Red Fort Closed : इस कारण से अनिश्चितकाल के लिए बंद हुआ ऐतिहासिक लाल किला

breaking news, Red Fort closed, bird flu, red fort news, republic day violence,bird flu news लाल किला को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का आदेश दिल्ली सेंट्रल के डीएम ने जारी किया है. दिल्ली आपदा प्राधिकरण की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि लाल किला और आसपास के इलाके में बर्ड फ्लू के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए परिसर को आम जनता और पर्यटकों के लिए बंद किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2024 12:43 PM

दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों पर जारी धरना प्रदर्शन के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ऐतिहासिक लाल किला को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. 26 जनवरी को लाल किला किसान हिंसा का गवाह बना था. आप सोच रहे होंगे इसी कारण से लाल किला को बंद किया गया है. लेकिन ऐसा नहीं है, इसबार कारण कुछ और है. बताया जा रहा है बर्ड फ्लू के कारण ऐतिहासिक लाल किला को बंद किया गया है.

लाल किला को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का आदेश दिल्ली सेंट्रल के डीएम ने जारी किया है. दिल्ली आपदा प्राधिकरण की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि लाल किला और आसपास के इलाके में बर्ड फ्लू के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए परिसर को आम जनता और पर्यटकों के लिए बंद किया जा रहा है. बातया गया कि आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के प्रमुख की अनुमति के बाद लाल किले को बंद किया गया है. मालूम हो लाल किला परिसर में 10 जनवरी को करीब 15 कौवे मृत पाये गये थे. चार बतखों की मौत भी हो गई थी. सैंपल की जांच में बर्ड फ्लू की पु‌ष्टि भी हुई थी.

इससे पहले भी दो बार किया गया था लाल किले को बंद

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने इससे पहले लाल किला को 27 जनवरी से 31 जनवरी तक आगंतुकों के लिए बंद कर दिया था. उससे पहले प्रतिष्ठित स्मारक को बर्ड फ्लू अलर्ट के कारण 19 जनवरी से 22 जनवरी तक बंद कर दिया गया था.

गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू का प्रकोप अब भी जारी है. दिल्ली में पिछले महीने कई मामले सामने आये थे. छह जनवरी से 21 जनवरी के बीच 1,338 पक्षियों का मारा भी गया था. नगर निगमों ने पार्कों में कौवों और बत्तखों से लिए गये नमूनों और राष्ट्रीय राजधानी की झीलों से लिए गये पक्षियों के नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद मुर्गें-मुर्गियों तथा उनके प्रसंस्कृत मांस की बिक्री एवं भंडारण पर अस्थायी रोक लगा दी थी.

Also Read: Kisan Andolan News : टिकैत का अटैक, सरकार जनता के रास्ते में बिछा रही कांटे, मोदी नंबर बताएं, फोन करने के लिए तैयार

मालूम हो बर्ड फ्लू के कारण ही पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर मुर्गा मंडी को 10 दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया था. हालांकि कुछ दिनों के बाद ही फिर से खोलने का आदेश दे दिया गया था.

Posted By – Arbind kumar mishra

Next Article

Exit mobile version