Breaking News: दिल्ली में मार्च महीने में जीनोम अनुक्रमण किए गए सभी 442 नमूनों में मिला ओमीक्रोन स्वरूप

Breaking News Updates: देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,225 नए मामले, 28 लोगों की मौत. देश में महंगाई की मार, फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम. दिल्ली में पेट्रोल 101.81 रुपये और डीजल 93.07 रुपये पहुंचा. रूस यूक्रेन के बीच 36वें दिन भी जारी है भीषण जंग. जानें हर अपडेट खबर यहां.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2024 10:31 AM

मुख्य बातें

Breaking News Updates: देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,225 नए मामले, 28 लोगों की मौत. देश में महंगाई की मार, फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम. दिल्ली में पेट्रोल 101.81 रुपये और डीजल 93.07 रुपये पहुंचा. रूस यूक्रेन के बीच 36वें दिन भी जारी है भीषण जंग. जानें हर अपडेट खबर यहां.

लाइव अपडेट

दिल्ली में मार्च महीने में जीनोम अनुक्रमण किए गए सभी 442 नमूनों में ओमीक्रोन स्वरूप मिला

दिल्ली में मार्च में कोविड संक्रमित 442 मरीजों के नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया गया और उन सभी में वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप मिला. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से मार्च के बीच कोविड के कारण जान गंवाने 578 लोगों के नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया गया था जिनमें से 560 नमूनों यानि करीब 97 प्रतिशत में ओमीक्रोन स्वरूप पाया गया. प्रयोगशालाओं में मार्च में 776 नमूने पहुंचे, जिनमें से 442 नमूनों की ही जांच की जा सकी थी और इन सभी में ओमीक्रोन स्वरूप पाया गया. किसी भी नमूने में वायरस के डेल्टा स्वरूप या उसके उप-वंश का स्वरूप नहीं मिला है.

सोपोर पुलिस ने पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला को किया गिरफ्तार

आईजीपी कश्मीर ने बताया कि सोपोर पुलिस ने पेट्रोल बम फेंकने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला के खिलाफ UAPA के तहत तीन प्राथमिकी दर्ज की है.वे आतंकी संगठन लश्कर की OGW है.

महाराष्‍ट्र में कोविड के सारे प्रतिबंध खत्‍म, मास्‍क लगाना होगा स्‍वैच्छिक

महाराष्‍ट्र में कोरोना संबंधी सभी प्रतिबंध 2 अप्रैल से खत्‍म हो जाएंगे. अब मास्‍क लगाना भी जरूरी नहीं होगा. राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा क‍ि मास्‍क पहनना स्‍वैच्छिक होगा. बता दें कि राज्‍य में कोरोना के मामले लगभग थम गए हैं. राज्‍य सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्‍य में आपदा प्रबंधन से जुड़े नियम लगाए थे.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए DDMA की अहम बैठक

दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए DDMA की बैठक शुरू हुई. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड की स्थिति और वैक्सीन की समीक्षा पर चर्चा की जा रही है.

महंगाई पर बोले नकवी

सप्लाई चेन और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण भारत में महंगाई बढ़ रही है. बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने ये बात कही है. (आजतक)

देश के लिए जान भी हाजिर- सीएम केजरीवाल

घर पर हमले को लेकर सीएम केजरीवाल बोले- देश के लिए जान भी हाजिर

बिहार विधानसभा में हंगामा

बिहार विधानसभा में कानून व्यवस्था को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. हंगामा को लेकर सीपीआई-एसएल के 12 विधायकों को सदन से बाहर किया गया.

हमले की एसआईटी जांच की मांग

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर हुए हमले की एसआईटी जांच की मांग हो रही है. इस मामले में आप पार्टी दिल्ली हाईकोर्ट भी जाने की बात कह रहा है. बता दें, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन

राजस्थान के गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन हो गया है. कई दिनों से वो बीमार थे. बैंसला राजस्थान में गुर्जर आंदोल का बड़ा चेहरा थे. उनके निधन पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत कई नेताओं ने शोक जताया है.

कोरोना वायरस के 1,225 नए मामले

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,225 नए मामले सामने आए, कोरोना से 28 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कोविड से 1,594 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,24,440 हो गई है. जिसमें सक्रिय मामलों की संख्या 14,307 है. वहीं, कोरोना से कुल रिकवरी 4,24,89,004 हुई है.

अमेरिकी नेवी का एक विमान लापता

अमेरिकी नेवी का एक विमान वर्जीनिया के चिनकोटेग्यू के पास क्रैश हो गया है. क्रेस के बाद दो लोगों को बचा लिया गया है, जबकि 1 अभी भी लापता है. (आजतक)

अभिनेत्री रिमी सेन ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन ने गोरेगांव के एक व्यवसायी रौनक जतिन व्यास के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. रिमी सेन ने आरोप लगाया है कि व्यवसायी ने निवेश के नाम पर उससे 4.14 करोड़ रुपये ठग लिए. पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 409 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश जारी है.

फिर बढ़े तेल के दाम

पांच राज्यों के चुनाव के बाद आम आदमी को महंगाई का जो करंट लगाना शुरू हुआ वो बदस्तूर जारी है. जी हां, एक बार फिर देश में पेट्रोल डीजल के दाम में इजाफा कर दिया गया है. गुरूवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. बीते दिनों की तरह आज भी तेल के दाम बढ़ा दिए गए हैं. आज पेट्रोल और डीजल के दाम में 84 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा किया गया है. 10 दिनों में यह नौवीं बार है जब तेल के दाम बढ़ाए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version