लाइव अपडेट
टीएमसी के पांच विधायक भाजपा में शामिल
टीएमसी के पांच विधायक भाजपा में शामिल
पीएम मोदी को ममता बनर्जी ने बताया गुंडा
पीएम मोदी को ममता बनर्जी ने बताया गुंडा
बटला हाउस एनकाउंटर मामले में दिल्ली कोर्ट ने सुनाया फैसला
दिल्ली कोर्ट ने बटला हाउस एनकाउंटर मामले में इंडियन मुजाहिद्दीन का आंतकी आरिज़ खान को दोषी करार दिया है. 15 मार्च को सुनायी जायेगी सजा.
Tweet
NCB ने ड्रग्स के साथ दो विदेशियों को पकड़ा
एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया है कि एनसीबी गोवा और मुंबई ने कल दो विदेशी पकड़े हैं, उनके पास से एलएसडी, कोकीन, गांजा और चरस बरामद हुई है. मिरामार इलाके में एनसीबी मुंबई और गोवा ने एक व्यक्ति हेमंत शाह को पकड़ा है, उसके पास से एलएसडी और चरस बरामद हुआ है.
Tweet
मराठा आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस
मराठा आरक्षण पर सर्वोच्च न्यायालय सभी राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया है. सर्वोच्च न्यायालय मराठा आरक्षण पर सभी राज्या सरकारों से प्रतिक्रिया चाहता है कि क्या आरक्षण 50 प्रतिशत से अधिक की अनुमति दी जा सकती है. अदालत ने मामले में 15 मार्च को प्रतिदिन की सुनवाई करेगा.
Tweet
भारत में 18 हजार से ज्यादा मिले कोरोना के नये मरीज
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,599 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,29,398 हुई. 97 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,853 हो गई है देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,88,747 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,82,798 है. देश में कुल 2,09,89,010 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Tweet
महाराष्ट्र विधानसभा में मिले 36 कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र में बीते कई दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र विधानसभा में बजट सत्र से पहले 36 कोरना संक्रमिक मिले हैं. 6 और 7 मार्च को महाराष्ट्र विधानसभा से 2,746 सैंपल लिये गये थें. बता दें कि बीते 24 घंटे में राज्य में 11 हजार से भी अधिक कोरोना मामले सामने आए हैं.
Tweet
फ्रांस के अरबपति ओलिवियर डसॉल्ट की एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है. डसॉल्ट की मौत पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शोक जताया है. बता दें कि डसॉल्ट फ्रांस की संसद के सदस्य भी थे.
महिलाएं संभालेंगी किसान आंदोलन की बागडोर
दिल्ली में पिछले कई महीनों से चल रहे किसान आंदोलन में अब अनूठा विरोध प्रदर्शन होने जा रहा है. आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर किसान महिलाएं न केवल किसान आंदोलन की पूरी बागडोर संभालेंगी बल्कि नए ढंग से विरोध प्रदर्शन भी करेंगी. वहीं दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर विरोध में बैठी महिलाओं की आज हुई बैठक में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन मेहंदी लगाकर विरोध जताने का फैसला किया गया है.