लाइव अपडेट
बंगाल के किसानों से 13 मार्च को बात करेंगे राकेश टिकैत
बंगाल के किसानों से 13 मार्च को बात करेंगे राकेश टिकैत
30 मई को होगा IPL का फाइनल
IPL 2021 9 अप्रैल से शुरू होकर 30 मई तक चलेगा. 30 मई को IPL का फाइनल होने वाला है. चेन्नई में 9 अप्रैल से शुरू होगा और फाइनल मैच 30 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा.
Tweet
राकेश टिकैत ने बंगाल में करेंगे महापंचायत
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि 13 मार्च को पश्चिम बंगाल जाऊंगा, वहां बड़ी पंचायत है. वहां के किसानों से मिलेंगे और किसान आंदोलन और एमएसपी के बारे में बात करेंगे. कल महिला दिवस मनाएंगे, बॉर्डर पर कल पूरा संचालन महिलाएं करेंगी.
कोलकाता में पीएम मोदी की रैली
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता में रैली करेंगे. पीएम मोदी की ये रैली कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में होनी है. इसी के साथ फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के भी रैली में आने की चर्चा हो रही है. बीजेपी से जुड़े कुछ सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी की रैली में मिथुन चक्रवर्ती शामिल हो सकते हैं.
तमिलनाडु और केरल में रहेंगे अमित शाह
जिन 4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, उसमें 3 दक्षिण भारत से हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु और केरल में चुनाव प्रचार के लिए रविवार को जाने वाले हैं.
कांग्रेस ने जारी किया लिस्ट
कांग्रेस ने असम विधानसभा चुनाव के लिए 40 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस की स्टेट यूनिट के अध्यक्ष रिपुन बोरा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवब्रत सैकिया के नाम प्रमुख हैं. पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट के मुताबिक, राज्यसभा सदस्य बोरा को गोहपुर से उम्मीदवार बनाया गया है तो सैकिया अपनी वर्तमान सीट नजीरा से चुनाव लड़ेंगे.
भारत टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच में पारी और 25 रनों से हराकर इतिहास रच डाला है. इसके साथ ही भारत ने आईसीसी की टीम रैंकिंग में टॉप पर जगह बना ली है. इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गयी है.