Breaking News: दिल्ली में एक दिन में कोरोना के मिले 2311 नए मामले, एक की मौत
Breaking News LIVE Updates : उप-राष्ट्रपति पद के लिए आज चुनाव होने जा रहा है. नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं जिसकी तीव्रता 5.3 थी. आज से अरविंद केजरीवाल का 2 दिवसीय गुजरात दौरा शुरू हो रहा है. ताइवान के साथ तनाव के बीच चीन के विदेश मंत्री आज बांग्लादेश के दौरे पर जाएंगे. देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ
मुख्य बातें
Breaking News LIVE Updates : उप-राष्ट्रपति पद के लिए आज चुनाव होने जा रहा है. नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं जिसकी तीव्रता 5.3 थी. आज से अरविंद केजरीवाल का 2 दिवसीय गुजरात दौरा शुरू हो रहा है. ताइवान के साथ तनाव के बीच चीन के विदेश मंत्री आज बांग्लादेश के दौरे पर जाएंगे. देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ
लाइव अपडेट
दिल्ली में एक दिन में कोरोना के मिले 2311 नए मामले, एक की मौत
दिल्ली में 13.84 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के 2,311 नए मामले आए सामने आये है. वहीं, कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई है.
नीति आयोग की बैठक में KCR ने जाने से किया इनकार तो केंद्रीय मंत्री ने दी ये प्रतिक्रिया
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि तेलंगाना सीएम के. चंद्रशेखर राव ने घोषणा की है कि वो नीति आयोग की बैठक में मौजूद नहीं रहेंगे. यह दुर्भाग्यपूर्ण है वो अपनी राजनीतिक सोच इससे उजागर करते हैं. विकास के कामों में उनकी कोई रुचि नहीं रही. वे समझते है कि वे बहुत बड़े हो गए हैं.
रिश्वत मामले में ओडिशा के उद्योगपति महिमानंद मिश्रा के बेटे को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
सीबीआई ने पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के एक अधिकारी को कथित तौर पर 25 लाख रुपये की रिश्वत देने के मामले में जाने-माने उद्योगपति और उड़ीसा स्टीवडोर्स लिमिटेड (ओएसएल) के प्रबंध निदेशक महिमानंद मिश्रा के बेटे चर्चित मिश्रा को गिरफ्तार किया है.
काबुल में फिर आत्मघाती हमला, पुल-ए-शोखा इलाके में हुआ धमाका
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में फिर आत्मघाती हमला हुआ है. टोलो न्यूज के अनुसार काबुल के पुल ए शोखा इलाके में यह धमाका किया गया है. हालांकि धमाकों से जान-माल का कितना नुकसान हुआ, इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है.
मानहानि मामले में शिकायतकर्ता और राहुल गांधी दोनों के मौजूद न होने पर सुनवाई स्थगित
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शनिवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक अदालत में पेश होने से छूट मिल गई जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एक कार्यकर्ता द्वारा दायर मानहानि मामले का सामना कर रहे हैं. गांधी के वकील नारायण अय्यर ने उनके लिए पेश होने से छूट के वास्ते आवेदन किया, जिसमें कहा गया कि एक सांसद होने के नाते उपराष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने के लिए उनका दिल्ली में होना जरूरी है. चूंकि गांधी और शिकायतकर्ता राजेश कुंटे दोनों भिवंडी अदालत के समक्ष उपस्थित नहीं थे, इसलिए इसने मामले की सुनवाई एक अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव करेंगे नीति आयोग की बैठक का बॉयकॉट
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि मैं विरोध के रूप में कल दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक का हिस्सा नहीं बनूंगा.
अमेरिका में बारिश और तूफान के कारण करीब 1,400 उड़ानें रद्द
अमेरिका के पूर्वी तटीय इलाकों में शुक्रवार को बारिश और तूफान के कारण करीब 1,400 उड़ानें रद्द कर दी गईं. इसके चलते हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. विमानन कंपनी फ्लाइटअवेयर के अनुसार, करीब 1,400 उड़ानों के रद्द होने के अलावा अन्य 6,300 उड़ानें देरी से चलीं. अगस्त में लगातार दूसरे दिन इतनी बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द की गई हैं.
अमित शाह से मिले पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार मुलाकात की.
Tweet
किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को अनुग्रह राशि
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हमने दिल्ली में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को अनुग्रह राशि दी है. 2-3 किसान तकनीकी कारण से अभी बाकी हैं, लेकिन इसका भी जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा। हमने उन्हें करीब 200 नौकरियां दी हैं.
उपराज्यपाल ने पूर्व आबकारी आयुक्त आरव गोपीकृष्ण सहित 11 अधिकारियों को किया निलंबित
दिल्ली के उपराज्यपाल ने आबकारी नीति लागू करने में चूक को लेकर राष्ट्रीय राजधानी के पूर्व आबकारी आयुक्त आरव गोपीकृष्ण सहित 11 अधिकारियों को निलंबित किया.
सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है.
मनीष सिसोदिया ने पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल पर लगाया आरोप
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल पर अनधिकृत इलाकों में शराब की दुकानें खोलने के मुद्दे पर रुख बदलने का आरोप लगाया. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अनधिकृत क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोलने के मुद्दे पर पूर्व उपराज्पाल के रुख में बदलाव की जांच के लिए सीबीआई को पत्र लिखा है.
धन शोधन मामला : संजय राउत की पत्नी पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश
शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत धन शोधन के एक मामले में शनिवार को मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं. धन शोधन का यह मामला एक ‘चॉल' के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं और उससे संबंधित लेनदेन से जुड़ा है.
चीन के साथ जारी तनाव के बीच ताइवान के बड़े अधिकारी होटल के कमरे में मृत पाये गये
रॉयटर्स के अनुसार, ताइवान के रक्षा मंत्रालय की अनुसंधान और विकास इकाई के उप प्रमुख ओ यांग ली-हिंग शनिवार की सुबह एक होटल के कमरे में मृत पाये गये हैं. आपको बता दें चीन के साथ ताइवान का तनाव जारी है.
Tweet
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डाला वोट
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने वोट डाल दिया है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला.
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है. वोटों की गिनती आज ही की जाएगी और नए उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को पद की शपथ लेंगे. मौजूदा उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त होगा.
पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाल दिया है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और अश्विनी वैष्णव ने भी संसद में वोट डाला है.
राष्ट्रपति ने पहलवान दीपक पूनिया, दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल को बधाई दी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले पहलवान दीपक पुनिया, दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी इस उपलब्धि से देश को बहुत खुशी मिली और उसका गौरव बढ़ा. मुर्मू ने ट्वीट करके कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर युवा पहलवान दीपक पूनिया को बधाई. आपका आत्मविश्वास और सकारात्मक रवैया देखने लायक था. आप ने भारत को बहुत खुशी दी और उसका गौरव बढ़ाया.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,406 नये मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,406 नये मामले सामने आए हैं जबकि 19,928 लोग ठीक हुए हैं. देश में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 1,34,793 हैं और दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.96% है.
उधमपुर में बस खाई में गिरी
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर ज़िले के मसोरा के पास एक मिनी बस के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से 8 छात्र घायल हो गये. बस बरमीन गांव से उधमपुर जा रही थी. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आजादी का अमृत महोत्सव की राष्ट्रीय समिति की तीसरी बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में आजादी का अमृत महोत्सव की राष्ट्रीय समिति की तीसरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
रूसी सैनिकों ने फिर बरसाये बम
रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के निकोपोल और निप्रॉपेट्रोस पर फिर बम बरसाये हैं. अभी भी दोनों देशों के बीच तनाव कायम है.
काबुल में मस्जिद के पास बम धमाका, 8 लोगों की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मस्जिद के पास बम धमाके की खबर है. इस धमाके में आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि 18 अन्य घायल हैं. खबरों की मानें तो, शुक्रवार को मस्जिद के पास खड़ी एक गाड़ी में विस्फोट हुआ.
फिट इंडिया अभियान और स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के तहत लखनऊ तक की दौड़
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने फिट इंडिया अभियान और स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के तहत लखनऊ तक की दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सेवारत अधिकारियों ने तय किया कि वे रोज 75 किमी दौड़कर अगले 10 दिनों में 750 किमी तय कर लखनऊ पहुंचेंगे.
चीन के विदेश मंत्री का बांग्लादेश दौरा
ताइवान के साथ तनाव के बीच चीन के विदेश मंत्री आज बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाले हैं. इस दौरे पर सबकी नजर टिकी हुई है खासकर पड़ोसी देशों की.
धनखड़ की जीत सुनिश्चित
देश के नये उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए शनिवार को यानी आज मतदान होगा. इसमें मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच है. आंकड़ों के लिहाज से देखा जाये, तो धनखड़ की जीत सुनिश्चित है.
अरविंद केजरीवाल का गुजरात दौरा
आज से दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. यहां वे 'तीसरी गारंटी' की घोषणा कर सकते हैं.