लाइव अपडेट
भारत में 1000 करोड़ से ज्यादा के हवाला ट्रांजैक्शन का खुलासा, रैकेट में चीनी नागरिक भी
भारत में मनी लॉन्ड्रिंग के बड़े रैकेट का खुलासा. 1000 करोड़ से ज्यादा के हवाला ट्रांजैक्शन का पता चला. शेल कंपनियों के जरिए हो रही थी मनी लॉन्ड्रिंग। रैकेट में कई चीनी नागरिक, उनके भारतीय सहयोगी, बैंक कर्मचारी आदि शामिल थे.
मुशायरा लूट लेते थे राहत इंदौरी : गुलजार
उर्दू शायरी में बुलंदियों को छूने वाले राहत इंदौरी का चला जाना बहुत बड़ा ही नहीं बल्कि पूरे का पूरा नुकसान है क्योंकि ज़नाब मुशायरे की जान थे और मुशायरा ही लूट लेते थे. लोगों के ख़यालों और जज़्बातों को शब्दों में बांध कर शायरी के जरिये पेश करने वाले, उर्दू शायरी के अजीमोशान फनकार राहत इंदौरी के निधन पर उन्हें याद करते हुए यह पंक्तियां प्रख्यात गीतकार और रचनाकार गुलजार ने कहीं.
कुछ देर में सुपुर्द-ए-खाक होंगे मशहूर शायर राहत इंदौरी
राहत इंदौरी को आज रात 9.30 बजे इंदौर के छोटी खजरानी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. यह जानकारी राहत इंदौरी के ट्विटर हैंडल से दी गई है. ट्वीट के जरिये लोगों से घर से ही दुआ करने की अपील की गयी है. मालूम हो कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.
Tweet
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 53,601 नए मामले, 871 मौत
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 53,601 नए मामले सामने आए हैं जबकि 871 मौतें हुईं हैं. देश और दुनिया में कोरोना वायरस से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर हत्या
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत के पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय खोखर की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने संजय खोखर के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री ने इस मामले में जांच कर दोषियों के विरुद्ध 24 घंटे में विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि इस मामले में जवाबदेही भी तय की जाए. आपको बता दें कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है.
मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना संक्रमित
मशहूर शायर राहत इंदौरी को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है. उन्हें इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नागालैंड में कोविड-19 के 230 नए मामले
नागालैंड में कोविड-19 के 230 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,000 के पार पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री एस. पांगन्यू फोम ने बताया कि राज्य में अब कोविड-19 के कुल 3,011 मामले हैं.
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 20 और लोगों की मौत
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 20 और मरीजों की मौत हो गयी. इसके साथ ही प्रदेश में 988 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 24,889 हो गयी है.
एमबीबीएस के छात्र ने एम्स हॉस्टल की छत से कूदकर दी जान
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार की शाम 22 वर्षीय एक एमबीबीएस छात्र ने हॉस्टल की छत से कूदकर जान दे दी. पुलिस ने बताया कि बेंगलुरू के रहने वाले साल 2018 बैच के एमबीबीएस छात्र विकास को अस्पताल के मनोरोग वार्ड में भर्ती कराया गया था. उसकी कुछ मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज चल रहा था.
ठाकरे ने महा विकास आघाड़ी के मंत्रियों के साथ बैठक की
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को सत्ताधारी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के मंत्रियों के साथ बैठक की. माना जा रहा है कि इस बैठक में ठाकरे ने उनके साथ कोविड-19 तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा की. बैठक दक्षिण मुंबई में ठाकरे के आवास 'वर्षा' पर हुई. यह बैठक अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर खड़े हुए विवाद की पृष्ठभूमि में हुई.
बेरूत में हुए धमाके, प्रदर्शनों के बाद लेबनान के प्रधानमंत्री ने इस्तीफे की घोषणा की
बेरूत में पिछले सप्ताह बंदरगाह पर हुए धमाके और इसके बाद जनता में भड़के गुस्से एवं प्रदर्शनों के मद्देनजर लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दियाब ने सोमवार को पद से इस्तीफा देने की घोषणा की. इससे कुछ देर पहले दियाब के मंत्रिमंडल ने भी इस्तीफा दे दिया था.
बेरूत धमाके को लेकर मंत्रिमंडल ने इस्तीफा दिया
लेबनान की राजधानी बेरूत में पिछले सप्ताह हुए धमाके को लेकर मंत्रिमंडल ने इस्तीफा दे दिया है. कई मंत्रियों के इस्तीफे और कुछ मंत्रियों के पद से हटने की इच्छा जाहिर करने के बाद बने दबाब में यह फैसला किया गया.
व्हाइट हाउस के बाहर फायरिंग, डोनाल्ड ट्रंप बोले- स्थिति नियंत्रण में
वाइट हाउस के बाहर फायरिंग की घटना हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि वाइट हाउस के बाहर फायरिंग की सूचना मिली है. हालांकि, अब स्थिति नियंत्रण में है.
गहलोत आज जैसलमेर पहुंचेंगे
राजस्थान के सीएम गहलोत आज जैसलमेर पहुंचेंगे. यहां वे विधायकों से मुलाकात करेंगे.
सचिन पायलट ने कहा
कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के बाद राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि मैंने संगठन से जुड़े मुद्दे को उठाया है. राजस्थान में गवर्नेंस और कार्यशैली पर बात हुई.
एंबुलेंस के कर्मचारी हड़ताल पर
लखनऊ में वेतन में कटौती का विरोध किया जा रहा है जिसकी वजह से आज से एंबुलेंस के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे.
Posted By : Amitabh Kumar