लाइव अपडेट
बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन
बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण सरकार ने 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया. सचिव स्तरीय वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया है. बिहार में कोरोना वायरस से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
देबेन्द्र नाथ रे की मौत फांसी लगाने की वजह से ही हुई
पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक देबेन्द्र नाथ रे की मौत फांसी लगाने की वजह से ही हुई, शरीर पर चोट के कोई और निशान नहीं हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ये बात सामने आयी है.
कक्षा 10 CBSE बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम कल
कक्षा 10 CBSE बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम कल घोषित किए जाएंगे. केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने यह जानकारी दी है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस मुख्यालय सील
जम्मू-कश्मीर पुलिस मुख्यालय सील कर दिया गया है. यहां सीनियर पुलिस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
LAC से भारत-चीन की सेना को हटाने पर दोनों देशों के बीच वार्ता शुरू
भारत और चीन के बीच कमांडर स्तर की बातचीत पूर्वी लद्दाख में शुरू हो गयी है. भारत और चीन के बीच यह दूसरे दौर की वार्ता है, इस बातचीत में एलएसी पर दोनों देशों की सेना को हटाने पर चर्चा होगी.
जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू
जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है. इधर सचिन पायलट के समर्थक विधायक भंवर लाल ने कहा है कि हमारे साथ 22 MLA हैं.
नागालैंड में आज 33 नए कोविड 19 मामले
नागालैंड में आज 33 नए कोविड 19 मामले सामने आए हैं. यहां कुल मामलों की संख्या 878 हो गई है जिसमें 538 सक्रिय मामले और 340 ठीक हो चुके मामले शामिल हैं.
विकास दुबे के घर से एके-47 जब्त
गैंगस्टर विकास दुबे के घर से एके-47 जब्त किया गया है. ADG प्रशांत कुमार ने यह जानकारी दी है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28,498 नए केस
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28,498 नए मामले सामने आए हैं और 553 मौतें हुई हैं. अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 9,06,752 हो गई है जिसमें 3,11,565 सक्रिय मामले हैं जबकि 23,727 मौत अबतक हो चुकी है.
नागालैंड में भूकंप
नागालैंड के लॉन्गलेन्ग जिले में आज सुबह 8:32 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी है.
राहुल गांधी का ट्वीट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि इस हफ़्ते हमारे देश में आंकड़ा 10,00,000 पार कर जाएगा.
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी सबकी बात सुनने और उसका हल निकालने के लिए तैयार हैं. सुबह 10 बजे कांग्रेस विधायक दल की एक और बैठक बुलाई जाएगी, एक बार फिर समेत सचिन पायलट जी के सभी विधायक साथियों से हमने अनुरोध किया है कि आइए और राजनीतिक यथास्थिति पर चर्चा कीजिए, अगर किसी व्यक्ति विशेष से कोई मतभेद है तो वो भी कहें.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी सबकी बात सुनने और उसका हल निकालने के लिए तैयार हैं.
झारखंड में कोरोना वायरस से दो और मौत, 189 नये मरीज आये सामने
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से धनबाद में दो और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गयी है जबकि इस महामारी के 189 नये मामले सामने आये हैं और इस तरह राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3963 हो गयी.
बिहार में 15 दिनों तक लॉकडाउन करने की तैयारी
बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार पूरे प्रदेश में एक बार फिर लॉकडाउन लगाने का फैसला ले सकती है. यह लॉकडाउन 15 दिनों के लिए हो सकता है. सोमवार को इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया गया. इस पर अंतिम मुहर मंगलवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में होने वाली क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) की बैठक में लगेगी.
पीएम ओली का विवादित बयान
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत को लेकर एक और विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने भगवान राम और अयोध्या पर अपना अधिकार बता दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से खबर है कि केपी शर्मा ओली ने विवादित बयान देते हुए कहा कि असली अयोध्या भारत में नहीं, बल्कि नेपाल में है.
कांग्रेस ने फिर बुलाई विधायक दल की बैठक
राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस में उठे सियासी बवंडर के बीच पार्टी ने मंगलवार को फिर से विधायक दल की बैठक बुलाई है जिसमें उसे उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों के शामिल होने की उम्मीद है.
पूर्वी लद्दाख विवाद : भारत-चीन के सैन्य कमांडरों के बीच मंगलवार को उच्च स्तरीय वार्ता
पूर्वी लद्दाख में ‘समयबद्ध ' तरीके से तनाव घटाने और सैनिकों के पीछे हटने के लिए तौर-तरीका तय करने के वास्ते भारतीय और चीनी सेना के वरिष्ठ कमांडरों के चौथे दौर की वार्ता मंगलवार को होगी.
Posted By : Amitabh Kumar