लाइव अपडेट
वैक्सीन लेने के बाद बोले रणदीप गुलेरिया-गर्व महसूस कर रहा हूं
एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि मुझे वैक्सीन लगी. मैं उम्मीद करता हूं कि जब लोगों की वैक्सीन लगवाने की बारी आए तो ज़्यादा से ज़्यादा लोग आगे आएं ताकि हम मृत्यु दर को कम कर सकें और संक्रमण को फैलने से रोक पाएं.
मनीष कुमार ने कहा
एम्स में वैक्सीन लगवाने वाले पहले सफाई कर्मचारी मनीष कुमार ने कहा कि मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है, वैक्सीन लगने से मुझे कोई झिझक नहीं होगी और मैं अपने देश की और सेवा करता रहूंगा. लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. मेरे मन में जो डर था वो भी निकल गया. सबको वैक्सीन लगवानी चाहिए.
डा. हर्षवर्धन ने कहा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने कहा कि मुझे आज बहुत खुशी है, वैक्सीन कोरोना के खिलाफ जंग में संजीवनी का काम करेगी. भारत ने पहले पोलियो और चेचक के खिलाफ जंग जीती है और अब भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ जंग जीतने के निर्णायक दौर में पहुंच चुका है. भारत में कोरोना वैक्सीन लगाने से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
पीएम मोदी ने कहा
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे वैज्ञानिक और विशेषज्ञ जब दोनों मेड इन इंडिया वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभाव को लेकर आश्वस्त हुए, तभी उन्होंने इसके इमरजेंसी उपयोग की अनुमति दी. इसलिए देशवासियों को किसी भी तरह के प्रोपेगेंडा, अफवाहें और दुष्प्रचार से बचकर रहना है.
थोड़ी देर में वैक्सीनेशन का अभियान शुरू होने जा रहा है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन का इंतजार सभी को था. थोड़ी देर में वैक्सीनेशन का अभियान शुरू होने जा रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के दिन का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार रहा है, कितने महीनों से देश के हर घर में बच्चे, बूढ़े, जवान सबकी जुबान पर ये ही सवाल था कि कोरोना की वैक्सीन कब आएगी.
हार्दिक पांड्या के पिता का निधन
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पिता का निधन हो गया है.
कोरोना के 15,158 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,158 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,05,42,841 हुई. 175 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,52,093 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,11,033 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,01,79,715 है.
वैक्सीनेशन के लिए बेंगलौर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट को सजाया गया
कर्नाटकः देश में आज से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन के लिए बेंगलौर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट को सजाया गया है.
Tweet
अपना नंबर आने पर ही कोरोना का वैक्सीन लगवाऊंगा
सीएम योगी ने कहा कि अपना नंबर आने पर ही कोरोना का वैक्सीन लगवाऊंगा.
कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 18,57,65,491 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं
भारत में कल (15 जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 18,57,65,491 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,03,090 सैंपल कल टेस्ट किए गए. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने यह जानकारी दी है.
व्हाट्सएप ने तीन महीने के लिए अपनी नई प्राइवेट पॉलिसी रद्द की
आलोचनाओं के बाद व्हाट्सएप ने तीन महीने के लिए अपनी नई प्राइवेट पॉलिसी रद्द की.
भारतीय गेंदबाजों की ‘युवा ब्रिगेड' ने आस्ट्रेलिया को 369 रन पर आउट किया
भारत के युवा और अनुभवहीन गेंदबाजों ने बेहद अनुशासित प्रदर्शन करते हुए चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को आस्ट्रेलिया के आखिरी पांच विकेट पहले ही सत्र में लेकर उसे पहली पारी में 369 रन पर आउट कर दिया. शारदुल ठाकुर ने 94 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि पहला टेस्ट खेल रहे वाशिंगटन सुंदर ने 89 और टी नटराजन ने 78 रन देकर तीन तीन विकेट चटकाये.
साइबर ठगी के मामले को लेकर झारखंड हाइकोर्ट सख्त
झारखंड हाइकोर्ट ने राज्य में बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने को लेकर दायर जनहित याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को सुनवाई की. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए माैखिक रूप से कहा कि साइबर ठगी का मामला काफी गंभीर है.
बिहार के 30 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण की शुरुआत
शनिवार को पटना के एम्स व आइजीआइएमएस समेत राज्य के 30 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण की शुरुआत होगी. राज्य में पहले दिन 30 हजार रजिस्टर्ड स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जायेगा.
झारखंड में टीकाकरण
देशव्यापी कोरोना टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी, 2021 से हो रही है. झारखंड के सभी 24 जिलों में भी कोरोना टीकाकरण अभियान चलेगा. राजधानी रांची के सदर हॉस्पिटल से इस अभियान की शुरुआत होगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता इसकी शुरुआत करेंगे.
टीकाकरण अभियान का शुभारंभ सुबह 10ः30 बजे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10ः30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे. लॉन्च के दौरान सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 3,006 साइट वर्चुअल रूप से जुड़ी रहेंगी.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 नए मामले सामने
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 4,314 है जिसमें 80 सक्रिय मामले और 4,225 डिस्चार्ज मामले और 9 मौतें शामिल हैं.
कोरोना टीकाकारण अभियान की शुरूआत
कोरोना संकट के बीच भारत में वैक्सीन लगनी शुरू हो रही है. खुद पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना टीकाकारण अभियान की शुरूआत करने वाले हैं.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 354 रनों पर सिमट गयी
गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 354 रनों पर सिमट गयी है. भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 3-3 विकेट झटके. टी. नटराजन को 2 विकेट मिले. मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया.
राम मंदिर निर्माण के लिए दान
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के परिवार ने राम मंदिर निर्माण के लिए 5,11,116 रुपये का दान दिया है.