Loading election data...

Breaking News May 26: पश्चिम बंगाल में आज कोरोना बलास्ट 193 नए पॉजिटिव केस और 5 मौतें हुईं

Breaking News 26 May Live Updates: Bihar Board 10th Result 2020 - बस थोड़ी देर खत्म में होगा मैट्रिक के परिणाम का इंतजार, आज शिक्षा मंत्री करेंगे BSEB रिजल्ट की घोषणा और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। इसलिय बने रहे हमारे साथ to get लेटेस्ट BSEB result today. और आज के लेटेस्ट सुर्खियाँ प्राप्त करें और वास्तविक समय के साथ अपडेट रहने के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ और पढ़ें भारत और दुनिया भर से ब्रेकिंग न्यूज, हिंदी में लाइव खबरें, आज की ताजा समाचार, get breaking news & Latest News of India and world.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2024 3:45 PM
an image

मुख्य बातें

Breaking News 26 May Live Updates: Bihar Board 10th Result 2020 – बस थोड़ी देर खत्म में होगा मैट्रिक के परिणाम का इंतजार, आज शिक्षा मंत्री करेंगे BSEB रिजल्ट की घोषणा और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। इसलिय बने रहे हमारे साथ to get लेटेस्ट BSEB result today. और आज के लेटेस्ट सुर्खियाँ प्राप्त करें और वास्तविक समय के साथ अपडेट रहने के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ और पढ़ें भारत और दुनिया भर से ब्रेकिंग न्यूज, हिंदी में लाइव खबरें, आज की ताजा समाचार, get breaking news & Latest News of India and world.

लाइव अपडेट

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 101 नए COVID19 मामले, और कुल मरीजों की संख्या 2283 पहुंच गई।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 101 नए COVID19 मामले के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 2283 पहुंच गई। जिसमें कोरोना संक्रमित से अबतक 748 डिस्चार्ज हो चुके है और 44 मौतें हुई है।

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना बलास्ट 193 नए पॉजिटिव केस और 5 मौतें हुईं, कुल संख्या 4009 पहुंच गई

Coronavirus Live News Updates: पश्चिम बंगाल में आज कोरोना संक्रमित के 193 नए पॉजिटिव केस और 5 मौतें हुईं, कुल संख्या 4009 पहुंच गई। जिसमें covind-19 से अबतक 1486 डिस्चार्ज हो चुके है और 211 मौतें हुई है। कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

दिल्ली पुलिस ने तब्लीगी जमात से जुड़े 83 विदेशी नागरिकों के खिलाफ 20 चार्जशीट दायर किया

आज दिल्ली पुलिस ने कसा शिकंजा निजामुद्दीन मरकज से जुड़े तब्लीगी जमात के 83 विदेशी नागरिकों के खिलाफ 20 चार्जशीट दायर किया।

राजस्थान में कोरोना संक्रमित से आज दोपहर तक 176 नए मामले, और 1 मृत्यु भी हुई

Coronavirus Live Updates: राज्य का स्वास्थ्य विभाग बताया की राजस्थान में कोरोना संक्रमित से आज दोपहर 2 बजे तक 176 नए मामले के साथ 1 मृत्यु भी हुई, जिससे कुल मरने बालो की संख्या बढ़कर 168 हो गया। और अबतक राजस्थान में covind-19 के सकारात्मक मामले की कुल संख्या 7476 पहुंच चुका है।

अमृतसर में आज तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है

पंजाब के अमृतसर में आज तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है, इसलिए वहा सभी को नागरिको गर्मी से बचने के लिए ज्यादा मात्रा में पानी का सेबन करना होगा।

BSEB 10th Result 2020): 10वीं के रिजल्ट घोषित हो चुके है, हिमांशु राज बना टॉपर और इसबार 80.59% छात्र हुए पास

इससाल 10वीं कक्षा की परिक्षा में छात्र हिमांशु राज ने टॉप किया है और इसबार 2020 में कुल 80.59% छात्र हुए पास हुए है, छात्र हिमांशु राज ने टोटल 481 अंको के साथ 96.20 फीसदी अंक प्राप्त करने के बाद पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. और आप भी चेक कर सकते है हिमांशु राज का रौल कोड 74084 और रौल नंबर 2000479 से रिजल्ट.

कक्षा 10 का परिणाम Onlinebseb.in पर घोषित किए गए, छात्र अपना रिजल्ट चेक करे आधिकारिक वेबसाइट पर

इस साल BSEB का मैट्रिक रिजल्ट में इतना लेट क्यों

कोरोना महामारी से बचाव के लिए पुरे भारत देश में lockdown लगने के कारन इस साल BSEB का मैट्रिक रिजल्ट आने मे बिलम्ब हुआ है, लेकिन इंतजार का घरी आज कुछ ही देर खत्म हो जायेगा, क्योंकि बस कुछ देर BSEB 10th Result 2020) की घोषणा खुद बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्नंदन वर्मा करेंगे। बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, biharboard.ac.in और biharboardonline.com पर रिजल्ट जारी किये जाएंगे. BSEB का मैट्रिक रिजल्ट के लिए बने रहे हमारे साथ.

BSEB 10th Result: थोड़ी देर खत्म में होगा मैट्रिक के परिणाम का इंतजार, आज शिक्षा मंत्री करेंगे रिजल्ट की घोषणा

Bihar Board 10th Result 2020 Today: आज का दिन BSEB 10th का बिधार्थी के लिए बहुत ही शुभ दिन है क्योंकि आज बिहार के 15.39 लाख मैट्रिक के स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म होगा। बस आज दोपर 12.30 बजे उनकी मेहनत के परिणाम (BSEB 10th Result 2020) की घोषणा खुद बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्नंदन वर्मा करेंगे।

Exit mobile version