19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News : अमेरिका के टेनेसी प्रांत की राजधानी नाश्विल में धमाका, FBI और ATF जांच में जुटी

Breaking News Live update: अमेरिका के नेशविल में विस्फोट के बाद मदद के लिए आपात दल पहुंचा. खबरों के अनुसार घटनास्थल पर आग की लपटें और काला धुंआ उठता देखा गया. राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन (Kisan Andolan) का आज 30वां दिन है. वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN) के तहत 9 करोड़ किसानों के खाते में 18000 करोड़ रुपये भेजेंगे. भारत समेत दुनियाभर में कोरोना गाइडलाइंस के साथ क्रिसमस मनाया जा रहा है. वही आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है. नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर ब्रिटेन से भारत आ रहे यात्रियों की जांच जारी है. देश और दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...

लाइव अपडेट

अमेरिका के टेनेसी प्रांत की राजधानी नाश्विल में धमाका, FBI और ATF जांच में जुटी

अमेरिका के नेशविल में विस्फोट के बाद मदद के लिए आपात दल पहुंचा. खबरों के अनुसार घटनास्थल पर आग की लपटें और काला धुंआ उठता देखा गया. खबरों के अनुसार, क्रिसमस के दिन तड़के आसपास के भवनों में जोरदार झटका महसूस किया गया और बहुत जोरदार आवाज सुनाई दी. मेट्रो नेशविल ऑफिस ऑफ इमरजेंसी मैनेजमेंट ने नेशविल टेलीविजन केंद्र डब्ल्यूकेआरएन को बताया कि मनोरंजन के लिए खड़े एक वाहन में धमाका हो गया और कई भवनों को नुकसान पहुंचा. वैसे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नेशविल टेलीविजन केंद्र ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि यह धमाका संदिग्ध नहीं जान पड़ता है.

BARC के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता को 28 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया. उन्हें TRP घोटाला मामले में पुणे से गिरफ्तार किया गया.

रजनीकांत अस्‍पताल में भर्ती

हाई ब्‍लड प्रेशर की शिकायत के बाद रजनीकांत को अस्‍पताल में भर्ती कराया है. अपोलो हॉस्पिटल ने इस बात की जानकारी दी गयी है.

कमल हसन की पार्टी के नेता बीजेपी में शामिल

कमल हसन की पार्टी मक्कल निधि माईम के नेता ए.अरुणाचलम केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

देश में कोरोना के 23 हजार नये मामले

देश में कोरोना के 23 हजार 68 नये मामले सामने आये हैं. वहीं 336 लोगों की मौत हुई हैं. देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,81,919 है. 24,661 डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 97,17,834 हुई. भारत में कल(24 दिसंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16,63,05,762 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

पीएम मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, गृहमंत्री अमितशाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्शल पर पुष्पांजलि दी.

PM मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी किया नमन

पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नमन करते हुए कहा कि अपने दूरदर्शी नेतृत्व में उन्होंने देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया. एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनके प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाएगा.

दिल्ली में आया भूंंकप 

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. दिल्ली में नांगलोई में आज सुबह 5:02 बजे रिक्टर पैमाने पर 2.3 की तीव्रता का भूकंप आया. इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी.

पीएम मोदी करेंगे किसानों से संवाद 

पीएम नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN) के तहत 9 करोड़ किसानों के खाते में 18000 करोड़ रुपये भेजेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि , 'कल का दिन देश के अन्नदाताओं के लिए बेहद अहम है. दोपहर 12 बजे विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा. इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई-बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा.'

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें