लाइव अपडेट
असम सरकार ने कहा-मिजोरम ना जायें
असम सरकार ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से कहा है कि वे मिजोरम ना जायें, क्योंकि उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है.
केरल में जीका वायरस के पांच नये मामले
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वाीणा जाॅर्ज ने बताया कि प्रदेश में आज जीका वायरस के पांच नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद प्रदेश में जीका वायरस के 61 मामले हो गये हैं.
पीएम मोदी ने कहा नयी शिक्षा नीति युवाओं के साथ
पीएम नरेंद्र मोदी ने नयी शिक्षा नीति के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कहा कि नयी शिक्षा नीति युवाओं के साथ है और उन्हें यह विश्वास दिलाती है कि देश अब पूरी तरह से उनके साथ है, उनके हौसलों के साथ है.
ममता बनर्जी ने नितिन गडकरी से की मुलाकात
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. वे सोमवार से दिल्ली दौरे पर हैं.
सीबीआई को दिया जा सकता है जांच का जिम्मा
धनबाद में जज की मौत का मामला गहरा गया है. झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में कहा है कि अगर जांच संतोषजनक नहीं हुई तो आगे की जांच का जिम्मा सीबीआई को दिया जाएगा.
2 बजे तक के लिए लोकसभा स्थगित
पेगासस मामले को लेकर लोकसभा में भारी हंगामा, 2 बजे तक के लिए स्थगित
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बागपत पहुंचे
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बागपत पहुंच गये हैं. जहां उन्होंने जिला अस्पताल का मुआयना किया.
Tweet
हंगामे के कारण राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित
हंगामे के कारण राज्यसभा 12 बजे और लोकसभा साढ़े 11 बजे तक के लिए स्थगित. इधर हंगामा करने वाले सांसदों को स्पीकर ने भी दी चेतावनी. कहा दोबारा एसा हुआ तो कार्रवाई होगी.
केरल में 31 जुलाई और 1 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन
केरल सरकार राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए 31 जुलाई और 1 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन लगाएगी.
Tweet
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,509 नए मामले
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,509 नए मामले सामने आये हैं. वहीं, 38,465 रिकवरी दर्ज़ की गई है. जबकि, सक्रिय मामलों का आंकड़ा 4,03,840 है. इसी के साथ रिकवरी रेट 97.38 फीसदी हो गया है. (एएनआई)
पुलस कर रही है जांच
झारखंड में धनबाद के एक ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश की ऑटो-रिक्शा की चपेट में आने से मौत हो गई. मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. DIG मयूर पटेल ने बताया, "घटना में पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है. अलग-अलग टीमें इसमें लगी हैं, सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है."(एएनआई)
संसद का और समय व्यर्थ मत करो- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने किया ट्वीट: संसद का और समय व्यर्थ मत करो, करने दो महंगाई, किसान और #Pegasus की बात
Tweet
पाक पीएम इमरान खान का विवादित बयान
पाक पीएम इमरान खान का विवादित बयान, कहा- तालिबान के लोग सामान्य नागरिक जैसे हैं, सैन्य संगठन के सदस्य नहीं.
नहीं थम रहा राजस्थान कांग्रेस का विवाद
राजस्थान कांग्रेस का विवाद कहीं से भी नहीं थम रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. इसी को लेकर आज कांग्रेस विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे अजय माकन.
5 राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज
उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं, केंद्रीय चुनाव आयोग ने भी आगामी चुनावों को लेकर अपनी तैयारियों पर मंथन शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बुधवार को केंद्रीय चुनाव आयोग में एक बैठक बुलाई गई. चुनाव आयोग ने आज गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें इन राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई.
यूपी के 28 लाख सरकारी कर्मचारियों का जल्द बढ़ेगा महंगाई भत्ता
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 28 लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम योगी ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत देने का निर्देश जारी किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वित्त विभाग को कोरोना काल में राज्य कर्मियों के रोके गए डीए को जारी करने के लिए आदेश जारी किया है. आदेश मिलते ही 11 फीसदी बढ़ा डीए व डीआर का लाभ देने से संबधित अधिसूचना तत्काल जारी कर दी जाएगी.
Posted by: Pritish Sahay