Breaking News: दिल्ली में बिना मास्क अब नहीं लगेगा जुर्माना, DDMA ने जारी की एडवाइजरी

Breaking News Live Updates : रूस यूक्रेन युद्ध का आज 37वां दिन है. इंस्तांबुल में आज फिर शांति वार्ता होगी. रूस के विदेश मंत्री भारत आए हुए हैं. जम्मू-कश्मीर में एक आतंकी ढेर कर दिया गया है. रायगढ़ में ओएनजीसी के प्लांट में भीषण आग लगने की खबर है. आप हमारे साथ बने रहें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2022 10:24 PM

मुख्य बातें

Breaking News Live Updates : रूस यूक्रेन युद्ध का आज 37वां दिन है. इंस्तांबुल में आज फिर शांति वार्ता होगी. रूस के विदेश मंत्री भारत आए हुए हैं. जम्मू-कश्मीर में एक आतंकी ढेर कर दिया गया है. रायगढ़ में ओएनजीसी के प्लांट में भीषण आग लगने की खबर है. आप हमारे साथ बने रहें.

लाइव अपडेट

दिल्ली में बिना मास्क अब नहीं लगेगा जुर्माना, DDMA ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली: DDMA ने निर्णय लिया है कि सभी लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की सलाह दी गई है, हालांकि, इस तरह के अपराध के लिए तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा.

दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत फिर बढ़ी, 2 अप्रैल को ये होगी कीमत

Petrol Price Hike: दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शुक्रवार को एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है. इस बार दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर पर बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 102.61, जबकि डीजल की कीमत प्रति लीटर 93.87 हो गई है. बढ़ोतरी सुबह 6 बजे से प्रभावी होगी.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए तुर्कमेनिस्तान पहुंचे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को अश्गाबात पहुंचे. इस दौरान वह तुर्कमेनिस्तान के अपने समकक्ष सेर्डर बर्दीमुहामेदोव से मुलाकात करेंगे और संसाधन संपन्न मध्य एशियाई देश के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा करेंगे. यह भारत के राष्ट्रपति की स्वतंत्र तुर्कमेनिस्तान की यह पहली यात्रा है जो तुर्कमेनिस्तान के नए राष्ट्रपति बर्दीमुहामेदोव के पद संभालने के कुछ दिनों बाद हुई है. राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विट हैंडल से ट्वीट किया गया, राष्ट्रपति कोविंद दो देशों की अपनी यात्रा के पहले भाग में अश्गाबात पहुंचे। तुर्कमन परंपरा के अनुसार, राष्ट्रपति को हवाई अड्डे पर बच्चों द्वारा रोटी और नमक की पेशकश की गई.

पीएम मोदी से मिले रूस के विदेश मंत्री, यूक्रेन के साथ युद्ध को लेकर हो सकती है चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज दिल्ली में रूस के विदेश मंत्री ने मुलाकात की. बताया जा रहा है कि यूक्रेन के साथ युद्ध को लेकर चर्चा हो सकती है.

भाजपा मुख्यालय में नेपाल के PM देउबा और BJP अध्यक्ष नड्डा की मुलाकात जारी

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में मुलाकात की. जेपी नड्डा ने भाजपा मुख्यालय में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा का स्वागत किया. नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा तीन दिन के भारत दौरे पर हैं.

तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा तीन दिवसीय यात्रा के लिए भारत पहुंच गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, उनकी यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच के संबंधों को मजबूत करना है. वह 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. दिल्ली में आधिकारिक मुलाकातों के अलावा नेपाली पीएम वाराणसी भी जाएंगे. बता दें कि जुलाई 2021 में नेपाल का प्रधानमंत्री बनने के बाद देउबा का यह पहला भारत दौरा है. इससे पहले वह चार बार नेपाल के पीएम रहे और हर कार्यकाल में उन्होंने भारत का दौरा किया. वह आखिरी बार 2017 में पीएम के तौर पर भारत आए थे.

कलकत्ता हाई कोर्ट का अहम फैसला, एसएससी भर्ती मामले पर सीबीआई नहीं कर सकती FIR

कलकत्ता उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने सीबीआई जांच पर एकल पीठ के आदेश पर सोमवार तक रोक लगा दी है. सीबीआई अब सोमवार तक एफआईआर दर्ज नहीं कर सकती है.

पुतिन ने पीएम मोदी को भेजी शुभकामना संदेश, रूसी विदेश मंत्री ने जयशंकर से कही ये बात

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से कहा कि भारत और रूस स्ट्रैटेजिक भागीदारी विकसित करते रहे हैं और यह हमारी प्राथमिकता रही है. हम निश्‍चित रूप से विश्‍व व्‍यवस्‍था में संतुलन बनाने में रुचि रखते हैं. हमने अपने द्विपक्षीय संदर्भ को बढ़ाया है. हमारे राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं भेजी हैं.

पुलवामा पुलिस ने जैश के तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया

जम्मू-कश्मीर की पुलवामा पुलिस ने 55 आरआर और 182/183 बीएन सीआरपीएफ के साथ आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया. वे ज़िले में आतंकवादियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया करा रहे थे. इनके पास से एक एके राइफल, तीन मैगज़ीन और 69 एके राउंड बरामद हुए.

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई ने एस जयशंकर से की मुलाकात

दिल्ली: रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत के विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की.

भारत में 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1,335 नए मामले दर्ज, 52 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,335 नए मामले सामने आए और 1,918 लोग डिस्चार्ज हुए. हालांकि, इस दौरान संक्रमण से 52 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार शाम तक देश में कोरोना रोधी टीके की 1,84,31,89,377 खुराक लगा दी गई है.

महाराष्ट्र के रायगढ़ में ओएनजीसी प्लांट में लगी भीषण आग

महाराष्ट्र के रायगढ़ में सरकारी तेल कंपनी ओएनजीसी के प्लांट में भीषण आग लगने की खबर है. टीवी चैनल आज तक के अनुसार, शुक्रवार की सुबह महाराष्ट्र के रायगढ़ स्थित ओएनजीसी के प्लांट में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आगजनी की इस घटना में अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

मुंबई के लोगों को मास्क से मिली राहत, अब जुर्माना नहीं लगाएगी पुलिस

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना महामारी को लेकर लगाई गई सभी प्रकार की पाबंदियों को हटाने का फैसला किया है. आज से मुंबई पुलिस मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना नहीं लगाएगी. बीएमसी ने नागरिकों से कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ एहतियात के तौर पर स्वेच्छा से मास्क का उपयोग करने का आग्रह किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, 2 अप्रैल से महाराष्ट्र में सभी प्रकार के कोरोना प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे.

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां स्थित तुर्कवांगम इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि शोपियां के तुर्कवांगम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. अधिक जानकारी का इंतजार है.मुंबई के लोगों को मास्क से मिली राहत, अब जुर्माना नहीं लगाएगी पुलिस

Next Article

Exit mobile version