Breaking News: कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश शेट्टार 35 हजार वोटों से पीछे

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ-साथ यूपी उपचुनाव और निकाय चुनाव के नतीजे आज, मतगणना जारी. राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज, तैयारियां पूरी. ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग होगी, ASI साइंटिफिक सर्वे करेगा. द केरला स्टोरी पर सुप्रीम कोर्ट का बंगाल-तमिलनाडु को नोटिस, कोर्ट ने पूछा - आपको फिल्म से क्या दिक्कत है. आज AAP सांसद राघव चड्ढा और ऐक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की सगाई होगी. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से फिल्म कलाकार सलमान खान मुलाकात करेंगे.

By Abhishek Anand | May 14, 2023 6:50 AM
an image

मुख्य बातें

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ-साथ यूपी उपचुनाव और निकाय चुनाव के नतीजे आज, मतगणना जारी. राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज, तैयारियां पूरी. ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग होगी, ASI साइंटिफिक सर्वे करेगा. द केरला स्टोरी पर सुप्रीम कोर्ट का बंगाल-तमिलनाडु को नोटिस, कोर्ट ने पूछा – आपको फिल्म से क्या दिक्कत है. आज AAP सांसद राघव चड्ढा और ऐक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की सगाई होगी. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से फिल्म कलाकार सलमान खान मुलाकात करेंगे.

लाइव अपडेट

रुझानों को देख भावुक हुए डीके शिव कुमार, कहा - ये अखंड कर्नाटक की जीत 

कर्नाटक कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन पर डीके शिव कुमार भावुक हो गए, इस दौरान वो भावुक हो गए. उन्होंने जीत श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं और सोनिया गांधी को दिया है.

मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स में सोहियोंग विधानसभा सीट पर हुए चुनाव के लिए मतगणना जारी

राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के उम्मीदवार एच. डी. आर. लिंगदोह के निधन के कारण यह चुनाव हो रहा है. शेष सीट पर चुनाव 27 फरवरी को हुए थे, लेकिन इस सीट के लिए चुनाव स्थगित कर दिया गया था. इस चुनाव में जीत के साथ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) का लक्ष्य 60 सदस्यीय विधानसभा में अपनी सीटों की संख्या बढ़ाकर 29 करना है.

जालंधर लोकसभा उपचुनाव, रुझानों में AAP के सुशील रिंकू को बढ़त 

जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में प्राप्त रुझानों के अनुसार आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सुशील रिंकू बढ़त बनाए हुए हैं. इस सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा रुझानों के अनुसार, रिंकू अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी से 4,503 मतों से आगे हैं. कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के जनवरी में निधन के कारण यह सीट खाली हो गई थी. करमजीत कौर कांगेस के दिवंगत नेता की पत्नी हैं.

कर्नाटक चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी, रुझानों में कांग्रेस को बहुमत

कर्नाटक चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी, रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है..

 कर्नाटक चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी, शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त  

कर्नाटक चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी, शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त

कर्नाटक चुनाव के नतीजे आज, वोटों की गिनती शुरू

कर्नाटक विधानसभा के 224 सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है, दोपहर ताल तस्वीर साफ जोने की संभावना.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ-साथ यूपी उपचुनाव और निकाय चुनाव के नतीजे आज

10 मई को हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना आज होगी. वोटों की गिनती शुरू होने में अब कुछ ही वक्त बाकी है. मतगणना के लिए 36 केंद्र तैयार किए गए हैं. सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और दोपहर तक राज्य में बनने वाली अगली सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी. वहीं यूपी उपचुनाव और निकाय चुनाव के नतीजे भी आज ही आएंगे.

Exit mobile version