लाइव अपडेट
मुकेश अंबानी ने गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर में की पूजा-अर्चना
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और MD मुकेश अंबानी ने गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की. मुकेश अंबानी ने कहा, भगवान द्वारकाधीश के आशीर्वाद से अनंत और राधिका की शादी का जश्न मनाया गया. मैं जामनगर के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. जामनगर अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर है. नीता ( अंबानी) और मैं लोगों के बहुत आभारी हैं और अपना आभार व्यक्त करते हैं.
#WATCH | Gujarat: Reliance Industries Chairman and MD Mukesh Ambani says, "With the blessing of lord Dwarkadhish, wedding celebrations of Anant and Radhika took place. I would like to thank the people of Jamnagar for extending their support. Jamnagar is now on the international… pic.twitter.com/KsfscA7QJv
— ANI (@ANI) March 5, 2024
भारतीय पैरालंपिक समिति का निलंबन तत्काल प्रभाव से रद्द
सरकार ने भारतीय पैरालंपिक समिति का निलंबन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. इसकी जानकारी युवा मामले और खेल मंत्रालय ने दी.
Suspension of the Paralympic Committee of India revoked with immediate effect: Ministry of Youth Affairs and Sports pic.twitter.com/gMHIo4CEIv
— ANI (@ANI) March 5, 2024
तेलंगाना में बीआरएस और बीएसपी ने एक साथ काम करने का किया ऐलान
बीआरएस और बीएसपी ने तेलंगाना में एक साथ काम करने का फैसला किया. बीआरएस प्रमुख केसीआर और बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष आरएस प्रवीण कुमार ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया.
BRS and BSP decide to work together in Telangana: BRS chief KCR and BSP state president RS Praveen Kumar address a joint press meet pic.twitter.com/X2zsYT1nJj
— ANI (@ANI) March 5, 2024
संदेशखाली मामले की सीबीआई जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची ममता सरकार
पश्चिम बंगाल सरकार ने संदेशखाली मामले में सीबीआई जांच के निर्देश देने वाले कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष याचिका का उल्लेख किया. SC ने वकील से शीर्ष अदालत के रजिस्ट्रार जनरल के समक्ष इसका उल्लेख करने को कहा.
West Bengal Govt moves SC against Calcutta High Court order directing CBI probe in Sandeshkhali matter. Senior Advocate Abhishek Manu Singhvi mentions the plea before the Supreme Court. SC asks the advocate to mention it before the registrar general of the top court. pic.twitter.com/VepmOdd0pd
— ANI (@ANI) March 5, 2024
गुरुग्राम माउथ फ्रेशनर मामले में रेस्तरां मैनेजर गिरफ्तार
गुरुग्राम के रेस्तरां में माउथ फ्रेशनर खाने के बाद पांच लोगों के बीमार होने के मामले में पुलिस ने मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. रेस्टोरेंट मैनेजर गगनदीप को गुरुग्राम पुलिस जिला अदालत ले गई. 2 मार्च को एक रेस्तरां से माउथ फ्रेशनर लेने के बाद पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
#WATCH | Haryana | Restaurant Manager Gagandeep being taken to the district court by Gurugram Police. He was arrested by the police after five people were hospitalised on March 2 after consuming mouth freshener from a restaurant. https://t.co/hYwMJ5Yfso pic.twitter.com/UHdrICpYW5
— ANI (@ANI) March 5, 2024
चुनाव में डर या भय के लिए कोई जगह नहीं, पश्चिम बंगाल में बोले मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार
कोलकाता में बोले मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव में डर या भय के लिए कोई जगह नहीं है. पश्चिम बंगाल का प्रशासन सभी राजनीतिक दलों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करेगा.
अर्जुन मोढवाडिया बीजेपी में शामिल
गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. आपको बता दें कि मोढवाडिया ने जनवरी में अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का “बहिष्कार” करने के पार्टी के निर्णय पर आक्रोश प्रकट करते हुए इस्तीफा दे दिया था.
पीएम मोदी ने तेलंगाना में 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की. लोकसभा चुनाव के पहले उनका यह दौरा अहम है क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है.
पीएम मोदी ने हैदराबाद में श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की जिसका वीडियो सामने आया है.
watch | Telangana: Prime Minister Narendra Modi visits and offers prayers at Ujjaini Mahankali temple in Secunderabad. pic.twitter.com/zijxd4LYAX
— ANI (@ANI) March 5, 2024
पीएम मोदी ने हैदराबाद में श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की जिसका वीडियो सामने आया है.
watch | Telangana: Prime Minister Narendra Modi visits and offers prayers at Ujjaini Mahankali temple in Secunderabad. pic.twitter.com/zijxd4LYAX
— ANI (@ANI) March 5, 2024
राहुल गांधी ने आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा सारंगपुर से की शुरू
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी यात्रा के साथ मध्य प्रदेश में हैं. यहां उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा सारंगपुर से शुरू की.
Congratulations to @CMShehbaz on being sworn in as the Prime Minister of Pakistan.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 5, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से यह संदेश भेजा.
बेंगलुरु केस में NIA ने सात राज्यों में छापेमारी की
बेंगलुरु जेल कट्टरपंथ मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी सात राज्यों में तलाशी ले रही है।
बेंगलुरु केस में NIA ने सात राज्यों में छापेमारी की
बेंगलुरु जेल कट्टरपंथ मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी सात राज्यों में तलाशी ले रही है।
चीन अपने रक्षा बजट में 7.2 प्रतिशत की वृद्धि करेगा
अमेरिका और पड़ोसी देशों से तनाव के बीच वैश्विक प्रभुत्व हासिल करने के मकसद से चीन अपने रक्षा बजट में 7.2 प्रतिशत की वृद्धि करेगा.
राहुल गांधी आज उज्जैन में रोड शो करेंगे
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जारी है. वे आज उज्जैन में रोड शो करेंगे.
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज होने वाली है. लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम तय किये जा सकते हैं.