लाइव अपडेट
असम में कांग्रेस के दो विधायकों ने थामा भाजपा का दामन
असम में कांग्रेस के दो विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है. दोनों विधायकों को हाल ही में कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था. ये दो विधायक राजदीप गोवाला और अजंता नेग हैं. नेग ने कहा कि कांग्रेस में कोई अनुशासन नहीं है और पार्टी दिशाहीन है. उनके राष्ट्रीय नेतृत्व को जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की परवाह नहीं है. वहीं गोवाला ने कहा कि कांग्रेस से पास कोई विजन नहीं है. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
अभी राजनीति में कदम नहीं रखेंगे सुपरस्टार रजनीकांत, खुद की घोषणा
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने घोषणा की है कि अभी वे राजनीति में कदम नहीं रखेंगे. उन्होंने अपने स्वास्थ के देखते हुए यह फैसला किया है. बता दें कि नये साल में रजनीकांत अपनी पार्टी की घोषणा करने वाले थे. पिछले कई दिनों से बीमार रजनीकांत का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Tweet
मध्य प्रदेश कैबिनेट ने धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश को मंजूरी दी
मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट ने धर्म स्वतंत्रता (धार्मिक स्वतंत्रता)अध्यादेश को मंजूरी दे दी है.
सेंसेक्स और निफ्टी की उड़ान जारी, शुरुआती सत्र में बना नया रिकार्ड
सकारात्मक घरेलू और वैश्विक कारकों के चलते निवेशकों की भावनाएं तेज होने से प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गये. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 228.73 अंक या 0.48 प्रतिशत बढ़कर 47,582.48 की नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 66.50 अंक या 0.48 प्रतिशत उछलकर 13,939.70 के नये उच्च स्तर पर पहुंच गया.
देश में कोरोनावायरस के 20 हजार से कम नये मामले आए
भारत में इस महीने तीसरी बार कोरोनावायरस के एक दिन में 20 हजार से कम नये मामले सामने आने से देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,02,24,303 हो गये, जिनमें से 98 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किये गये अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 16,432 नये मामले सामने आए, जो पिछले छह महीने में इस अवधि में सामने आये सबसे कम मामले हैं. वहीं 252 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,48,153 हो गई. आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 98,07,569 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.92 हो गई है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है.
तीन दिन के दौरे पर कर्नाटक पहुंचे उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू तीन दिन के दौरे पर कर्नाटक पहुंच गये हैं. राज्यपाल वजुभाई वाला और राज्य के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने बेंगलूरू में उनका स्वागत किया.
कोरोना का नया रूप पहुंचा भारत, 6 संक्रमित
ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए रूप से 6 लोग संक्रमित पाए गए है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि सभी ब्रिटेन से ही लौटे थे. फिलहाल इन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. बेंगलुरु के NIMHANS में इनमें से तीन लोगों का सैंपल टेस्ट करवाया गया था. बाकी दो लोगों का सैंपल टेस्ट सेंटर फॉर सैल्यूलर ऐंड मोलोकूलर बायोलॉजी, हैदराबाद करवाया गया. वहीं एक और व्यक्ति का टेस्ट पुणे के नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में करवाया गया. जहां ये सभी संक्रमित पाए गए.