लाइव अपडेट
पहलवान दीपक पुनिया को कोरोना, डॉक्टर ने दी होम कोरेंटिन की सलाह
पहलवान दीपक पुनिया कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. सोनीपत नेशनल कैंप पहुंचने पर SAI द्वारा कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव पाये गये. डॉक्टरों ने उन्हें होम कोरेंटिन में रहने की सलाह दी है.
Tweet
मेट्रो कल से लोगों के लिए शुरू, सैनिटाइजेशन का काम जारी
लखनऊ मेट्रो कल से लोगों के लिए शुरू हो रही है, इसके लिए मेट्रो में सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है. उत्तर प्रदेश मेट्रो के एमडी ने बताया, "मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी. साढ़े पांच मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलेगी। आरोग्य सेतु होना अनिवार्य नहीं है."
मादक पदार्थ मामले में पूछताछ के लिए एनसीबी के सामने पेश हुईं रिया चक्रवर्ती
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले की जांच के सिलसिले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती रविवार को यहां स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के सामने पेश हुईं. रिया दोपहर 12 बजे पुलिसकर्मियों के साथ बल्लार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी दफ्तर पहुंचीं. जांच एजेंसी ने कहा कि मामले में आगे की जांच के लिए वह सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुख्य आरोपी 28 वर्षीय रिया से पूछताछ करना चाहती है.
कोर्ट ने दीपेश सावंत को 9 सितंबर तक के लिए NCB की कस्टडी दी
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि कोर्ट ने दीपेश सावंत को 9 सितंबर तक के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) की कस्टडी दी.
NCB ऑफिस पहुंचीं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ऑफिस पहुंचीं.
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली की जनता को बधाई… 5 महीने बाद दिल्ली की जनता मेट्रो में सफर कर पाएगी… जनता से अपील है कि प्रोटोकॉल का पालन करें.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को आठ और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1130 हो गयी, वहीं दूसरी ओर राज्य में संक्रमण के 726 नये मामले सामने आये हैं.
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती अपने घर से रवाना
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती अपने घर से रवाना हुई. उन्हें आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में जांच में शामिल होने के लिए समन दिया था.
भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या 41 लाख के पार
देश में एक दिन में रिकॉर्ड 90,632 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इन नए मामलों के साथ देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 41 लाख से अधिक हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि अब तक 31,80,865 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और इसके साथ ही रविवार को स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 77.32 फीसदी हो गई.
ट्रेलर और वैन की टक्कर में सात लोगों की मौत
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक ट्रेलर और एक वैन की आमने सामने की टक्कर में वैन में सवार सात लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
NCB के अधिकारी दीपेश सावंत को मेडिकल जांच के लिए ले गये
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) के अधिकारी दीपेश सावंत को कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल जांच के लिए ले गये.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 90,633 मामले, 1,065 मौत
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 90,633 मामले सामने आए जबकि 1,065 मौतें हुईं.
रिया को आज ही जांच में शामिल होने के लिए कहा गया
रिया चक्रवर्ती को आज ही जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है. रिया चक्रवर्ती आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के सामने पेश होना है.
NCB की टीम और पुलिस रिया चक्रवर्ती के घर से रवाना
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को समन देने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) की टीम और पुलिस रिया चक्रवर्ती के घर से रवाना हुई.
बिहार में कोविड-19 से नौ और लोगों की मौत
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,727 नए मामले सामने आए और महामारी से नौ और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि इस तरह राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 1,45,860 हो गई और मृतकों की संख्या 750 पर पहुंच गई.
रिया के घर पहुंची एनसीबी की टीम
एनसीबी की टीम रिया चक्रवर्ती के घर पहुंच चुकी है. मौके पर मुंबई पुलिस भी मौजूद है.
राहुल गांधी करेंगे मोदी सरकार पर हमला
भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमला करेंगे जिसका वीडियो सुबह 10 बजे रिलीज होगा.
निकोबार आइलैंड पर भूकंप के झटके
निकोबार आइलैंड पर भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई.
क्या गिरफ्तार होंगी रिया ?
सुशांत सिंह राजपूत मामले में NCB के लिए पिछला दो दिन अहम साबित हुआ है और अब रविवार को भी दो बड़ी बातें होने वाली हैं. शनिवार को कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सुशांत के दोस्त सैमुअल मिरांडा को 4 दिन की NCB कस्टडी का फैसला सुनाया. अब रविवार को रिया को NCB के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया है. रिया चक्रवर्ती रविवार को NCB के सामने पेश होंगी.
कोरोना केस में दूसरे नंबर पर भारत
देश में कोरोना मरीजों और उससे मरने वालों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. भारत में पिछले 7 दिनों 10000 से अधिक मरिजों की मौत हुई है. वहीं कोरोना वायरस मरीजों की संख्या मामले में भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है. भारत अब अमेरिका के बाद दुनिया में मरीजों की संख्या मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.
एयर इंडिया मुंबई-औरंगाबाद उड़ान फिर शुरू करने को लेकर निश्चित नहीं
एयर इंडिया महाराष्ट्र में मुंबई और औरंगबाद के बीच सेवाएं 15 सितंबर से फिर शुरू होने को लेकर निश्चित नहीं है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
Coronavirus Updates : ब्राजील को पीछे छोड़ दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंचा भारत, मरीजों की कुल संख्या 41 लाख के पार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ईरान पहुंचे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को तेहरान पहुंच गये जहां वह अपने ईरानी समकक्ष से मुलाकात कर द्विपक्षीय रक्षा संबंधों पर चर्चा करेंगे. इससे एक दिन पहले ही उन्होंने फारस की खाड़ी के देशों से अपने मतभेदों को परस्पर सम्मान के आधार पर बातचीत से सुलझाने का अनुरोध किया था. रूस की तीन दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद सिंह मास्को से तेहरान पहुंचे.
Posted By : Amitabh Kumar