24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जापान की सायाका ताकाहाशी से हारी पीवी सिंधु

Breaking News Updates: ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन ओपेन 2022 के दूसरे दौर में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू जापान की सायाका ताकाहाशी से हार गयी हैं. जापानी शटलर ने सिंधू को 19-21, 21-16 और 17-21 से मात दी. देश दुनिया की ताजा खबरों के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ

लाइव अपडेट

जापान की सायाका ताकाहाशी से हारी पीवी सिंधु

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन ओपेन 2022 के दूसरे दौर में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू जापान की सायाका ताकाहाशी से हार गयी हैं. जापानी शटलर ने सिंधू को 19-21, 21-16 और 17-21 से मात दी.

आयकर विभाग ने इतिहास रचा

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन जेबी महापात्र ने कहा है कि आयकर विभाग अपने इतिहास का ‘सबसे ज्यादा’ कर संग्रह दर्ज किया है. देश में चालू वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष कर संग्रह में 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसमें अग्रिम कर संग्रह के आंकड़ों से मदद मिली है. चालू वित्त वर्ष में अग्रिम कर भुगतान में 41 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

15-20 भारतीय यूक्रेन छोड़ना चाहते हैं: विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में 15-20 भारतीय हैं, जो वहां से बाहर निकलना चाहते हैं. उन्हें सभी तरह की मदद प्रदान की जा रही है. मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि ‘ऑपरेशन गंगा’ अभी भी जारी है. अरिंदम बागची ने कहा कि यह युद्ध की स्थिति है, लेकिन जो भी बाहर आना चाहते हैं, उन्हें निकालने का काम हम जारी रखेंगे. तीन दिन पहले तक वहां करीब 50 भारतीय थे. 15-20 लोग यूक्रेन छोड़ना चाहते हैं.

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 19-20 मार्च को भारत आयेंगे

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 19 मार्च को दो दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं. यहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 14वें भारत-जापान शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह जानकारी दी. कहा कि जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत के आधिकारिक दौरे पर आ रहे हैं.

केरल में कोविड-19 से 130 लोगों की मौत, 922 नये मामले सामने आये

केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 922 नये मामले सामने आये और 130 लोगों की मौत हो गयी. इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,25,032 हो गयी है. यहां जारी सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक कोविड-19 से 130 और लोगों की मौत हुई, जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 67,138 हो गयी है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने यह खबर दी है.

डॉ आशीष झा अमेरिका के कोविड19 रिस्पांस को-ऑर्डिनेटर नियुक्त

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर आशीष झा को व्हाइट हाउस कोविड19 रिस्पांस को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया है. राष्ट्रपति ने कहा कि ऐसे समय में जब हम एक और महामारी की तरफ बढ़ रहे हैं, इसको रोकने की रणनीति बनाने के लिए डॉ आशीष झा सबसे सही व्यक्ति हैं.

अग्रिम कर संग्रह 41 प्रतिशत बढ़ा

देश में चालू वित्त वर्ष में अग्रिम कर भुगतान में 41 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसके साथ व्यक्तिगत और कंपनी आय से कर संग्रह चालू वित्त वर्ष में 48 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है. यह कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था में निरंतर आर्थिक पुनरोद्धार को बताता है. शुद्ध रूप से प्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष में 16 मार्च, 2022 तक 13.63 लाख करोड़ रुपये रहा.

राष्ट्रपति ने होली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने होली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी. आशा व्यक्त की कि रंगों का त्योहार सभी के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे. राष्ट्र निर्माण की भावना को प्रबल बनाए. राष्ट्रपति ने कहा, होली के शुभ अवसर पर, मैं देश-विदेश में रह रहे सभी भारतीयों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.’ राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति ने कहा कि वसंत ऋतु के आगमन का शुभ समाचार लेकर आने वाला रंगों का पर्व होली, हमारे जीवन में खुशियां और उमंग लेकर आता है. यह पर्व सामाजिक सद्भाव, मेल-मिलाप का जीवंत उदाहरण है.

उज्जैन में भक्तों संग भगवान शंकर ने खेली होली

मध्यप्रदेश के उज्जैन में भक्तों के साथ महाकाल ने होली खेली. शायन आरती भक्त मंडल ने महाकाल जंगल के पास होली की पूर्व संध्या पर होली उत्सव का आयोजन किया था.

