लाइव अपडेट
बिहार में कोरोना मरीजों का संख्या 3 हजार पार, कुल 3006 लोग Covid-19 से संक्रमित
बिहार में जिस तरह से कोरोना महामारी लगातार फैला रहा है उसे रोकना बहुत ही मुश्किल होगा, क्योंकि बिहार में अब कोरोना मरीजों का संख्या 3 हजार पार पहुंच चुका है, और कुल 3006 लोग Covid-19 से संक्रमित है।
Bihar News: मधुबनी जिले के DM को कोरोना ग्रसित होने से मची खलबली, अब ऑफिस के सभी कर्मचारियों का होगा टेस्ट
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा की श्रमिक ट्रेनों से होने बाली मौतों को आपराध बताया
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा की श्रमिक ट्रेनों से होने बाली मौतों को आपराध बताते हुए FIR दर्ज करने की मांग कीया।
उर्दू लेखक मुजतबा हुसैन का आज निधन, पिछले कई महीनों से कार्डियक अरेस्ट से ग्रसित थे
जाने माने उर्दू लेखक मुजतबा हुसैन का आज हैदराबाद में निधन हो गया, जो पिछले कई महीनों से कार्डियक अरेस्ट के लक्षण से ग्रसित थे।
Coronavirus Latest News: दिल्ली में पिछले 24 घंटो में 792 नए कोरोना केस दर्ज हुए, कुल मामले 15257
दिल्ली में पिछले 24 घंटो में 792 नए कोरोना केस दर्ज हुए, कुल मामले 15257 और अभी तक 7264 रिकवर हो कर चले गए और और पुरे दिल्ली में Covid-19 से 303 मौतें हो गई है।
Lockdown के खिलाफ राहुल गांधी देश को भ्रमित कर रहे है - रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी द्वारा लॉकडाउन को फेल बताने वाले बयान पर करारा जबाब देते हुए कहा की राहुल देश को Lockdown के खिलाफ भ्रमित कर रहे है।
T20 World Cup के 2022 तक स्थगित होने की संभावना है, लेकिन कोई आधिकारिक घोषणा नहीं
ICC के सूत्र से पता चला है की T20 World Cup के 2022 तक स्थगित होने की संभावना है, लेकिनअभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
दिल्ली पुलिस ने आज तब्लीगी जमात से जुड़े 294 विदेशी नागरिकों के खिलाफ 15 चार्जशीट दायर किया
आज दिल्ली पुलिस ने तब्लीगी जमात से जुड़े 294 विदेशी नागरिकों के खिलाफ साकेत कोर्ट में 15 चार्जशीट दायर किया।
झारखंड में COVID19 मामलों की कुल संख्या 437 पहुंच गई, और 258 सक्रिय मामले
अब झारखंड में भी COVID19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और अब तक कोरोना संक्रमित की कुल संख्या 437 पहुंच गई, और 258 सक्रिय मामले के साथ 4 मौतें भी हो चुकी है लेकिन 175 लोग covid-19 से ठीक होकर अपने घर जा चुके है।
Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना महामारी से अब तक कुल 1,51,767 सकारात्मक मामले, और पुरे 4,337 मौतें
Coronavirus India Live Updates: जिस तरह से भारत में Covid-19 महामारी का प्रकोप फैल रहा है उसे रोकना बहुत ही मुश्किल दिख रहा है, और अब तक कुल 1,51,767 सकारात्मक मामले, पुरे 4,337 मौतें हो चुकी है। और पिछले 24 घंटों में 6387 नए कोरोना के मामलों और 170 मौत होने से लोगों में डर का खौफ दिख रहा है, और भारत में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,51,767 हो गई है जिसमें अभी 83004 सक्रिय मामले है और 64425 डिस्चार्ज होकर अपने घर चले जा चुके हैं।