लाइव अपडेट
कोरोना संक्रमित उत्तराखंड के सीएम की तबियत बिगड़ी
कोरोना से संक्रमित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तबीयत अचानक खराब हो गई. उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Tweet
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर देश की पहली चालक रहित मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
Tweet
कोरोना के 20 हजार नये मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,021 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,02,07,871 हुई. 279 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,47,901 हुई. देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,77,301 है. 21,131 रिकवरी के बाद कुल रिकवरी की संख्या 97,82,669 हुई.
Tweet
पीएम मोदी आज 100वीं किसान रेल को दिखाएंगे हरी झंडी
पीएम नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र के सांगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार तक 100 वीं किसान रेल को हरी झंडी दिखाएंगे.
Tweet
सेनाध्यक्ष जनरल नरवने कोरिया दौरे पर
थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवने 28 से 30 दिसंबर 2020 तक कोरिया गणराज्य की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गये हैं. इस यात्रा के दौरान वह कोरिया गणराज्य के वरिष्ठ सैन्य और नागरिक नेतृत्व से मुलाकात करेंगे.
Tweet
राहुल गांधी विदेश रवाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश यात्रा के लिए रवाना हुए हैं. उनकी यह यात्रा ऐसे समय में हुई है, जब पार्टी आज अपनी 136वां स्थापना दिवस मना रहा है और कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है.
आज से चलेगी देश की पहली ड्राइवरलेस ट्रेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मोदी आज दिल्ली मेट्रो कीभारत की पहली ड्राइवर लेस मेट्रो का का उद्घाटन करेंगे. दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर चलने वाली देश की पहली चालक रहित ट्रेन जनकपुरी पश्चिम-से बोटेनिकल गार्डेन तक चलेगी. यह ट्रेन 37 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करेगी.