Breaking News : चुनाव प्रचार के दौरान घायल हुई ममता बनर्जी, पैर में लगी चोट, हमले का लगाया आरोप

Breaking News LIVE Updates : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद ममता ने चुनाव प्रचार किया, लेकिन उस वक्त वो घायल हो गयीं. उनके पैर में चोट लगी. हालांकि उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें साजिश के तहत घायल किया गया है. ममता बनर्जी ने कहा, वो इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगी. देश और दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2021 7:05 PM
an image

मुख्य बातें

Breaking News LIVE Updates : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद ममता ने चुनाव प्रचार किया, लेकिन उस वक्त वो घायल हो गयीं. उनके पैर में चोट लगी. हालांकि उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें साजिश के तहत घायल किया गया है. ममता बनर्जी ने कहा, वो इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगी. देश और दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

चुनाव प्रचार के दौरान घायल हुई ममता बनर्जी, पैर में लगी चोट

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गयी हैं. उन्हें पैर में चोट लगी है. इधर ममता बनर्जी ने इसके पीछे साजिश बताया. उन्होंने नंदीग्राम में हमले का आरोप लगाते हुए कहा, इसकी शिकायत वो चुनाव आयोग से करेंगी.

बंगाली एक्ट्रेस राजश्री राजबंशी और बॉनी सेनगुप्ता भाजपा में शामिल हुए

बंगाली एक्ट्रेस राजश्री राजबंशी और बॉनी सेनगुप्ता भाजपा में शामिल हुए

लोकसभा की कार्यवाही 15 मार्च तक स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही 15 मार्च तक स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही 15 मार्च तक के लिए स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही 15 मार्च तक के लिए स्थगित

कुंभ मेला के लिए चलेंगी 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

कुंभ मेला के लिए चलेंगी 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

कांग्रेस नेता पीसी चाको ने इस्तीफा दिया

कांग्रेस नेता पीसी चाको ने इस्तीफा दिया. सोनिया गांधी के पास भेजा इस्तीफा

भाजपा ने बंगाल और असम चुनाव के लिए जारी की सूची 

भाजपा असम विधानसभा चुनावों के लिए तीन और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए दो उम्मीदवारों की सूची जारी जारी किया है.

कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने पार्टी से इस्तीफा दिया 

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीसी चाको ने कहा कि मैंने कांग्रेस छोड़ दी है और पार्टी के अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है.

देश में अब तक 2.4 करोड़ को लगी कोरोना वैक्सीन 

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 13.5 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई गईं. अब तक वैक्सीन की कुल 2.4 करोड़ से ज़्यादा डोज़ लगाई जा चुकी हैं.

उत्तराखंड के नये सीएम होंगे तीरथ सिंह रावत

उत्तराखंड के नये सीएम होंगे तीरथ सिंह रावत. भाजपा के विधायक दल के बैठक में इनके नाम पर मुहर लग गयी है. तीरथ सिंह रावत गढ़वाल से भाजपा सांसद है.

उत्तराखंड भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू 

उत्तराखंड भाजपा विधायक दल की बैठक यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बैठक शुरू हो गयी है. इस बैठक में राज्य का अगला मुख्यमंत्री चुना जा सकता है. बता दें कि त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने एक डच नागरिक को किया गिरफ्तार 

दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ने कहा कि दो व्यक्ति - मनिंदरजीत सिंह (एक डच नागरिक बर्मिंघम, ब्रिटेन में बसे) और खेमप्रीत सिंह - 26 जनवरी लाल किले हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए हैं.

बंगाल में भाजपा-TMC कार्यकर्ताओं में भिडंत

भाजपा और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट और हाथापाई की खबरें सामने आ रही हैं. बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के हतिहालका में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच भिडंत हो गई. इस भिड़त में आठ लोगों के घायल हो गए हैं.

हरियाणा विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव

किसान आंदोलन के मुद्दे पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस हरियाणा विधानसभा में बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव ला रही है. इस पर करीब 2 घंटे तक बहस हो सकती है. बता दें कि किसान आंदोलन के कारण राज्य सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहा है.

उत्तराखंड में आज बीजेपी की बैठक 

त्रिवेन्द्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने उत्तराखंड में नए सिरे से चुनाव कराये जाने की मांग की है. वहीं आज राज्य में बीजेपी का अगला सीएम कौन होगा इसके लिए उत्तराखंड में आज भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

ममता बनर्जी आज करेंगी नामांकन 

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज नंदीग्राम सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगी. वहीं तृणमूल सुप्रीमो और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार (9 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी को नंदीग्राम की धरती से ललकारा. कहा कि मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलना. मैं हिंदू की बेटी हूं.

Exit mobile version