Loading election data...

Breaking News : वित्त मंत्रालय 22 जून को इंफोसिस के साथ करेगा बैठक

Breaking News LIVE update: यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए आज से होंगे चुनाव, 3 जुलाई तक होगी वोटिंग. दिल्ली में आज से फिर से चालू होंगी 12 से ज्यादा बंद ट्रेनें. गुजरात में आज हो रही है बीजेपी विधायकों की अहम बैठक. गोल्ड ज्वैलरी की हॉलमार्किंग आज से शुरू हो रही है. ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने 4 हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का किया ऐलान. देश दुनिया के तमाम खबरों की जानकारी के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2024 1:19 PM

मुख्य बातें

Breaking News LIVE update: यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए आज से होंगे चुनाव, 3 जुलाई तक होगी वोटिंग. दिल्ली में आज से फिर से चालू होंगी 12 से ज्यादा बंद ट्रेनें. गुजरात में आज हो रही है बीजेपी विधायकों की अहम बैठक. गोल्ड ज्वैलरी की हॉलमार्किंग आज से शुरू हो रही है. ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने 4 हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का किया ऐलान. देश दुनिया के तमाम खबरों की जानकारी के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

वित्त मंत्रालय 22 जून को इंफोसिस के साथ करेगा बैठक

वित्त मंत्रालय 22 जून को इंफोसिस के साथ करेगा बैठक

एनआईए की विशेष अदालत ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को 10 साल कैद की सजा सुनाई

एनआईए की विशेष अदालत ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को 10 साल कैद की सजा सुनाई

WTC 2021 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित

WTC 2021 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित.

तेलंगाना में भाकपा माओवादी के 19 सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया

तेलंगाना में भाकपा माओवादी के 19 सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया

चिराग पासवान ने चाचा पशुपति समेत 5 सांसदों को पार्टी से किया बाहर

चिराग पासवान ने चाचा पशुपति समेत 5 सांसदों को पार्टी से किया बाहर

चिराग पासवान को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाया गया

चिराग पासवान को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाया गया

चिराग पासवान ने कहा मैं पार्टी को एक नहीं रख सका

चिराग पासवान ने पत्र जारी कर कहा-पापा की बनायी पार्टी और अपने परिवार को साथ रखने का मैंने प्रयास किया लेकिन असफल रहा

प्रदर्शन के दौरान सुखबीर सिंह बादल हिरासत में लिये गये

शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया गया है.

झारखंड में आठवीं बार बढ़ा स्वास्‍थ्य सुरक्षा सप्ताह

झारखंड में आठवीं बार बढ़ा स्वास्‍थ्य सुरक्षा सप्ताह, अब सभी जिलों में 4 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें, लागू रहेगा वीकेंड लॉडाउन, सीएम हेमंत सोरेन ने आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लिया फैसला.

सुखबीर सिंह बादल को पुलिस ने हिरासत में लिया

पंजाब के सिसवान में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को पुलिस ने हिरासत में लिया.

आप नेता संजय सिंह के घर के बाहर पोती कालिख

आप नेता संजय सिंह के घर के बाहर कालिख पोती गई, दो आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पूछताछ जारी.

बिहार में कल से लॉकडाउन में ढील

बिहार में कल से लॉकडाउन में ढील दिया जा रहा है. लेकिन प्रदेश में लागू रहेगा नाइट कर्फ्यू.

राज्यपाल जगदीप धनखड़ का दिल्ली दौरा 

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ आज दिल्ली दौरे पर हैं. वह राजधानी दिल्ली से 18 जून को कोलकाता के लिए रवाना होंगे.

सभी सदस्यों को इस्तीफा दे देना चाहिए

अयोध्या में जमीन विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता खिलेश यादव ने कहा है कि सभी सदस्यों को इस्तीफा दे देना चाहिए. (टीवी न्यूज)

अखिलेश यादव से बसपा के विधायक करेंगे मुलाकात 

बसपा के बागी हुए 9 विधायक आज अखिलेश यादव से कर सकते हैं मुलाकात.(टीवी न्यूज)

राम मंदिर जमीन खरीद का मामला गहराया

राम मंदिर जमीन खरीद का मामला गहराता जा रहा है. जमीन खरीद के लेकर राम मंदिर ट्रस्ट में भी उठे सवाल. अब पूरे मामले को लेकर सीएम योगी ने रिपोर्ट तलब ही है. (टीवी न्यूज)

गाज़ियाबाद में मुठभेड़ में पुलिसकर्मी और बदमाश घायल

गाज़ियाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी और बदमाश घायल हुए.

तीन जिलों के लोगों के लिए चार धाम यात्रा खोलने के आदेश को उत्तराखंड सरकार ने स्थगित किया

तीन जिलों के लोगों के लिए चार धाम यात्रा खोलने के आदेश को उत्तराखंड सरकार ने स्थगित किया

अभिनेता संचारी विजय का निधन

अभिनेता संचारी विजय का आज निधन हो गया, अपोलो अस्पताल, बेंगलुरु ने इसकी जानकारी दी है. विजय राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता रह हैं. एक सड़क दुर्घटना के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने बढ़ाई परेशानी

कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने दुनिया के लिए परेशानी बढ़ा दी है. ब्रिटेन सहित कई देशों में फिर से पाबंदियां लगा दी गई हैं. डेल्टा वायरस से खतरा को देखते हुए ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने 4 हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है.

झारखंड में ब्लैक फंगस से 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत

झारखंड में ब्लैक फंगस का आतंक है. बीते 24 घंटे में राज्य में ब्लैक फंगस से पांच मरीजों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में ब्लैक फंगस से मरनेवालों की संख्या 25 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के नोडल पदाधिकारी आइइसी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि रांची, रामगढ़, गढ़वा, गोड्डा और कोडरमा के एक-एक मरीजों की मौत हुई है. वहीं, चार नये मरीज भी मिले हैं. राज्य में अब तक ब्लैक फंगस के 130 मरीज मिल चुके हैं.

यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए आज से वोटिंग

यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों के चुनाव के लिए आज से वोटिंग शुरू हो रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, पंचायती राज विभाग की ओर से यह जानकीर दी गई है. पंचायती राज विभाग के अनूसरा 15 जून यानी आज से लेकर 3 जुलाई 2021 वोटिंग की तारीख तय की गई है. बता दें, राज्यपाल और राज्य निर्वाचन आयोग से सलाह-मशवरे के बाद यह फैसला लिया गया.

बंगाल में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा

पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन एक जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. ममता बनर्जी ने कोरोना को देखते हुए लॉकडाउन में ज्यादा रियायत देने से इनकार कर दिया है. लॉकडाउन के दौरान बस, मेट्रो, लोकल ट्रेन 30 जून तक बंद रहेंगी. जबकि, खुदरा दुकानें सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुलेंगी. वहीं, रेस्तरां दिन में 12 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगे.

कोरोना को मात देकर चेन्नई से लौटे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो करीब 8 महीने बाद चार्टर विमान से चेन्नई से रांची लौट आये हैं. बीते करीब 8 महीने से वो चेन्नई में कोरोना का इलाज करा करा रहे थे. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षा मंत्री का स्वागत किया.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version