Loading election data...

Breaking News : बिशप निर्मल मिंज का निधन

Breaking News Live : बंगाल में ममता बनर्जी आज सीएम पद की शपथ लेंगी. शपथ ग्रहण सहारोह में दिलीप घोष और सौरभ गांगुली भी होसकते हैं शामिल. पूरे देश में कोरोना ने संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटों पर महाराष्ट्र में आये 51 हजार नये मामले तो बंगाल में कोरोना से हो गई 107 मरीजों की मौत. दिल्ली यूपी समेत कई राज्यों में भयावह है हालात. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा है कि हम भारत की पूरी मदद कर रहे हैं. देश दुनिया की तमाम जानकारी के लिए जुड़े रहे prabhatkhabar.con के साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2024 1:32 PM

मुख्य बातें

Breaking News Live : बंगाल में ममता बनर्जी आज सीएम पद की शपथ लेंगी. शपथ ग्रहण सहारोह में दिलीप घोष और सौरभ गांगुली भी होसकते हैं शामिल. पूरे देश में कोरोना ने संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटों पर महाराष्ट्र में आये 51 हजार नये मामले तो बंगाल में कोरोना से हो गई 107 मरीजों की मौत. दिल्ली यूपी समेत कई राज्यों में भयावह है हालात. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा है कि हम भारत की पूरी मदद कर रहे हैं. देश दुनिया की तमाम जानकारी के लिए जुड़े रहे prabhatkhabar.con के साथ…

लाइव अपडेट

बिशप निर्मल मिंज का निधन

बिशप निर्मल मिंज का निधन. वे झारखंड के प्रसिद्ध शिक्षाविद थे.

मराठा आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उद्धव ठाकरे निराश

मराठा आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उद्धव ठाकरे निराश

यूपी पंचायत चुनाव में सपा गठबंधन को 828 सीटें

यूपी पंचायत चुनाव में सपा गठबंधन को 828 सीटें

424 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी बढ़त

424 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी बढ़त

ममता ने दिखाए तल्ख तेवर 

तीसरी बार शपथ लेने के बाद सीएम ममता बनर्जी के तेवर काफी तल्ख नजर आए. सत्ता संभालते ही उन्होंने डीजीपी और एडीजी को बदल दिया. इसके साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है.(टीवी न्यूज)

यूपी में फिर बढ़ा कोरोना लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए यूपी में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है. अब यूपी में 10 मई को सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा.

सीएम योगी ने किया कोविड अस्पताल का उद्घाटन 

लखनऊ में डीआरडीओ की ओर से बनाए गये 250 बेड के अस्पताल का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. बता दें इस अस्पताल में 150 आईसीयू बेड हैं. इसके अलावा सौ बेड में ऑक्सीजन की सुविधा होगी.

पीड़ितों के परिजनों से मिले जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने उत्तर 24 परगना में हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की. और उन्हें सत्वांना दिया.

राहुल ने साधा केन्द्र सरकार पर निशाना 

कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार, और देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि- ना वैक्सीन, ना रोजगार, जनता झेले कोरोना की मार. उन्होंने मोदी सरकार को पूरी तरह फेल करार दिया है.

पीएम मोदी ने ममता को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल की तीसरी बार सीएम बनने की बधाई दी है. इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने भी दीदी को सीएम बनने की बधाई दी है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि शासन संविधान और कानून के नियम के अनुसार चलेगा.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने ममता को दी बधाई

ममता तीसरी बार बनीं बंगाल की सीएम 

विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद ममता बनर्जी लगतार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बन गई है. उन्होंने तीसरी बार पद और गोपनीयता की शपथ ली. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उन्हें शपथ दिलाई. इस दौरान बंगाल में जारी हिंसा पर राज्यपाल ने उन्हें राजधर्म भी याद दिलाया.

देश में कोरोना के आंकड़े

पूरे देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,82,315 नए मामले सामने आये हैं. जबकि, इस बीमारी से करीब 3,780 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लग गई है. आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा किया गया. आज दिल्ली पेट्रोल जहां 19 पैसे प्रति लीटर और डीजल 21 पैसे महंगा हो गया है. दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 90.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.12 रुपये प्रति लीटर है.

नैतिकता के आधार पर ममता बनर्जी को सीएम नहीं बनना चाहिए

70 फीसदी वयस्क अमेरिकियों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि, 4 जुलाई तक 70 फीसदी वयस्क अमेरिकियों को कम से कम वैक्सीन का एक डोज देने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा.

हार के बाद भी ममता बन रही हैं सीएम

ममता बनर्जी आज सीएम पद की शपथ ले रही हैं. लेकिन बता दें, वो खुद नहीं जीत पाई हैं. बीजेपी के शुभेंदु अधिकार ने उन्हे नंदीग्राम से हरा दिया है. ऐसे में ममता बनर्जी को अगले 6 महीने में विधायक का चुनाव जीतना होगा.

ममता की ताजपोशी आज

कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार और बंगाल में जारी हिंसा के बीच आज तीसरी बार ममता बनर्जी बंगाल की सीएम पद की शपथ लेने जा रही हैं. ममता का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के टाउन हॉल में होगा. अन्य विधायकों का शपथ ग्रहण गुरुवार और शुक्रवार को होगा. शपथ ग्रहण सहारोह में बीजेपी नेता दिलीप घोष और सौरभ गांगुली को भी निमंत्रण दिया गया है.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version