Breaking News : यूक्रेन में घायल हुए भारतीय छात्र के इलाज का खर्च भारत सरकार उठायेगी

भारत में चुनावी और होलियाना माहौल है, लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध से विश्व अशांत है. झारखंड और गुजरात में वार्षिक बजट पेश हो गया है. महाराष्ट्र का बजट पेश होना बाकी है. सीबीआई ने नागपुर में रिश्वत लेने के आरोप में एक सीजीएसटी अधिकारी को गिरफ्तार किया है. ताजा अपडेट के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2022 10:38 PM

मुख्य बातें

भारत में चुनावी और होलियाना माहौल है, लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध से विश्व अशांत है. झारखंड और गुजरात में वार्षिक बजट पेश हो गया है. महाराष्ट्र का बजट पेश होना बाकी है. सीबीआई ने नागपुर में रिश्वत लेने के आरोप में एक सीजीएसटी अधिकारी को गिरफ्तार किया है. ताजा अपडेट के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

लाइव अपडेट

भारतीय छात्र के इलाज का खर्च भारत सरकार उठायेगी

यूक्रेन में घायल हुए भारतीय छात्र के इलाज का खर्च भारत सरकार उठायेगी. यह जानकारी आज विदेश मंत्रालय की ओर से दी गयी.

मशहूर क्रिकेटर शेन वार्न का निधन

आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वार्न का आज थाईलैंड में हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे 52 साल के थे. उन्होंने विश्व क्रिकेट में मुरलीधरन के बाद सर्वाधिक विकेट लिया है.

भारतीय थल सेना के पूर्व अध्यक्ष जनरल रॉड्रिग्स का निधन

भारतीय थल सेना के पूर्व अध्यक्ष जनरल रॉड्रिग्स का निधन हो गया है, वे 88 वर्ष के थे. थल सेनाध्यक्ष जनरल एम एम नरवणे ने उनके निधन पर शोक जताया है.

पाकिस्तान के एक मस्जिद में हुआ बम विस्फोट, 30 मरे

पाकिस्तान के पेशावर शहर में स्थित एक मस्जिद में जोर बम धमाका हुआ, जिससे यहां 30 लोगों की मौत हो गयी है. विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है.

अनिल देशमुख का बयान दर्ज कराने ऑर्थर रोड जेल पहुंचे सीबीआई अधिकारी

महाराष्ट्र: सीबीआई अधिकारी 100 करोड़ रुपये की कथित रंगदारी के मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख का बयान दर्ज करने आर्थर रोड जेल पहुंचे.

भारत में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 6,396 नए मामले दर्ज, 201 की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 6,396 नए मामले आए. इस दौरान 13,450 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. हालांकि, कोरोना से देश में करीब 201 लोगों की मौत भी हो गई है. मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार की शाम तक देश में कोरोना रोधी टीके की करीब 1,78,29,13,060 खुराक लगाई जा चुकी है.

राजस्थान में सूडानी महिला के शरीर में छिपाकर रखी गई 862 ग्राम हेरोइन बरामद

राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) अधिकारियों द्वारा जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पिछले महीने 19 फरवरी को शारजहां से एयर अरेबिया के विमान से आई सूडान की महिला नागरिक के शरीर से 88 कैप्सूल में रखी गई 862 ग्राम हेरोइन मिली. जब्त हेरोइन की कीमत छह करोड़ रुपये आंकी गई है. महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. निदेशालय के सूत्रों के अनुसार, राजस्थान में इस तरह की यह पहली बड़ी कार्रवाई है जिसमें महिला के शरीर में कैप्सूल के जरिये छिपाई गई इतनी बड़ी मात्रा में हेरोईन पकड़ी गई है.

यूक्रेन से 185 भारतीय नागरिकों को बुखारेस्ट से लेकर मुंबई पहुंचा विशेष विमान

युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे 185 यात्रियों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से लेकर एक विशेष विमान गुरुवार की देर रात मुंबई पहुंचा. केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से आए लोगों का हवाई अड्डे पर स्वागत किया. विमान गुरुवार की देर रात दो बजे हवाई अड्डे पर पहुंचा था. अधिकारी ने बताया कि मुंबई पहुंचा यह चौथा निकासी विमान था. बुडापेस्ट से एक और विमान के शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे यहां पहुंची है. दानवे ने यात्रियों से बात करते हुए कहा कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को वापस लाने तक निकासी अभियान जारी रहेगा.

गुजरात सरकार ने वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी को निलंबित किया

गुजरात सरकार ने भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के वरिष्ठ अधिकारी केएस रंधावा को निलंबित कर दिया. उन पर गुजरात एग्रो इंस्डस्ट्रीज कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक पद पर रहने के दौरान सब्सिडी के वितरण में अनियमितताओं और एक योजना के क्रियान्वयन में अक्षमता के आरोप हैं. गुजरात के वन एवं पर्यावरण विभाग के उप सचिव प्रकाश मजूमदार ने रंधावा के निलंबन पत्र पर हस्ताक्षर किए और उसे जारी किया. आदेश के अनुसार, रंधावा को अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियमों के अनुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.

सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में सीजीएसटी के संयुक्त आयुक्त को पकड़ा

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नागपुर में केंद्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के एक संयुक्त आयुक्त और एक चार्टर्ड एकाउंटेंट को कथित रूप से चार लाख रुपये की रिश्वत के लेनदेन के मामले में बृहस्पतिवार को पकड़ा. सीबीआई ने संयुक्त आयुक्त मुकुल पाटिल और सीए हेमंत राजनडेकर को उस समय हिरासत में लिया, जब वे कथित रूप से एक कारोबारी की कंपनी के कर संबंधी मामले का समाधान करने के लिए उससे रिश्वत ले रहे थे. कारोबारी ने सीबीआई से शिकायत की थी और एजेंसी ने जाल बिछाकर आरोपियों को रिश्वत मांगते और लेते हुए पकड़ लिया.

नागरिकों को निकालने के लिए सुरक्षित गलियारा बनाने पर यूक्रेन-रूस राजी

रूस के साथ वार्ता कर रहे यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने कहा कि दोनों पक्ष नागरिकों को निकालने तथा मानवीय मदद देने के लिए सुरक्षित गलियारे बनाने के अस्थायी समझौते पर पहुंच गए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के सलाहकार मिखाइलो पोदोलियाक ने कहा कि रूस और यूक्रेन एक प्रारंभिक समझौते पर पहुंच गए हैं कि उन इलाकों में संघर्ष विराम लागू किया जाएगा जहां सुरक्षित गलियारे बनाए गए हैं. उन्होंने पोलैंड की सीमा के समीप बेलारूस में बृहस्पतिवार को हुई वार्ता में भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version