लाइव अपडेट
सेना भर्ती घोटाला मामले में पांच लेफ्टिनेंट कर्नल समेत कई के खिलाफ केस दर्ज
सेना भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने पांच लेफ्टिनेंट कर्नल के अलावा कई अन्य अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया. एक अधिकारी ने बताया, सीबीआई ने सेना भर्ती घोटाला मामले के संबंध में तलाशी अभियान चलाया.
सोनार असम क्यों नहीं - अभिषेक बनर्जी ने पूछा सवाल
भाजपा नेता और गृह मंत्री अमित शाह की रैली के बाद पश्चिमी मेदिनीपुर में अभिषेक बनर्जी ने पलटवार किया है. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि गृहमंत्री और बीजेपी के नेता सोनार बांग्ला बनाने की बात कह रहे हैं, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि सोनार गुजरात और सोनार असम बीजेपी क्यों नहीं बना पाई.
सचिन वाजे निलंबित
मुंबई के पुलिस अधिकारी सचिन वाजे निलंबित कर दिया गया है. आपको बता दें कि एंटीलिया केस में NIA ने उन्हें गिरफ्तार किया है.
बिहार में आग लगने की घटना में चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत
बिहार के किशनगंज शहर के वार्ड नंबर सात अंतर्गत सलाम कॉलोनी में सोमवार की सुबह अचानक आग लगने से चार बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. किशनगंज अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि मृतकों में नूर आलम (44) उनकी आठ और छह साल की बेटी तौफा एवं बबली तथा चार और दो साल का बेटा रहमत एवं शाहिद शामिल हैं. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है. मौके पर पहुंचकर अग्निशामक टीम द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.
अमित शाह झाड़ग्राम नहीं पहुंच सके, हेलिकॉप्टर में आई खराबी
अमित शाह झाड़ग्राम की रैली को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि दनके हेलिकॉप्टर में खराबी आने की वजह से ऐसा निर्णय लिया गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र को नोटिस जारी किया
सुप्रीम कोर्ट ने उन सीटों पर चुनाव के नतीजे रद्द करने और नए सिरे से चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग को निर्देश देने की मांग कर रही अपील पर केन्द्र को नोटिस जारी किया, जहां ‘नोटा' के विकल्प को जहां अधिकतम मत मिले हों.
मायावती ने कहा
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि जब देश के किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों से सहमत नहीं हैं तो केंद्र सरकार को कानूनों को वापस लेना चाहिए. जिन किसानों की इस आंदोलन में मृत्यु हुई है उनके परिवारों को केंद्र और राज्य सरकारों को उचित आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं, हमारी पार्टी केरल, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में चुनाव अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है। हमारी पार्टी इन चार राज्यों में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.
म्यांमा : यांगून शहर के कई हिस्सों में मार्शल कानून लागू
म्यांमा में सत्तारूढ़ जुंटा (सैन्य शासन) ने देश के सबसे बड़े शहर यांगून के कई हिस्सों में मार्शल कानून लागू करने की घोषणा की है. असैन्य सरकार का तख्ता पलट करने के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों को काबू करने के लिए की जा रही सख्त कार्रवाई में मारे गए लोगों की बढ़ती संख्या के बीच सैन्य शासन ने यह कदम उठाया है.
कन्हैया कुमार और अन्य आरोपी पटियाला हाउस कोर्ट में पेश
जेएनयू राजद्रोह मामले में कन्हैया कुमार और अन्य आरोपी पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए सुनवाई की अंतिम तारीख पर दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में नामजद सभी आरोपियों को समन जारी किया था.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,291 नए मामले,118 मौत
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,291 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,13,85,339 हुई. 118 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,725 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,19,262 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,07,352 है.
नागपुर में आज से एक हफ़्ते के लिए लॉकडाउन
महाराष्ट्र: नागपुर में आज से एक हफ़्ते के लिए लॉकडाउन लागू होने के बाद भी आज सुबह लोग मॉर्निंग वॉक करते दिखे.
दिल्ली, केरल और कर्नाटक में NIA का छापा, 5 लोग गिरफ्तार
दिल्ली, केरल और कर्नाटक में NIA ने छापामारा है. एजेंसी ने 5 को गिरफ्तार भी किया है.
शिकागो में एक पार्टी में गोलीबारी में दो लोगों की मौत
अमेरिका के शिकागो में एक पार्टी में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है और 13 अन्य लोग घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने संदेह जताया कि गिरोहों के बीच रंजिश के कारण यह गोलीबारी हुई। पुलिस विभाग के प्रवक्ता जोस जारा ने बताया कि कर्मी स्थानीय समयानुसार सुबह करीब चार बजकर 40 मिनट पर ‘टोनिंग कम्पनी' पहुंचे, जहां गोलीबारी हुई थी. हताहत लोगों की उम्र 20 से 44 के बीच है. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
भगवान बिरसा मुंडा सिद्धू-कान्हू सम्मान यात्रा
पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मी तेज हैं. आज अमित शाह झारग्राम में भगवान बिरसा मुंडा सिद्धू-कान्हू सम्मान यात्रा लॉन्च करेंगे.
NCP कोटे से मंत्रियों की बैठक
शरद पवार ने शाम 4 बजे महाराष्ट्र सरकार में NCP कोटे से मंत्रियों की बैठक बुलाई है.
राजनाथ सिंह का संबोधन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज 11 बजे उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति को संबोधित करेंगे.
गाजीपुर बॉर्डर का एक हिस्सा खोल दिया गया
किसान आंदोलन के बीच लंबे समय बाद गाजीपुर बॉर्डर का एक हिस्सा खोल दिया गया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
झारखंड में फिर उग्र भीड़ ने कर डाली 26 साल के युवक की हत्या
मोटरसाइकिल का पहिया व बैट्री चोरी के आरोप में उग्र भीड़ ने शनिवार रात करीब एक बजे युवक मोबारक (26 वर्ष) को बिजली के खंभे में बांधकर पीट-पीटकर मार डाला. यह घटना झारखंड की राजधानी रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र के सिरका गांव की है. मृतक मोबारक खान (पिता स्व मजबूल खान) सिरका के बगल के गांव महेशपुर का रहनेवाला था. रात करीब ढाई बजे आजसू नेता रोशन मुंडा ने अनगड़ा थाना को घटना की सूचना दी.
बंगाल चुनाव: अब्बास सिद्दीकी की पार्टी आईएसएफ ने 20 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की
पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा और कांग्रेस के गठबंधन सहयोगी अब्बास सिद्दीकी के नेतृत्व वाले इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) ने राज्य विधानसभा चुनाव में 20 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की रविवार की घोषणा की. पार्टी के एक बयान में कहा गया कि आईएसएफ के अध्यक्ष सिमुल सोरेन हुगली जिले के हरिपाल से चुनाव लड़ेंगे, जबकि मोहम्मद इकबाल और नूरुज्जमान क्रमशः एंटली और मेटियाब्रुज से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. आईएसएफ ने अभी तक केनिंग पूर्ब, जंगीपारा, भांगर, मध्यमग्राम, हरोआ और मयूरेश्वर सीट से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है. पार्टी ने कहा कि उसने 26 सीटों में से 20 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.
तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान कमल हासन की कार पर युवक ने किया हमला
मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) के प्रमुख कमल हासन की कार पर रविवार को एक युवक ने कथित तौर पर हमला कर दिया. हासन चुनाव प्रचार के बाद यहां एक होटल जा रहे थे, तभी यह घटना हुई. पार्टी के एक नेता ने बताया कि घटना में हासन को चोट नहीं लगी, हालांकि उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.
रालोसपा का जदयू में विलय, नीतीश ने कुश्वाहा को पार्टी के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाने की घोषणा की
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा के जदयू में विलय के बाद रविवार को कुशवाहा को तत्काल प्रभाव से पार्टी के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाने की घोषणा की. पटना स्थित जदयू के प्रदेश मुख्यालय में रविवार को आयोजित एक समारोह के दौरान जदयू में रालोसपा के विलय पर खुशी जाहिर करते हुए नीतीश ने उक्त घोषणा की. इससे पहले अपनी पुरानी पार्टी जदयू मुख्यालय पहुंचे कुशवाहा का नीतीश ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया.
Posted By : Amitabh Kumar