12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 289 की मौत, 14,152 नये मामले

Breaking News update: फरार कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत लाने की कोशिशें तेज हो गयी हैं. मध्य प्रदेश के 3000 से अधिक डॉक्टरों ने सुविधाओं की मांग को लेकर इस्तीफा दे दिया है. अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है. आज आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक होगी. उन्होंने कोरोना वैक्सीन देने का भरोसा दिया है. देश में पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गये हैं. देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे prabhatkhabar.com के साथ...

लाइव अपडेट

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 289 की मौत, 14,152 नये मामले

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 289 लोगों की मौत हुई है, जबकि 14,152 नये मामले सामने आये हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 20 हजार से अधिक लोगों ने इस बीमारी से रिकवरी की है.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण का दर एक प्रतिशत से भी नीचे

दिल्ली में कोरोना संक्रमण का दर एक प्रतिशत से भी नीचे 0.68 प्रतिशत हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 523 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 50 लोगों की मौत हुई है.

सीबीएसई समिति 10 दिनों के भीतर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के मूल्यांकन मानदंड पर रिपोर्ट सौंपेगी

सीबीएसई समिति 10 दिनों के भीतर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के मूल्यांकन मानदंड पर रिपोर्ट सौंपेगी

कर्नाटक में बारिश,मौसम विभाग ने कहा दो दिन होगी बारिश

कर्नाटक में बारिश,मौसम विभाग ने कहा दो दिन होगी बारिश

अब यूके में 12-15 साल के बच्चों को भी लगेगा वैक्सीन, मिली मंजूरी

अब यूके में 12-15 साल के बच्चों को भी लगेगा वैक्सीन, मिली मंजूरी

प्राइवेट अस्पतालों में ब्लैक फंगस के इलाज के लिए महाराष्ट्र सरकार ने तय किया रेट

प्राइवेट अस्पतालों में ब्लैक फंगस के इलाज के लिए महाराष्ट्र सरकार ने तय किया रेट

तेलंगाना के पूर्व मंत्री ने टीआरएस पार्टी से दिया इस्तीफा

तेलंगाना के पूर्व मंत्री इटेला राजेंदर ने अपने कुछ समर्थकों के साथ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) से इस्तीफा दे दिया है. विधायकी से भी वे जल्द ही अपना इस्तीफा विस अध्यक्ष को सौपेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर लगे आरोपों की सीबीआई जांच हो. उन्होंने कहा कि मैं भाजपा में शामिल होउंगा की नहीं इसपर अभी फैसला नहीं किया है.

वैक्सीन को लेकर प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी पर बोला हमला

वैक्सीन को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को दूसरों को उपदेश देने के बजाय पहले अपने (कांग्रेस) राज्य की देखना चाहिए. पंजाब सरकार को कोवैक्सिन की 1.40 लाख से अधिक खुराक 400 रुपये में उपलब्ध करायी गयी है और उन्होंने इसे 20 निजी अस्पतालों को 1000 रुपये में बेच दी है.

ओडिशा सरकार ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द की

ओडिशा सरकार ने कोरोनावायरस महामारी के कारण 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि छात्रों का जीवन किसी भी परीक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण है.

आरबीआई ने नहीं घटाये ब्याज दर, रेपो रेट 4 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट 4 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा गया है. गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति (एमसीसी) ने यथास्थिति बनाये रखने के लिए मतदान किया. यानी रेपो दर 4 फीसदी पर अपरिवर्तित बनी हुई है.

जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के वाहन पर आतंकियों का हमला, कोई हताहत नहीं

जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के वाहन पर हमला किया है. हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

मुंबई के आशियाना टावर में लगी आग

मुंबई: ओशिवारा के आशियाना टॉवर में आज सुबह लेवल-2 की आग लगी है. जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है

आसाराम की जमानत पर सुनवाई आज

रेप के आरोप में सजा काट रहे आसाराम ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सुप्रीम कोर्ट में आज जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी है.

आरबीआई मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक आज

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक आज होने वाली है. अधिकतर विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें