लाइव अपडेट
कारगिल लद्दाख में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 5.2
कारगिल, लद्दाख में आज रात 9:35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.2 थी.
An earthquake of magnitude 5.2 occurred today at 21:35 pm in Kargil, Ladakh: National Centre for Seismology pic.twitter.com/XmAoqpqXyP
— ANI (@ANI) February 19, 2024
खरगे ने योगी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- UPA की सरकार में लाई गई योजनाएं बंद क्यों
अमेठी: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, कांग्रेस सरकार में हजारो करोड़ों की योजनाएं यहां(अमेठी) पर आईं. लेकिन ज्यादातर योजनाएं अटकी रहीं. मैं पूछता हूं कि जो योजनाएं UPA की सरकार में लाई गई थीं वो आज क्यों बंद हैं? क्योंकि वे(भाजपा) उत्तर प्रदेश के रायबरेली और अमेठी में काम नहीं करना चाहते हैं. वे दुश्मनी निकालने की साजिश कर रहे हैं.
असली NCP मामले में शरद पवार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अजित पवार गुट से मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने ‘असली’ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर निर्वाचन आयोग के आदेश के खिलाफ शरद पवार की याचिका पर अजित पवार गुट से जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, शरद पवार के समूह को पार्टी का नाम ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार’ देने का निर्वाचन आयोग का फैसला अगले आदेश तक जारी रहेगा.
Supreme Court issues notice on a plea filed by veteran leader Sharad Pawar of NCP against the order of Election Commission of India (ECI) officially recognising Ajit Pawar faction as the ‘real’ Nationalist Congress Party (NCP).
— ANI (@ANI) February 19, 2024
Supreme Court says February 7 order of ECI granting… pic.twitter.com/vwSCg6f1LF
संदेशखाली मामले में SIT जांच की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली गांव में रहने वाली महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न के संबंध में जांच और उसके बाद की सुनवाई को पश्चिम बंगाल से बाहर स्थानांतरित करने और केंद्रीय जांच ब्यूरो या विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने की मांग वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया. याचिकाकर्ता वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ले ली और अपनी प्रार्थना के साथ कलकत्ता एचसी से संपर्क करने की स्वतंत्रता मांगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया है.
Supreme Court refuses to entertain plea seeking transfer of investigation and subsequent trial outside West Bengal and probe by the Central Bureau of Investigation or a Special Investigation Team (SIT) in connection with alleged sexual assault of women living in village…
— ANI (@ANI) February 19, 2024
चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले SC ने कहा, रिटर्निंग ऑफिसर पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए
चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की. कोर्ट ने कहा, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए क्योंकि वह चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रहे थे.
Chandigarh Mayor poll | Supreme Court remarks that Anil Masih, returning officer in Chandigarh Mayor election, has to be prosecuted as he was interfering with the election process.
— ANI (@ANI) February 19, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी कल यानी मंगलवार को शिक्षा और कौशल बुनियादी ढांचे को और बेहतर करने के लिए करीब 13,375 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पित और आधारशिला रखेंगे. जो परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी उनमें आईआईटी भिलाई, आईआईटी तिरूपति, आईआईटी जम्मू, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम का स्थायी परिसर शामिल हैं.
PM Narendra Modi will give a major boost to the education sector tomorrow. In a significant step towards upgrading and developing education and skilling infrastructure across the country, Prime Minister Narendra Modi will inaugurate, dedicate to nation and lay the foundation… pic.twitter.com/cBr4IjmBgv
— ANI (@ANI) February 19, 2024
दो बजे होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
चंडीगढ़ मेयर आज यानी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. कोर्ट में आज दो बजे इस मामले में सुनवाई होगी. वहीं सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले ही चंडीगढ़ के मेयर मनोज सोनकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें, आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. जिसपर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है.
कल्कि मंदिर उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निलंबित काग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम को लेकर कहा कि मैं प्रमोद कृष्णम को एक राजनैतिक व्यक्ति के रूप में दूर से जानता था लेकिन जब कुछ दिन पहले उनसे मुलाकात हुई तो पता चला कि वे ऐसे धार्मिक-अध्यात्मिक कार्यों में कितनी मेहनत से लगे रहते हैं. कल्कि मंदिर के लिए इन्हें पहले की सरकारों के समय लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी, कोर्ट के चक्कर भी लगाने पड़े. आज हमारी सरकार में वे निश्चिंत होकर इस काम को शुरु कर पाए हैं.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...मैं प्रमोद कृष्णम को एक राजनैतिक व्यक्ति के रूप में दूर से जानता था लेकिन जब कुछ दिन पहले उनसे मुलाकात हुई तो पता चला कि वे ऐसे धार्मिक-अध्यात्मिक कार्यों में कितनी मेहनत से लगे रहते हैं। कल्कि मंदिर के लिए इन्हें पहले की सरकारों के… pic.twitter.com/h1caTnwJEy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2024
कल्कि मंदिर उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निलंबित काग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम को लेकर कहा कि मैं प्रमोद कृष्णम को एक राजनैतिक व्यक्ति के रूप में दूर से जानता था लेकिन जब कुछ दिन पहले उनसे मुलाकात हुई तो पता चला कि वे ऐसे धार्मिक-अध्यात्मिक कार्यों में कितनी मेहनत से लगे रहते हैं. कल्कि मंदिर के लिए इन्हें पहले की सरकारों के समय लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी, कोर्ट के चक्कर भी लगाने पड़े. आज हमारी सरकार में वे निश्चिंत होकर इस काम को शुरु कर पाए हैं.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...मैं प्रमोद कृष्णम को एक राजनैतिक व्यक्ति के रूप में दूर से जानता था लेकिन जब कुछ दिन पहले उनसे मुलाकात हुई तो पता चला कि वे ऐसे धार्मिक-अध्यात्मिक कार्यों में कितनी मेहनत से लगे रहते हैं। कल्कि मंदिर के लिए इन्हें पहले की सरकारों के… pic.twitter.com/h1caTnwJEy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2024
ईडी का समन अवैध- AAP
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. आम आदमी पार्टी ने एजेंसी के समन को अवैध करार देते हुए कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को बार-बार समन भेजने के बजाय प्रवर्तन निदेशालय को अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए.