लाइव अपडेट
छत्रसाल स्टेडियम मर्डर मामले में दिल्ली पुलिस ने ओलंपिक विजेता सुशील कुमार को पंजाब से किया गिरफ्तार
अभी हाल ही में दिल्ली के मॉडल टाउन स्थित छत्रसाल स्टेडियम में एक पहलवान की हत्या मामले में ओलंपिक विजेता पहलवान सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया में आ रही खबर के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने इस हत्याकांड में तथाकथित तौर पर शामिल सुशील कुमार और उनसे जुड़े दूसरे पहलवान अजय कुमार को पंजाब से गिरफ्तार किया है.
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा ब्लैक फंगस का केस, एलएनजेपी अस्पताल में इलाज करा रहे 21 मरीज
दिल्ली में कोरोना संकट के बीच ब्लैक फंगस के भी नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. यहां के एलएनजेपी अस्पताल में शुक्रवार तक ब्लैक फंगस से पीड़ित 13 मरीज भर्ती थे. शनिवार को यहां पर मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. एलएनजेपी अस्पताल के एमडी डॉ सुरेश कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हमारे यहां कल ब्लैक फंगस के 13 मरीज़ थे और आज 21 मरीज़ हो गए. दिल्ली के बाहर से ज़्यादा लोग आ रहे हैं. हमारे पास उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान से मामले आ रहे हैं.
आईएमए ने जारी किए आंकड़े
आईएमए ने कोरोना संक्रमण से मारे गये डॉक्टरों के आंकड़े जारी किये है. आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर में 420 डॉक्टरों की मौत हुई है.
एमपी में शुरू हो सकती है अनलॉक प्रक्रिया
1 जून से एमपी में शुरू हो सकता है अनलॉक प्रक्रिया, सीएम शिवराज ने दिए संकेत
Tweet
सीएम योगी पर कांग्रेस का कटाक्ष
यूपी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तीखा कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा है कि, उत्तर प्रदेश में लोग कोरोना महामारी से मर रहे हैं. लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ फोटो खिंचावाने में व्यस्त हैं.
Tweet
भारत में ब्लैक फंगस के 72 सौ से ज्यादा मामले
भारत में ब्लैक फंगस के 72 सौ से ज्यादा मामले, 2 सौ से ज्यादा मरीजों की मौत(टीवी न्यूज)
यूपी में तेजी से बढ़ रहे हैं ब्लैक फंगस के मामले
यूपी में तेजी से बढ़ रहे हैं ब्लैक फंगस के मामले, लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में 96 मरीज भर्ती
नोएडा अथॉरिटी में 12 करोड़ के घोटाला
नोएडा अथॉरिटी में 12 करोड़ के घोटाला का मामला सामने आ रहा है, अथॉरिटी के ही दो अफसरों ने किया है घोटाला. इस मामले में दोनों अफसरों के साथ तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.('टीवी न्यूज)
किसानों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
संयुक्त किसान मोर्चा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र लिखकर फिर से किसानों से बात करने की मांग की है.
नेपाल में फिर से होंगे चुनाव
नेपाल में फिर से होंगे चुनाव. राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने रिप्रेजेटेटिव हाउस को भंग कर दिया है. उन्होंने मध्यावधि चुनाव के लिए नई तारीखों की भी घोषणा कर दी है. अब 12 और 19 नवंबर को नेपाल में मध्यावधि चुनाव होंगे. बता दें, राष्ट्रपति ने प्रधान मंत्री पद के लिए शेर बहादुर देउबा और केपी शर्मा ओली दोनों के दावों को खारिज कर दिया है.
Tweet
देश में तेजी से बढ़ रही ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों की संख्या
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच ब्लैक फंगस (म्यूकोरमायकोसिस) से पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इस बात को लेकर केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को रिपोर्ट भी भेजी जा रही है. बीते दिन शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने ब्लैक फंगस को लेकर जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए है.
कर्नाटक में लाॅकडाउन सात जून तक बढ़ाया गया
कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने लाॅकडाउन की अवधि सात जून तक बढ़ा दी है. गौरतलब है कि कर्नाटक में कोरोना के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि के बाद यहां 24 मई तक लाॅकडाउन लगाया था. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि विशेषज्ञों की राय के अनुसार हमने लाॅकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. कर्नाटक में 10 मई से ही सख्त पांबदी लागू है. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
मृतकों का आंकड़ा 86618 पहुंचा
महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार तो थमी है, लेकिन आंकड़े अभी भी डरा रहे हैं. बीते एक दिन में यहां कोरोनो के 29,644 नये मामले आये. वहीं कोरोना से 555 लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 86618 पहुंच गया है.
Posted by: Pritish Sahay