नवजोत सिद्धू ने भगवंत मान की तारीफ की

पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के नये मुख्यमंत्री भगवंत मान की तारीफों के पुल बांधे. कहा कि माफिया विरोधी नये युग की शुरुआत हुई है. आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान तारीफ के काबिल हैं.

पीएम मोदी ने दक्षिण कोरिया के नये राष्ट्रपति से फोन पर की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण कोरिया के नये राष्ट्रपति यून शियोक यूल से फोन पर बातचीत की. पीएम मोदी ने यूल को राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई दी. साथ ही भारत-कोरिया रणनीतिक संबंधों पर चर्चा भी की.

आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट पहुंची

आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दिल्ली में नगर निगम चुनाव कराने संपन्न कराने की मांग की है. पार्टी ने कहा है कि चुनाव निष्पक्ष और केंद्र के हस्तक्षेप के बगैर होने चाहिए.

कश्मीरी पीड़ितों को मिले कमाई का हिस्सा

करणी सेना ने कहा है कि, द कश्मीर फाइल्स की कमाई का 50 फीसदी हिस्सा कश्मीरी पीड़ितों को दिया जाए. (आजतक न्यूज)

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की राहुल गांधी से मुलाकात

कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पार्टी नेता राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद गुलाम नबी आजाद से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं भूपेंद्र सिंह हुड्डा.

सीएम भगवंत मान आज करेंगे बड़ा ऐलान

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा है कि वो आज पंजाब की जनता के हित में बहुत बड़ा फैसला लिया जाएगा.उन्होंने कहा कि, पंजाब के इतिहास में आज तक किसी ने ऐसा फैसला नहीं लिया होगा.

मुस्लिम संगठनों का कर्नाटक बंद का ऐलान 

हिजाब विवाद को लेकर मुस्लिम संगठनों ने आज कर्नाटक बंद का ऐलान किया है. मुस्लिम संगठन हाईकोर्ट के फैसले का विरोध कर रहे हैं.

हितानंद शर्मा बने MP ‍बीजेपी के महासचिव

हितानंद शर्मा को बीजेपी ने बनाया MP ‍बीजेपी का महासचिव (संगठन) के रूप में नियुक्त किया है.

हमारे व्यापार गलियारे बहुत जरूरी- अमित शाह

दिल्ली में भारतीय भूमि बंदरगाह प्राधिकरण के 10वें स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, यह खुशी का विषय है कि प्राधिकरण अपना 10वां स्थापना दिवस मना रहा है. उन्होंने कहा कि, गृह मंत्रालय के अधीन जितने भी उपक्रम हैं इसमें सबसे कम आयु लैंड पोर्ट अथॉरिटी की है. शाह ने कहा कि, हमारे व्यापार गलियारे बहुत जरूरी हैं. हम 7 देशों के साथ अपनी भूमि सीमाओं पर विभिन्न चुनौतियों और अवसरों का सामना करते हैं.

प्रमोद सावंत ने पार्टी नेताओं को दिया धन्यवाद

गोवा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत चुनाव में मिली शानदार जीत के लिए पार्टी नेताओं को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा है कि, मैं और बाकी प्रभारी चुनाव की रिपोर्ट प्रस्तुत करने दिल्ली गए थे. हमारी पार्टी के नेताओं ने चुनाव कैंपेन में जो सहयोग किया उसके लिए धन्यवाद किया.

कोरोना वायरस के 2,539 नए मामले

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,539 नए मामले सामने आये हैं. वहीं कोरोना से 60 मरीजों की हुई है. जबकि, कोरोना से ठीक होकर 4,491 मरीज अपने घरों को लौट गए हैं. इसी के साथ देश में सक्रिय मामलों की संख्या 30,799 पहुंच गई है. वहीं दैनिक सकारात्मकता दर: 0.35 फीसदी हो गया है. जबकि, कोरोना से कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,16,132 हो गई है.

दिल्ली में कोरोना के 144 नए मामले

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 144 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना के कारण बीते एक दिन में 1 मरीज की मौत हुई है.

यूक्रेन के मेयर को रूस ने किया रिहा

रूस यूक्रेन के बीच छिड़ा घमासान और तेज होता जा रहा है. कीब पर कब्जे के लिए रूसी सेना ने हमला तेज कर दिया है. इस बीच खबर है कि, रूस ने यूक्रेन के मेलितोपोल के मेयर को रिहा कर दिया है. खबर है कि अपने 9 सैनिकों की रिहाई के बदले रूस ने मेयर को रिहा कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें