12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News : पीएम मोदी ने मत्स्यपालन क्षेत्र के लिए 20,050 करोड़ रुपये की योजना का शुभारंभ किया

Breaking News : देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार (coronavirus) फैलता जा रहा है. 24 घंटे में तकरीबन 1 लाख नये केस आ चुके हैं. जो कि अब तक का रिकॉर्ड है. इधर आज औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में राफेल (Dassault Rafale ) शामिल होगा. एलएसी (LAC) पर चीन से तनाव जारी है. विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी समकक्ष वाग यी की आज मॉस्को में मुलाकात होगी. शिवसेना और कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) के बीच जंग जारी हैं. पीएम मोदी (pm modi) आज दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना लॉन्च करेंगे. भाजपा (bjp) अध्यक्ष जेपी नड्डा (jp nadda) दो दिन के दौरे पर बिहार जाएंगे. देश और दुनिया की हर बडी खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

भारत, जापान ने रक्षा सहयोग मजबूत करने के लिए समझौते पर किए हस्ताक्षर

भारत और जापान ने दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच आपूर्ति एवं सेवाओं के आदान-प्रदान के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है. रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि रक्षा सचिव अजय कुमार और जापानी राजदूत सुजुकी सतोशी ने बुधवार को इस समझौते पर हस्ताक्षर किए.

मोदी ने मत्स्यपालन क्षेत्र के लिए 20,050 करोड़ रुपये की योजना का शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को 20,050 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (पीएमएमएसवाई) का शुभारंभ किया. इस योजना का मकसद किसानों की आय दोगुनी करने के सरकार के लक्ष्य के तहत मत्स्यपालन क्षेत्र का निर्यात बढ़ाना है. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित इस कार्यक्रम के जरिये प्रधानमंत्री ने मत्स्यपालन तथा पशुपालन क्षेत्र के लिए कई और योजनाओं की शुरुआत की। इस योजना की शुरुआत बिहार से हुई है.

रघुवंश प्रसाद का राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा

टीवी रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद ने लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. एम्स में इलाज करा रहे रघुवंश प्रसाद ने आरजेडी से इस्तीफा देने की घोषणा की है. वे पार्टी के सभी पदों से पहले ही दे चुके हैं.

ममता सरकार ‘मानवता विरोधी', अगले चुनाव में उखाड़ फेंकना है: नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर तीखा हमला बोला और उसे ‘‘मानवता विरोधी'' करार देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में उसे उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. पश्चिम बंगाल भाजपा कार्यकारिणी की बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिल्ली से संबोधित करते हुए नड्डा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर केंद्र की जन कल्याणकारी योजनाओं में रोड़े अटकाने और उसके लाभ से प्रदेश की जनता को वंचित रखने का आरोप लगाया.

जयशंकर और उज्बेकिस्तान के उनके समकक्ष ने क्षेत्रीय चिंताओं पर निकट समन्वय करने पर जताई सहमति

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उज्बेकिस्तान के अपने समकक्ष अब्दुल अजीज कामिलोव के साथ यहां बैठक की, जिसमें दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय चिंताओं के मामलों पर करीबी समन्वय करने और विकास संबंधी बढ़ती साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमति जताई.

एस. जयशंकर उजबेकिस्तान के अपने समकक्ष के साथ बैठक कर रहे हैं

विदेश मंत्री एस. जयशंकर उजबेकिस्तान के अपने समकक्ष अब्दुलअजीज कैमिलोव से मॉस्को में बैठक कर रहे हैं.

वायुसेना के बेड़े में राफेल के शामिल होने पर गर्व

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वायुसेना के बेड़े में राफेल के शामिल होने पर हमें गर्व है. आपको बता दें कि वॉटर केनन से सलामी देने के बाद वायुसेना के बेड़े में अधिकारिक रूप से राफेल शामिल हो चुका है.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 95,735 मामले, 1,172 मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 95,735 मामले सामने आए और 1,172 मौतें हुईं.

शिव सेना बन चुकी है सोनिया सेना

कंगना रनौत का ट्वीट : जिस विचारधारा पे श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था आज वो सत्ता केलिए उसी विचारधारा को बेच कर शिव सेना से सोनिया सेना बन चुके हैं, जीन गुंडों ने मेरे पीछे से मेरा घर तोड़ा उनको सिविक बॉडी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो…

रेड, ग्रीन और वायलेट लाइन पर भी मेट्रो सेवा शुरू

दिल्ली में आज से रेड, ग्रीन और वायलेट लाइन पर भी मेट्रो सेवा शुरू हुई.

बीएमसी ने कंगना को होम कोरेंटीन से छूट प्रदान

बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने अभिनेत्री कंगना रनौत को 14 दिनों के होम कोरेंटीन के नियम से छूट प्रदान की है. राज्य से बाहर से आने वाले लोगों को नियमानुसार होम कोरेंटीन में रहना होता है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

नवनीत राणा ने ठाकरे से कहा, संजय राउत से इस्तीफा मांगें

निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ ''अपमानजनक'' टिप्पणियों के लिये शिवसेना सांसद संजय राउत से बुधवार को इस्तीफे की मांग की.

कोरोना के 1601 नये केस

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1601 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 56897 हो गयी है. नौ संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 512 हो गया है. राज्य में अब तक 40659 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 15726 हैं.

एलएसी पर चीन के साथ तनाव जारी

एलएसी पर चीन के साथ तनाव जारी है. विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी समकक्ष वाग यी की आज मॉस्को में मुलाकात होगी.

कंगना रनौत के ऑफिस के बाद अब घर तोड़ेगी BMC

शिवसेना द्वारा नियंत्रित बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने एक नागरिक अदालत में एक याचिका दायर की है जिसमें खार में कंगना रनौत के निवास के अवैध ’हिस्से को ध्वस्त करने की अनुमति मांगी गई है.

बिहार दौरे पर नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कल शुक्रवार को दो दिन के दौरे पर बिहार जाएंगे.

मत्स्य संपदा योजना लॉन्च करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी आज दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना लॉन्च करेंगे.

वायुसेना की ताकत में कई गुणा होगा इजाफा

भारतीय वायुसेना का बाहुबली फाइटर जेट राफेल औपचारिक रूप से गुरुवार को भारतीय वायुसेना के 17वें स्क्वाड्रन, ‘गोल्डन ऐरो’ का हिस्सा बनेगा. अंबाला वायुसेना बेस में राफेल विमान का औपचारिक अनावरण ‘सर्व धर्म पूजा’ के साथ किया जायेगा. इस समारोह में शामिल होने के लिए फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले अपने 80 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आ रही हैं.

स्पेशल ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन शुरू

कोरोना संकट के बीच रेल मंत्रालय ने रेल यात्रियों को बड़ी राहत देने का काम किया है. लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे 12 सितंबर से 80 और स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है. खबरों की मानें तो पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में 08 ट्रेनें जबकि पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 12 स्पेशल ट्रेन आएंगी जिसके लिए रिजर्वेशन टिकट 10 सितंबर से यानी आज से मिलने शुरू हो जाएंगे.

Posted By: Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें