14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: हिंडन एयरबेस में घुसने की कोशिश कर रहे शख्स को वायुसेना ने पकड़ा

Breaking News Updates: दिल्ली में कोरोना से एक की मौत. हिंडन एयरबेस में घुसने की कोशिश कर रहे शख्स को वायुसेना ने पकड़ा. रूसी बलों से घिरे यूक्रेन के मारियुपोल के प्रशासन का कहना है कि पिछले सप्ताह में करीब 40,000 लोग शहर छोड़कर चले गये, जो कि इस शहर की आबादी 4,30,000 का करीब 10 फीसदी है.

लाइव अपडेट

दिल्ली में कोरोना से एक की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इस दौरान 97 नये संक्रमित पाये गये और 83 संक्रमित लोग स्वस्थ होकर अपने घर गये. दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 495 रह गयी है.

हिंडन एयरबेस में घुसने की कोशिश कर रहे शख्स को वायुसेना ने पकड़ा

दिल्ली के निकट स्थित हिंडन एयरबेस के अंदर दाखिल होने की कोशिश कर रहे एक शख्स को भारतीय वायुसेना ने पकड़ लिया. पूछताछ करने के बाद उसे स्थानीय थाना के हवाले कर दिया गया.

जेलेंस्की ने रूस से जुड़े दलों को निलंबित किया

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने उन 11 राजनीतिक दलों की गतिविधियों को निलंबित करने का आदेश दिया है, जिनके संबंध रूस से हैं. इनमें से सबसे बड़ा दल ‘अपोजिशन प्लेटफॉर्म फॉर लाइफ’ है, जिसके पास 450 सदस्यीय यूक्रेनी संसद में 44 सीट हैं. इस पार्टी का नेतृत्व विक्टर मेदवेदचुक कर रहे हैं, जिनके रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अच्छे संबंध हैं. पुतिन मेदवेदचुक की बेटी के ‘गॉडफादर’ हैं.

40,000 लोगों ने मारियुपोल छोड़ा

रूसी बलों से घिरे यूक्रेन के मारियुपोल के प्रशासन का कहना है कि पिछले सप्ताह में करीब 40,000 लोग शहर छोड़कर चले गये, जो कि इस शहर की आबादी 4,30,000 का करीब 10 फीसदी है. अजोव सिटी पोर्ट शहर की नगर परिषद ने रविवार को कहा कि 39,426 निवासी अपने निजी वाहनों से मारियुपोल से सुरक्षित निकल चुके हैं. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि रूसी बलों से घिर चुके मारियुपोल में भोजन, पानी और ऊर्जा आपूर्ति पूरी तरह ठप हो चुकी है और अब तक कम से कम 2,300 लोगों की मौत हो चुकी है.

वार्ता विफल हुई, तो होगा तीसरा विश्वयुद्ध- जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि वह पुतिन के साथ वार्ता के लिए तैयार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर यह वार्ता विफल हुई, तो इसका अर्थ है तीसरा विश्व युद्ध. कीव इंडिपेंडेंट ने यह खबर दी है.

प्राइवेट यूनिवर्सिटी के बाहर मिले हैंड ग्रेनेड, आईईडी

अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के बाहर तीन हैंड ग्रेनेड और एक आईईडी बरामद हुआ है. अंबाला के एसपी जशदीप रंधावा ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि एनआईए और अन्य जांच एजेंसियों को इसकी जानकारी दे दी गयी है.

बांग्लादेश में मालवाहक जहाज से टकरायी नौका, चार की मौत

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में शीतलक्ष्य नदी में रविवार को एक नौका के मालवाहक जहाज से टकरा जाने के कारण कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि रविवार दोपहर सैयदपुर अल अमीन नगर इलाके में एमवी रूपोशी-9 नामक जहाज की एमवी अफसरउद्दीन नामक नौका से टक्कर हो गयी. नौका में कम से कम 50 यात्री सवार थे. इस हादसे के बाद नौका डूब गयी.

एन बीरेन सिंह सर्वसम्मति से मणिपुर के मुख्यमंत्री चुने गये

एन बीरेन सिंह एक बार फिर मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इंफाल में रविवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से एन बीरेन सिंह को भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया. बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण एवं किरण रिजीजू मौजूद थे.

मणिपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू

मणिपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक इंफाल में शुरू हो गयी है. बैठक में मणिपुर के कार्यकारी मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, भाजपा अध्यक्ष अधिकारीमयूम शारदा देवी और भाजपा के विधायक भाग ले रहे हैं.

