लाइव अपडेट
मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन, दो लोगों की मौत
मेघालय में बारिश के बाद हुए भूस्खलन से कई मकान बह गए तथा कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मानसून की बारिश के कारण भूस्खलन हुआ ,जिससे सड़क संपर्क कट गया और सामान्य जनजीवन बाधित हो गया. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
श्रीलंका में आर्थिक संकट, होटल एसोसिएशन के सदस्यों व स्टाफ का कोलंबो में प्रदर्शन
श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच आज होटल एसोसिएशन के सदस्यों व स्टाफ ने कोलंबो में पर्यटन बोर्ड के बाहर प्रदर्शन किया. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शेफ गिल्ड ऑफ श्रीलंका के चेयरमैन ने बताया कि हम पर्यटन उद्योग से जुड़े हितधारकों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हमें देश के पर्यटन उद्योग को बचाने की जरूरत है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले जगन मोहन रेड्डी
दिल्ली पहुंचे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन ने रेड्डी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की.
सुकांता मजूमदार बोले- ममता बनर्जी अपने राज्य का हिसाब ठीक से रखें
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी अपने राज्य का हिसाब ठीक से रखें. श्रीलंका का तो बंटाधार हो गया. श्रीलंका का कुल लोन 6 लाख करोड़ था और पश्चिम बंगाल का 5 लाख 62 हज़ार करोड़ है, हम सिर्फ करीब 38 हज़ार करोड़ से पीछे हैं.
इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के मामले की सुनवाई टली
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी के असंवैधानिक फैसले के खिलाफ दायर मामले की सुनवाई बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी है1 सूरी ने रविवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था1 उनके इस कदम को विपक्ष ने संविधान का घोर उल्लंघन बताया था.
SDMC मेयर के आदेश के बाद दक्षिण दिल्ली में बंद हुईं मीट की दुकानें
SDMC मेयर के आदेश के बाद दक्षिण दिल्ली में मीट की दुकानें बंद हुईं. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दुकान मालिक ने बताया कि यहां करीब 1000 लोग इस कारोबार से जुड़े हैं. दुकानें बंद करने का अचानक निर्देश आया. हमारा दुकानों में लाखों रुपये का सामान रखा है जो तब तक सड़ जाएगा. सरकार को पहले बताना चाहिए था.
भारत में ईंधन की दामों में इजाफा अन्य देशों में कीमतों में बढ़ोतरी का 1/10वां हिस्सा
लोकसभा में केंद्रीय मंत्री एचएस पुरी ने कहा कि भारत में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी अन्य देशों में कीमतों में बढ़ोतरी का 1/10वां हिस्सा है. अप्रैल 2021 और 22 मार्च के बीच गैसोलीन (पेट्रोल) की कीमतों की तुलना में, अमेरिका में कीमतों में 51%, कनाडा में 52%, जर्मनी में 55%, यूके में 55%, फ्रांस में 50%, स्पेन में 58% लेकिन भारत में 5% की वृद्धि हुई है.
भारत सरकार ने पाकिस्तान के 4 यूट्यूब समाचार चैनलों सहित 22 यूट्यूब चैनलों को किया ब्लॉक
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के लिए पाकिस्तान के 4 यूट्यूब समाचार चैनलों सहित 22 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया. इनमें 3 ट्विटर अकाउंट, 1 फेसबुक अकाउंट और 1 न्यूज वेबसाइट भी ब्लॉक किए गए हैं.
सतेंद्र जैन के परिवार की 4.81 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त
ईडी ने AAP नेता सतेंद्र जैन के परिवार की जब्त की 4.81 करोड़ रुपए की संपत्ति. (आजतक)
सुप्रीम कोर्ट में जारी है सुनवाई
पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव खारिज मामला, सुप्रीम कोर्ट में जारी है सुनवाई.
अब्बासी के खिलाफ दो मामले दर्ज
गोरखनाथ मंदिर में पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोपी अब्बासी के खिलाफ दो मामले दर्ज. (आजतक)
कश्मीरी पंड़ित को मारी गोली
जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हमला जारी है. ताजा मामले में एक दुकानदार को आतंकियों ने गोली मार दी है. गंभीर हालत में उसे श्रीनगर रेफर किया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं, हमलावरों का सुराग नहीं मिल पाया है.
मुर्तजा से पूछताछ जारी
गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमला को लेकर जांच के लिए मुंबई पहुंची UP एटीएस. इस मामले में आरोपी मुर्तजा से पूछताछ जारी है.
'भारत में श्रीलंका से खराब हो सकती है स्थिति'
शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा है कि, श्रीलंका की परिस्थिति बहुत चिंताजनक है. भारत भी उसी मोड़ पर है. हमें इस परिस्थिति को संभालना होगा नहीं तो श्रीलंका से भी ज़्यादा खराब स्थिति हमारी हो सकती है.
Tweet
बीजेपी संसदीय दल की बैठक
दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक, पीएम मोदी पहुंचे.
Tweet
कोरोना वायरस के 795 नए केस
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 795 नए केस सामने आये हैं. वहीं, कोरोना से 58 लोगों की मौत हो गई है, जबकि, इस बीमारी से 1208 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं.
Tweet
दिल्ली पहुंचे आंध्र प्रदेश के सीएम
आंध्र प्रदेश के सीएम दिल्ली पहुंच गए है. आज पीएम मोदी और अमित शाह से कर सकते हैं मुलाकात.
चीन में कोरोना से हाहाकार
चीन में कोरोना से हाहाकार मचा है. संघाई समेत कई और शहर कोरोना की चपेट में है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आये हैं. एक दिन में यह अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं, कोरोना को कारण चीनी लोगों को कड़े लॉकडाउन से गुजरना पड़ रहा है. रोजमर्रा की जिंदगी पूरी तरह से प्रभावित हो रही हैं.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी
सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी कर दी है. बीते 15 दिनों के अंदर यह 13वीं बार है जब डीजल पेट्रोल के दाम में इजाफा किया गया है. आधे महीनें में 13 बार पेट्रोल और डीजल के दाम तेल कंपनियों की तरफ से बढ़ाए गए हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर से दोनों के दाम में 80 से लेकर 85 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है. बीते 15 दिन में 9.20 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है पेट्रोल. यानी तेल कंपनियां धीरे-धीरे रेट बढ़ाकर जोर का झटका दे रही है.