Loading election data...

Breaking News : ‘आर्थिक पैकेज जीडीपी का सिर्फ 1 प्रतिशत’, सोनिया गांधी ने किया मोदी सरकार पर हमला

Breaking News : कोरोना वायरस का संक्रमण (covid 19 in world) पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. भारत में टेस्टिंग की संख्या बढ़ने के साथ ही संक्रमण (covid 19 in india) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में अब तक करीब 70 लाख लोगों की जांच (corona test) हो चुकी है, जबकि 4.39 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित मिले हैं. इधर, पूर्वी लद्दाख (ladakh) में भारतीय सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के करीब एक सप्ताह बाद चीन की सेना ने कबूल किया कि उसका कमांडिंग ऑफिसर इस दौरान मारा गया था. एलएसी (lac tension) पर जारी तनाव को कम करने के लिए भारत और चीन (china india faceoff) के बीच बातचीत का दौर चल रहा है. देश और दुनिया की खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ...

By Amitabh Kumar | May 15, 2024 3:39 PM

मुख्य बातें

Breaking News : कोरोना वायरस का संक्रमण (covid 19 in world) पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. भारत में टेस्टिंग की संख्या बढ़ने के साथ ही संक्रमण (covid 19 in india) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में अब तक करीब 70 लाख लोगों की जांच (corona test) हो चुकी है, जबकि 4.39 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित मिले हैं. इधर, पूर्वी लद्दाख (ladakh) में भारतीय सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के करीब एक सप्ताह बाद चीन की सेना ने कबूल किया कि उसका कमांडिंग ऑफिसर इस दौरान मारा गया था. एलएसी (lac tension) पर जारी तनाव को कम करने के लिए भारत और चीन (china india faceoff) के बीच बातचीत का दौर चल रहा है. देश और दुनिया की खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

गुलाम गौस, कुमुद वर्मा और भीष्म साहनी बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए जदयू उम्मीदवार

बिहार: जनता दल यूनाइटेड के गुलाम गौस, कुमुद वर्मा और भीष्म साहनी को बिहार विधान परिषद चुनाव 2020 के लिए पार्टी का उम्मीदवार चुना गया है.

मनीष सिसोदिया ने कहा- उपराज्यपाल साहब ने नई व्यवस्था बनाई जिससे लोग परेशान

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उपराज्यपाल साहब ने नई व्यवस्था बनाई है. कोरोना के हर मरीज़ को क्वारंटीन सेंटर जाना जरूरी है. इससे बड़ी समस्या आई है, व्यक्ति को पॉजिटिव आते ही क्वारंटीन सेंटर जाना पड़ता है यदि वो नहीं जाता तो उसे पुलिस, प्रशासन के फोन आने लगते हैं. पहले इन्होंने होम आइसोलेशन बंद किया, बड़ी मुश्किल से कह सुनकर वो खत्म कराया तो अब ये व्यवस्था...इससे लोगों की कमर टूट रही है. मैंने उपराज्यपाल साहब को​ चिट्ठी लिखी है कि पहले कि व्यवस्था को लागू करें. उसके न होने पर दिल्ली में परेशानी बढ़ रही है.

कोरोना की दवा

योग गुरु बाबा रामदेव ने कोरोना की दवा लॉन्च की है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज हम ये कहते हुए गौरव अनुभव कर रहे हैं कि कोरोना की पहली आयुर्वेदिक, क्लीनिकली कंट्रोलड, ट्रायल, एविडेंस और रिसर्च आधारित दवाई पतंजलि रिसर्च सेंटर और NIMS के संयुक्त प्रयास से तैयार हो गई है.

आर्थिक पैकेज जीडीपी का सिर्फ 1 प्रतिशत

आर्थिक पैकेज जीडीपी का सिर्फ 1 प्रतिशत है. कोरोना लड़ाई में राज्यों को पैसा नहीं दिया गया. तेल के दाम बढाकर गरीबों को चोट दिया गया है. ये बातें कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने कही है.

भाजपा दफ्तर में बेहोश हुई साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर

भजपा सांसद साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर मंगलवार को भाजपा दफ्तर में बेहोश हो गयीं जिसके बाद वहां हंगामा मच गया.

आईएनएस ऐरावत तूतीकोरिन पहुंचा

मालदीव में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर भारतीय नौसेना का जहाज (आईएनएस) ऐरावत आज तूतीकोरिन (तमिलनाडु) पहुंचा है.

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 14,933 नये मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 14,933 मामले सामने आए हैं और 312 मौतें हुई हैं. देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,40,215 हैं जिसमें 1,78,014 सक्रिय मामले, 2,48,190 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 14,011 मौतें शामिल हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी है.

पुलवामा में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बल ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बुंडजू में मंगलवार सुबह घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की और यह अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए. मुठभेड़ अब भी जारी है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया.

भारत और चीन के बीच आज भी बातचीत

पूर्वी लद्दाख में जारी तनाव को कम करने के लिए भारत और चीन के बीच बातचीत लगातार जारी है. पिछले एक महीने में दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों में कई दौर की बातचीत हुई है. सोमवार को भी कोर कमांडर स्तर की बैठक हुई, जो 11 घंटे तक चली. बातचीत का ये सिलसिला आज भी जारी रह सकता है. भारत और चीन से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

नरवणे का लेह दौरा

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे मंगलवार को लेह का दौरा करने पहुंचेंगे. सेना प्रमुख 14वीं कोर के सैन्य अफसरों के साथ हालात का जायजा लेंगे.

गुजरात में रथ यात्रा

गुजरात: मुख्यमंत्री विजय रूपाणी रथयात्रा के लिए अहमदाबाद के श्री जगन्नाथ जी मंदिर पहुंचे हैं. कोरोना वायरस महामारी के चलते रथ यात्रा मंदिर परिसर के अंदर ही होगी.

पुरी के जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा के लिए तैयारियां

ओडिशा:पुरी के जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा के लिए तैयारियां चल रही हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कल कुछ प्रतिबंधों के साथ कोरोना वायरस महामारी के बीच वार्षिक रथ यात्रा को आयोजित करने की अनुमति दे दी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 500 से अधिक लोगों को रथ खींचने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 0.20 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 79.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 0.55 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 79.40 रुपये प्रति लीटर हुई.

रूस पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय यात्रा पर मास्को पहुंचे हैं. रक्षा मंत्री भारत-रूस रक्षा और रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर बातचीत करेंगे. वह मास्को में 75 वें विजय दिवस परेड में भी शामिल होंगे.

चीन ने माना, झड़प में उसके अफसर की भी गयी थी जान

पूर्वी लद्दाख में भारतीय सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के करीब एक सप्ताह बाद चीन की सेना ने कबूल किया कि उसका कमांडिंग ऑफिसर इस दौरान मारा गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन की सेना ने यह बात दोनों देशों के बीच सैन्य स्तर की बातचीत के दौरान स्वीकार की. दरअसल, गलवान घाटी में पिछले दिनों हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गये थे.

चीन के निवेदन पर कमांडर स्तर की वार्ता तमाम उपायों पर चर्चा

तनाव कम करने के उद्देश्य से सोमवार को मॉल्डो में भारत व चीन की सेनाओं के बीच लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की दूसरे दौर की वार्ता शुरू हुई. इस दौरान दोनों पक्षों द्वारा छह जून को लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की पहले दौर की बातचीत में बनी सहमति को लागू करने समेत तमाम उपायों पर चर्चा की गयी. गलवान घाटी से लेकर फिंगर फोर तक पर बात हुई. चीन की सेना ने इस बैठक का खुद निवेदन किया था.

Next Article

Exit mobile version