19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: अमित शाह बिहार दौरे पर 29 जून को मुंगेर में करेंगे जनसभा

Breaking News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवात से बचाव की तैयारियों को लेकर हाई लेवल बैठक की. पीएम मोदी ने गुजरात के CM भूपेन्द्र पटेल से फोन पर बात कर के चक्रवात बिपरजॉय के बारे में जानकारी ली. सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास आज मालगाड़ी (दमदिम-एनजेपी-चिल्हाटी) के दो वैगन डिरेल हो गये. यह घटना सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर हुई. बहाली का काम दोपहर 2:17 बजे पूरा हुआ. धनशोधन के एक मामले में तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को सत्र न्यायालय ने 28 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

लाइव अपडेट

अमित शाह बिहार दौरे पर 29 जून को मुंगेर में करेंगे जनसभा

बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर जाने वाले हैं, वे 29 जून को मुंगेर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झंझारपुर में जनसभा करेंगे.

कोलकाता एयरपोर्ट पर लगी आग, फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर मौजूद

नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल (कोलकाता) एयरपोर्ट के अंदर आग लगने की खबर सामने आ रही है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्य ने एचडी देवेगौड़ा से मुलाकात की

भाजपा नेता और बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्य ने भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के तहत पूर्व पीएम और जद (एस) प्रमुख एचडी देवेगौड़ा से मुलाकात की और पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की. एचडी देवेगौड़ा ने नमो विद्यानिधि छात्रवृत्ति कार्यक्रम के 10 छात्रों को 10,000 रुपये का छात्रवृत्ति चेक भी सौंपा.

बहुत जल्द हो सकते हैं लोकसाभ चुनाव, नीतीश कुमार ने दिये संकेत

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि (लोकसभा) चुनाव जल्दी कराए जाने चाहिए. मतदान जल्दी करा लिया जाए तो बेहतर है. कोई नहीं जानता कि चुनाव कब होंगे, इसलिए मैं इसे जल्द से जल्द कराने का अनुरोध करता हूं.

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के दौरान दो गुटों के बीच झड़प, 2 घायल, 18 लोग गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कैनिंग में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई. भीड़ ने पुलिस पर भी हमला किया. कैनिंग अनुमंडल पुलिस अधिकारी दिबाकर दास ने कहा, मैं भी घायल हो गया था. कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं। 2 लोग घायल हो गए. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. हमने 17-18 लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना की जांच की जा रही है.

एनआईए ने पीएफआई के मास्टर ट्रेनर को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के मास्टर हथियार ट्रेनर को निजामाबाद आतंकी साजिश मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जो कर्नाटक में एक मान्य पहचान के तहत रह रहा है.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को कोर्ट ने भेजा 28 जून तक हिरासत में

धनशोधन के एक मामले में तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को सत्र न्यायालय ने 28 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो वैगन डिरेल

सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास आज मालगाड़ी (दमदिम-एनजेपी-चिल्हाटी) के दो वैगन डिरेल हो गये. यह घटना सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर हुई. बहाली का काम दोपहर 2:17 बजे पूरा हुआ. इसकी जानकारी सब्यसाची डे, सीपीआरओ, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने दी.

इंदौर के सब्जी मंडी में लगी भीषण आग

इंदौर के सब्जी मंडी में लगी भीषण आग लगी है. घटना के बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई है. आग बुझाने का काम जारी है. बता दें, आग प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी देवी अहिल्याबाई होलकर मंडी में लगी है.

जेपी नड्डा ने बिहार, बंगाल, राजस्थान और पंजाब सरकार पर एक साथ बोला हमला

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और पंजाब की सरकार पर एक साथ हमला बोला. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और पंजाब की सरकार खुलेआम ओबीसी के संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है. ये सरकारें ओबीसी के पक्ष में रही हैं. जातिगत जनगणना. पिछड़े वर्ग और उनके अधिकारों की बात करने वाले ये विपक्षी दल वास्तव में इसका समर्थन नहीं कर रहे हैं.

गृह मंत्री शाह बोले- चक्रवात बिपरजॉय से जीरो कैजुअल्टी हमारी जिम्मेदारी

केंद्रीय एचएम अमित शाह ने चक्रवात बिपरजॉय की तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को एक हाई लेवल बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य 'जीरो कैजुअल्टी' सुनिश्चित करना और संभावित नुकसान को कम करना है.

बंगाल पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ाने से कलकत्ता हाईकोर्ट ने किया इनकार

कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाने से इनकार कर दिया है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा, ऐसे क्षेत्रों में जहां केंद्रीय बलों को तैनात नहीं किया जाता है, यह राज्य पुलिस की जिम्मेदारी होनी चाहिए. एसईसी को मतदान एजेंटों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. एसईसी को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग पर विचार करना चाहिए और इस पर विचार करना चाहिए.

ओडिशा में टाटा स्टील के मेरामंडली प्लांट में हादसे की खबर

ओडिशा के ढेंकनाल स्थित टाटा स्टील के मेरामंडली प्लांट में हादसे की खबर है. टाटा स्टील ने बयान जारी कर बताया कि मेरामंडली वर्क्स में भाप के निकलने के कारण बीएफपीपी2 पावर प्लांट में दुर्घटना हुई, जिससे हमें काफी दुख हुआ है. दुर्घटना आज दोपहर 1:00 बजे (आईएसटी) के दौरान हुई. निरीक्षण कार्य के दौरान और साइट पर काम करने वाले कुछ घायल हुए हैं. उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुर्घटना के तुरंत बाद, सभी आपातकालीन प्रोटोकॉल सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया और क्षेत्र को बंद कर दिया गया.

जम्मू-कश्मीर के डोडा में 5.4 तीव्रता का आया भूकंप

जम्मू-कश्मीर के डोडा में आज दोपहर 1:33 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया.

तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के तीन ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के चेन्नई, करूर और अन्य जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है.

ऑनलाइन गेमिंग और धर्म परिवर्तन रैकेट चलाने वाले शाहनवाज को 14 दिनों की हिरासत में भेजा गया

यूपी की गाजियाबाद कोर्ट ने आरोपी शाहनवाज खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उसे एक कथित ऑनलाइन गेमिंग और धर्म परिवर्तन रैकेट में गिरफ्तार किया गया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवात 'बिपरजॉय' को लेकर हाई लेवल बैठक की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवात 'बिपरजॉय' की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित वैसे आठ राज्य के सांसद भी शामिल हुए, जो चक्रवात से प्रभावित हो सकते हैं.

पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पेट्रोल ले जा रहा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की मौत

पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पेट्रोल ले जा रहा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की मौत

दिल्ली-NCR, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में  महसूस किये गए भूकंप के  झटके

दिल्ली-NCR, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में  महसूस किये गए भूकंप के झटके. उत्तर भारत के कई इलाकों में महसूस किये गए भूकंप के झटके. भारत के अलावा चीन और पाकिस्तान में भी झटके महसूस किये गए हैं

'कुछ राजनीतिक दल नौकरियों के लिए रेट-कार्ड तैयार करते हैं', रोजगार मेले में बोले पीएम मोदी

रोज़गार मेला में नए नियुक्त लोगों को संबोधित करते पीएम मोदी ने कहा- कुछ राजनीतिक दल नौकरियों के लिए 'रेट-कार्ड' तैयार करते हैं. उन्होंने कहा, एक तरफ वंशवादी पार्टियां हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में काम कर रही हमारी सरकार है. हम आपके सपनों और आकांक्षाओं के लिए काम कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले में 70,126 नियुक्ति पत्र बांटे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले में 70,126 नियुक्ति पत्र बांटे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा ये रोजगार मेले NDA और भाजपा सरकार की नई पहचान बन गए हैं. मुझे खुशी है कि बीजेपी के शासन वाली सररकारें भी लगातार इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन कर रही हैं. जो लोग इस समय सरकारी नौकरी में आ रहे हैं उनके लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण समय है. आपके सामने अगले 25 साल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है.

तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी के परिसरों पर ईडी के छापे

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले की जांच के तहत मंगलवार को तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी और कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर छापे मारे.

जम्मू-कश्मीर में  NIA ने श्रीनगर के मलूरा, शाल्टेंग में अलगाववादी मोहम्मद अकबर खांडे की दो संपत्तियों को कुर्क किया

जम्मू-कश्मीर में NIA ने श्रीनगर के मलूरा, शाल्टेंग में अलगाववादी मोहम्मद अकबर खांडे की दो संपत्तियों को कुर्क किया.

चक्रवात बिपरजॉय को लेकर अमित शाह दोपहर 3 बजे गुजरात CM के साथ करेंगे हाई लेवल मीटिंग

चक्रवात बिपरजॉय को लेकर अमित शाह दोपहर 3 बजे गुजरात CM के साथ करेंगे हाई लेवल मीटिंग

पीएम मोदी ने गुजरात के CM भूपेन्द्र पटेल से फोन पर बात की, चक्रवात बिपरजॉय को लेकर ली जानकारी

पीएम मोदी ने गुजरात के CM भूपेन्द्र पटेल से फोन पर बात की, चक्रवात बिपरजॉय को लेकर ली जानकारी

ट्विटर के पूर्व CEO जैक डोर्सी के बयान का भारत सरकार ने किया खंडन 

ट्विटर के को-फाउंडर और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के भारत के 'दबाव' वाले दावे को सरकार ने खारिज कर दिया है, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा- "यह जैक डोरसी द्वारा एक स्पष्ट झूठ है - शायद ट्विटर के इतिहास के उस बहुत ही संदिग्ध अवधि को मिटाने का एक प्रयास. डोरसी और उनकी टीम के तहत ट्विटर भारतीय कानून का बार-बार और लगातार उल्लंघन कर रहा था. वास्तव में, वे गैर-कानूनी थे. -2020 से 2022 तक बार-बार कानून का अनुपालन और यह केवल जून 2022 था जब उन्होंने अंततः अनुपालन किया. कोई भी जेल नहीं गया और न ही ट्विटर "बंद" हुआ. डोरसी के ट्विटर शासन को भारतीय कानून की संप्रभुता को स्वीकार करने में समस्या थी...,"

मुंबई के जुहू बीच पर समुद्र में लापता हुए पांच लोगों में से दो को बचाया गया,  एक की मौत, दो की तलाश जारी 

कल मुंबई के जुहू बीच पर समुद्र में लापता हुए पांच लोगों में से दो को बचाया गया, एक की मौत, दो की तलाश जारी है .

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा से लश्कर का एक आतंकवादी गिरफ्तार, दो चाइनीज हैंड ग्रेनेड बरामद

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा से लश्कर का एक आतंकवादी गिरफ्तार, दो चाइनीज हैंड ग्रेनेड बरामद

भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन की आग पर सेना और CISF की मदद से काबू पाया गया

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित सतपुड़ा भवन में सोमवार को भीषण आग लग गई. दोपहर बाद चार बजे लगी इस आग पर 14 घंटे बाद काबू पा लिया गया. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स को भी इस मामले में सहायता करने के निर्देश दिए. वहीं, आगजनी की इस घटना के कारण विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें