लाइव अपडेट
तेजस विमान खरीदने के लिए सरकार ने 48,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी
तेजस विमान खरीदने के लिए सरकार ने 48,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी
TMC नेता केडी सिंह को 16 जनवरी तक ईडी की हिरासत में भेजा गया
TMC नेता केडी सिंह को 16 जनवरी तक ईडी की हिरासत में भेजा गया
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने पांच लाख के इनामी नक्सली को किया ढेर
दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया है कि चिकपाल और मारजूम के बीच जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोलाबारी हुई. गोलाबारी में सुरक्षाबलों ने पांच लाख के इनामी एक नक्सली को मार गिराया। उसके पास से 9mm की एक पिस्टल बरामद हुई है. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Tweet
देश में मिले 16 हजार कोरोना के नये मरीज
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,968 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,04,95,147 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 202 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,51,529 हो गई है. वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,14,507 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,01,29,111 है.
Tweet
बाबरी विध्वंस मामले में खिलाफ आज होगी सुनवाई
हाई कोर्ट में अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले के 30 सितंबर 2020 के फैसले को चुनौती देने वाली रिवीजन याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होने वाली है. पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और उमा भारती सहित सभी 32 अभियुक्तों पर सुनवाई होने वाली है.