लाइव अपडेट
पीएम नरेंद्र मोदी कल सुबह गुरू पूर्णिमा के अवसर पर देंगे अपना संदेश
पीएम नरेंद्र मोदी कल सुबह आषाढ़ पूर्णिमा (गुरू पूर्णिमा) के अवसर पर अपना संदेश देंगे. इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी.
ईएमए ने 12-17 साल के बच्चों के लिए माॅडर्ना वैक्सीन को मंजूरी दी
यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी ने 12-17 साल के बच्चों के लिए माॅडर्ना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. 3,732 बच्चों पर किये गये अध्ययन के बाद यह मंजूरी दी गयी है.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 58 नये मामले
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 58 नये मामले सामने आये हैं. साथ ही एक की मौत हुई है और संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
रायगढ़ में मारे गये लोगों के लिए दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा
पीएम नरेंद्र मोदी ने रायगढ़ में हुए भूस्खलन में मारे गये लोगों के लिए दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है. घायलों को 50-50 लाख रुपये दिये जायेंगे.
महाराष्ट्र के महाड में बड़ा हादसा
महाराष्ट्र के महाड में बड़े हादसे की खबर आ रही है. यहां चट्टान खिसकने से 36 के मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि बीते दिन तीन जगहों पर चट्बटान खिसकने से हादसा हुआ. वहीं अनुमाल है कि हादसे में बढ़ सकती है मृतकों की संख्या.
सिद्धू ने संभाली पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान
नवजोत सिंह सिद्धू ने संभाली पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान. इस मौके पर पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने उन्हें बधाई दी है. इस मौके पर सिद्धू और कैप्टन एक ही मंच पर नजर आये.
जंतर मंतर पर किसान संसद का दूसरा दिन
कृषि कानूनों के खिलाफ जंतर मंतर पर किसान संसद का आज दूसरा दिन है. कृषि कानून रद्द करने पर अड़े हैं किसान.
सांसद शांतनु सेन मॉनसून सत्र के लिए राज्यसभा से सस्पेंड
सांसद शांतनु सेन मॉनसून सत्र के लिए राज्यसभा से सस्पेंड हो गये हैं. आईटी मंत्री से पेपर छीनकर फाड़ने के आरोप में उनपर कार्रवाई की गई. वहीं हंगामे के कारण पहले लोकसभा, फिर राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
लोकसभा में विपक्ष का हंगामा
लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित
राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह से मांगा इस्तीफा
पेगासस मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है. राहुल ने कहा है कि, पेगासस का राजनीतिक इस्तेमाल हुआ है.
राज कुंद्रा की बढ़ सकती है कस्टडी
राज कुंद्रा की बढ़ सकती है कस्टडी, क्राइम ब्रांच ने लगाया जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप.(आजतक न्यूज)
पेपर छीन कर फाड़ने का मामला गहराया
टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने कल आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथों से पेपर छीन कर फाड़ दिया था. अब उस घटना को लेकर आज सदन के नेता पीयूष गोयल, उपनेता मुख्तार अब्बास नकवी और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन सभापति एम.वेंकैया नायडू से मुलाकात करेंगे.
Tweet
भारत में एक दिन में कोरोना के 35,342 नए मामले
भारत में एक दिन में कोरोना के 35,342 नए मामले, बीते 24 घंटों में 483 मरीजों की हुई मौत
Tweet
जारी रहेगा आंदोलन
किसान आंदोलन को लेकर राकेश टिकैत ने कहा है कि जबतक सरकार हमारी बात नहीं मानेंगी तबतक हम बॉर्डर नहीं छोड़ेंगे.
Tweet
कल से गृह मंत्री अमित का शाह दो दिवसीय मेघालय दौरा
गृह मंत्री अमित शाह कल से दो दिवसीय मेघालय दौरा शुरू करेंगे. उनके साथ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और जी. किशन रेड्डी भी मौजूद रहेंगे.(एएनआई)
सोपोर एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर
सोपोर एनकाउंटर में सुरक्षा बलों और आतंकियों की मुठभेड़ में जवानों ने अब तक दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. आतंकियों के कई हथियारों को भी सुरक्षाबलों ने जब्त किया है. वहीं पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं, अखनूर इलाके से सुरक्षाबलों ने ड्रोन को भी मार गिराया है. ड्रोन से आईईडी बरामद हुआ है.
Tweet
कोरोना वायरस के बाद केरल में जीका वायरस का खतरा
कोरोना वायरस की चपेट में बुरी तरह आने के बाद अब केरल में जीका वायरस का प्रकोप दिख रहा है. केरल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि जीका वायरस के तीन और मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में जीका वायरस से संक्रमितों की संख्या 44 हो गयी है. केरल की स्वास्थय मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि संक्रमण के तीनों मामले तिरुवनंतपुरम से आये हैं.
28 जुलाई को पीएम मोदी से मिलेंगी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
पेगासस जासूसी मामले को लेकर ममता बनर्जी के तेवर तल्ख हैं. इसी कड़ी में वो पांच दिवसीय दौरे पर नयी दिल्ली आ रही हैं. अपने दौरे में वो पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगी. दोनों के बीच 28 जुलाई को मुलाकात होगी. बंगाल की मुख्यमंत्री राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिल सकती हैं.
दिल्ली के एलजी और केजरीवाल सरकार के बीच फिर तनातनी
दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ एलजी की बैठक पर सिसौदिया ने जो आरोप लगाये हैं उनमें जरा भी दम नहीं हैं. दिल्ली एलजी ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार दिल्ली के लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगे.
Posted by: Pritish Sahay