हार के डर से टीएमसी ने किया हमला- केया घोष

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगन्नाथ सरकार पर हमले के बाद बालीगंज विधानसभा सीट से उपचनाव लड़ रहीं केया घोष ने तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला है. केया घोष ने कहा है कि विधानसभा उपचुनाव में हार के डर से तृणमूल वाले बीजेपी नेताओं पर हमला बोल रहे हैं.

हिजाब पर फैसला देने वाले जजों को वाई श्रेणी की सुरक्षा

हिजाब विवाद पर फैसला देने वाले जज को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद कर्नाटक सरकार ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है.

गोवा बीजेपी विधायकों का शपथग्रहण

22 मार्च को हो सकता है गोवा बीजेपी विधायकों का शपथग्रहण.(आजतक)

फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा

केरल के मलप्पुरम में कल पुंगोड में एक फुटबॉल मैच के दौरान अस्थायी गैलरी ढह गई. पुलिस का कहना है कि करीब 200 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं जिनमें 5 गंभीर रूप से घायल हैं.

उत्तराखंड में सभी MLA कल लेंगे शपथ

उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि, विधानसभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्य कल सुबह 11 बजे विधानसभा में शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि शाम को विधायक दल की बैठक होगी.

महीने के भीतर निकलेगी भर्तियां- सीएम भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में आम आदमी पार्टी की जीत के लिए लोगों को बधाई दी हैं. उन्होंने कहा कि, पंजाब के हर दूसरे व्यक्ति ने हमें वोट दिया है. उन्होंने कहा कि ये प्यार हम पंजाब के लोगों के लिए ही लगाएंगे. मान ने कहा कि, पहले ये होता था ऑर्डर कोई और देता था सस्पेंड कोई और होता था,ये अब नहीं चलेगा. हमने 25,000 नौकरियों का वादा किया है,एक महीने के भीतर भर्तियां निकलेगी.

पाकिस्तान में धमाका

पाकिस्तान के सियालकोट के कैंट इलाके में धमाके की खबर है. एक के बाद एक इलाके में कई विस्फोट हुए हैं. आशंका जताई जा रही है कि बारुद डिपो के पास विस्फोट हुआ है. (आजतक न्यूज)

पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

यूपी के मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ 1 से 5 साल तक के ​बच्चों के लिए आज पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ कर रहे हैं. गौरखपुर में उन्होंने कहा कि जब तक पूरी दुनिया से पूरी तरह पोलिया का उन्मूलन नहीं हो जाता, तब तक इस सतर्कता के लिए हमें वर्तमान और भावी पीढ़ी को बचाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास करना होगा.

AAP विधायकों के साथ केजरीवाल करेंगे वर्चुअल बैठक

पंजाब के AAP विधायकों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल.(आजतक)

कोरोना वायरस के 1,761 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस के 1,761 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना से 127 लोगों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से ठीक होकर 3,196 मरीज अपने घरों को लौट गए हैं.

यूक्रेन ने मांगी मदद

रूसी हमलों के खिलाफ यूक्रेन के मारियूपोल शहर के एक पुलिस अधिकारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मदद मांगी है. उन्होंने दोनों राष्ट्राध्यक्षों से कहा है कि रूस के खिलाफ उनकी मदद करें. (आजतक न्यूज)

रूस ने तेज किए हमले

रूस-यूक्रेन युद्ध लगातार गहराता जा रहा है. युद्ध 25वें दिन भी जारी है. इस बीच यूक्रेन के शहरों पर रूस के हमलों में लगातार तेजी आती जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ने रूस ने यूक्रेन के खिलाफ पहली बार हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला किया है. इधर, यूक्रेन ने मॉस्को को चेतावनी दी है कि आने वाली पीढ़ियां युद्ध के परिणाम भुगतेंगी.

इजराइली पीएम का भारत दौरा

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट भारत दौरे पर आ रहे हैं. बेनेट 2 अप्रैल को भारत दौरे पर आएंगे. भारत के साथ वो कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

डॉ. अनमोल रतन सिद्धू बने नए एडवेकेट जनरल

पंजाब की भगवंत मान सरकार में बीते जिन यानी शनिवार को 10 नये विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. इसी के साथ पंजाब सरकार ने नए एडवोकेट जनरल की भी नियुक्ति कर दी है. पंजाब की मान सरकार ने डॉ. अनमोल रतन सिद्धू को नया एडवेकेट जनरल बनाया है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें