लाइव अपडेट
दिल्ली में कोरोना हुआ बेकाबू, 30 जून तक हाईकोर्ट में नहीं होगी सुनवाई
दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. COVID19 के मद्देनजर दिल्ली हाईकोर्ट ने 30 जून तक अपने सारे कामकाज को स्थगित कर दिया है. हालांकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जरूरी मामलों की सुनवाई पहले की तरह जारी रहेगी.
नेपाली संसद ने विवादित नक्शे को दी मंजूरी, भारत के साथ बढ़ सकता है विवाद
नेपाल की संसद ने विवादित नक्शे को लेकर पेश किए गए संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी है. वोटिंग के दौरान संसद में विपक्षी नेपाली कांग्रेस और जनता समाजवादी पार्टी- नेपाल ने संविधान की तीसरी अनुसूची में संशोधन से संबंधित सरकार के विधेयक का समर्थन किया. विवादित नक्शे में नेपाल ने कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा को अपना हिस्सा बताया है.
देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
कपिल सिब्बल ने किया पीएम मोदी पर हमला
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी पर हमला करते हुइए कहा कि मोदी जी गाड़ी के चार पहिये होते है उनके बिना गाड़ी नहीं चलती. एक पहिया है संसद है जहां आप कभी जवाब नहीं देते. दूसरा पहिया है सरकार, वो भी अपनी मनमर्जी करती है. तीसरा पहिया है न्यायपालिका, आपकी सरकार वहां जाकर बयान देती है कि सड़क पर कोई प्रवासी नहीं है. चौथा पहिया है चुनाव आयोग, वहां जो आप कहते हैं वो होता है. गाड़ी के चार पहिये चल नहीं रहे तो गाड़ी आगे चलेगी कैसे? ड्राइवर सीट पर आप बैठे हैं. न आपको पूरी तरह से जानकारी है कि हमारे देश की आर्थिक स्थिति किस मोड़ पर है, न आपके वित्त मंत्री को है
कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए साइकिल जैसे गैर-मोटर चालित वाहनों को बढ़ावा दें राज्य: मंत्रालय
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान लोगों द्वारा परिवहन के निजी वाहनों के इस्तेमाल को प्राथमिकता दिए जाने के मद्देनजर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने राज्यों को सलाह दी है कि वे संक्रमण रोकने के लिए साइकिल जैसे गैर-मोटर चालित वाहनों को बढ़ावा दें.
सत्येंद्र जैन ने कहा-ICMR की गाइडलाइन की हम अवहेलना नहीं कर सकते
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना वायरस के मामले पूरे देश में भी हैं और दिल्ली में भी हैं. जहां कम मामले हैं थोड़े दिनों में उनका नंबर भी सामने आएगा. दिल्ली कोरोना वायरस के मामलों में मुंबई से 10-12 दिन पीछे चल रही है. उन्होंने कहा कि आपको टेस्टिंग बढ़वानी है तो ICMR से कहिए कि अपनी गाइडलाइन बदल दे. ICMR की गाइडलाइन की हम अवहेलना नहीं कर सकते हैं, जो उन्होंने शर्तें लगा रखी हैं पूरे देश में उन्हीं के टेस्ट हो सकते हैं. आप ICMR से, केंद्र सरकार से कहिए कि उसको खोल दे जो भी चाहे जा कर टेस्ट करा ले.
सर गंगा राम अस्पताल ने खटखटाया उच्च न्यायालय का दरवाजा
सर गंगा राम अस्पताल ने दिल्ली सरकार की शिकायत पर कथित रूप से कोविड 19 रेगुलेशन का उल्लंघन करने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा अस्पताल के खिलाफ दायर एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. दिल्ली उच्च न्यायालय 15 जून को मामले की सुनवाई करेगा.
आर्मी चीफ ने कहा
आर्मी चीफ ने कहा कि मैं देश के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि चीन के साथ हमारी सीमाओं पर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. हम लगातार बातचीत कर रहे हैं जो कोर कमांडर स्तर की बातचीत के साथ शुरू हुई है और स्थानीय स्तर पर समकक्ष रैंक के कमांडरों की बैठकों के साथ फिलहाल जारी है.
Tweet
लगातार सातवें दिन महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल
देश में पेट्रोल और डीजल लगातार सातवें दिन महंगा हुआ है. आज प्रमुख महानगरों में पेट्रोल की कीमतों में 59-61 पैसे और डीजल की कीमतों में 50-60 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 0.59 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 75.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 0.58 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 73.39 रुपये प्रति लीटर हुई.
पिछले 24 घंटों में 386 मौत
भारत में एक दिन में कोविड 19 के सर्वाधिक 11,458 नए मामलों के साथ मामलों की संख्या 3 लाख के पार हो चुकी है. अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 3,08,993 हुई. पिछले 24 घंटों में 386 मौतें हुईं हैं. देश में अब 1,45,779 सक्रिय मामले, 1,54,330 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 8,884 मौतें हुईं. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है.
हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने जिन दो आतंकियों को मार गिराया है, वे हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हुए थे. उनके पास से दो पिस्टल, 3 ग्रेनेड और अन्य गोला-बारूद भी बरामद किए गए.
Tweet
आज भारतीय सेना में 333 अधिकारी शामिल होंगे
देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में पासिंग आउट परेड के बाद आज भारतीय सेना में 333 अधिकारी शामिल होंगे. परेड में 9 मित्र देशों से 90 जेंटलमैन कैडेट्स समेत 423 अधिकारियों ने हिस्सा लिया. सेना प्रमुख जनरल एम.एम.नरवाने ने परेड का निरीक्षण किया.
जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के निपोरा इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के जवानों ने दो आंकवादियों को ढेर कर दिया है. यहां सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ सुबह से जारी है. कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्विटर वॉल पर ये जानकारी दी.
पाकिस्तान में धमाका
पाकिस्तान में रावलपिंडी शहर के एक व्यस्त बाजार में शुक्रवार को बम विस्फोट में एक श्ख्स की मौत हो गई. इस धमाके में 15 अन्य घायल हो गये. बाजार पाकिस्तानी सेना मुख्यालय के नजदीक है.