लाइव अपडेट
झारखंड में सहायक पुलिस कर्मियों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े गये
झारखंड में सहायक पुलिस कर्मियों पर लाठीचार्ज किया गया है और आंसू गैस के गोले छोड़े गये हैं. इस लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गये हैं उन्हें रिम्स भेजा गया है.
गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया Paytm
गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया Paytm
सांसदों के वेतन में कटौती का विधेयक लोकसभा से पारित
सांसदों के वेतन में कटौती का विधेयक आज लोकसभा से पारित हो गया. इस विधेयक के बाद सांसदों के वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती होगी. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
UPSC NDA NA का फाइनल रिजल्ट घोषित
UPSC NDA NA का फाइनल रिजल्ट घोषित
सांसद जया बच्चन की बात का मैं समर्थन करता हूं: संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सांसद जया बच्चन की बात का मैं समर्थन करता हूं.
उच्चतम न्यायालय ने अंतरिम संरक्षण दिया
उच्चतम न्यायालय ने पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी को 1991 में कनिष्ट अभियंता की कथित हत्या के मामले में गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया.
आत्मनिर्भर बिहार देगा आत्मनिर्भर भारत मिशन को गतिः पीएम मोदी
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार आत्मनिर्भर भारत मिशन को गति देगा.
पीएम मोदी ने बिहार में सात परियोजनाओं का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार में शहरी बुनियादी ढांचे(इंफ्रास्ट्रक्चर) से संबंधित 7 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इनमें जल आपूर्ति, सीवरेज ट्रीटमेंट और रिवर फ्रंट डेवलपमेंट से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं.
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 176 नए मामले सामने आए
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 176 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 6,298 हो गई. नए मरीजों में नौ सुरक्षाकर्मी शामिल हैं.
राज्यसभा में वायुयान (संशोधन) विधेयक मंजूर
राज्यसभा ने वायुयान (संशोधन) विधेयक, 2020 को मंजूरी दे दी है.
चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में नौ प्रतिशत की गिरावट आएगी
एशियाई विकास बैंक का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में नौ प्रतिशत की गिरावट आएगी.
समीर वानखेड़े ने कहा
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि NCB मुंबई ने ड्रग पैडलर्स क्रिस कोस्टा और सूर्यदीप को गिरफ्तार किया. उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा.
कोरोना के कारण देश में 80 हजार से अधिक मौतें
देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 49,30,237 हो गई है जिसमें 9,90,061 सक्रिय मामले, 38,59,400 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट और 80,776 मौतें शामिल हैं.
भारत में पिछले 24 घंटे में 83,809 नये मामले, 1,054 की मौत
भारत में पिछले 24 घंटे में 83,809 नये मामले सामने आये हैं जबकि 1,054 लोगों की मौत हो गई है. देश में अब कोरोना मामले बढकर 49 लाख के पार चले गये हैं.
पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा के मारवाल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अभी चल रही है.
मानसून सत्र के दूसरे दिन राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
मानसून सत्र के दूसरे दिन राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई. सपा सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में शून्यकाल का नोटिस दिया.
राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस
DMK सांसद तिरुचि शिवा ने 'NEET परीक्षा आयोजित करने पर छात्रों द्वारा आत्महत्या करने' को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया.
14 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,83,12,273 सैंपल टेस्ट किए गए
14 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,83,12,273 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 10,72,845 सैंपल कल टेस्ट किए गए. यह जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने दी है.
मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,256 नए मामले सामने आए
मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,256 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,71,949 हो गई. वहीं इस अवधि में खतरनाक वायरस की वजह से 31 और लोगों की मौत हो गई.
पुलवामा के मारवाल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ जारी
पुलवामा के मारवाल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ जारी है. पुलिस और सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
भारत में मृत्यु दर कई देशों की तुलना में सबसे कम
भारत में मृत्यु दर (1.64%) वैश्विक औसत मृत्यु दर (3.2%) और कई देशों की मृत्यु दर की तुलना में सबसे कम है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 49 लाख के पार
भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 49 लाख के पार पहुंच गई है.
लोकसभा में लद्दाख मसले पर बयान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को लोकसभा में लद्दाख मसले पर बयान देंगे. पूर्वी लद्दाख में कई महीने से चीन के साथ तनाव जारी है. दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं. कई दौर की वार्ता होने के बावजूद स्थिति जस की तस नजर आ रही है. विपक्ष सरकार पर दबाव बनाए हुए है कि सरकार इस मुद्दे पर आधिकारिक बयान दे. इसे देखते हुए रक्षा मंत्री मंगलवार को 3 बजे 'लद्दाख में सीमा पर हालात' के बारे में देश को अवगत कराएंगे.
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में तृणमूल कांग्रेस के 40 वर्षीय एक कार्यकर्ता का शव मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी.
बिहार को आज 545 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार को 545 करोड़ की तीसरी सौगात देंगे. इसके तहत वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शहरी विकास की आठ महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस समारोह से सीएम नीतीश कुमार भी ऑनलाइन जुडेंगे. यह जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने दी.
ECOSOC का सदस्य बना भारत
भारत ने चीन को एक बार फिर से झटका दिया है. चीन को मात देते हुए आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) की संस्था यूनाइटेड नेशन के कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन के सदस्य के रूप में भारत को चुना गया है.
पुनर्विचार के लिये शीर्ष अदालत में याचिका
एक्टिविस्ट अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने न्यायपालिका के प्रति अपमानजनक दो ट्विट के कारण अवमानना का दोषी ठहराने के शीर्ष अदालत के फैसले पर पुनर्विचार के लिये सोमवार को न्यायालय में याचिका दायर की.
डिप्टी सीएम सिसोदिया और 3 विधायक कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सोमवार को कोरोना सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. देर शाम सिसोदिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि हल्का बुखार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटव आई है. आम आदमी पार्टी के तीन विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं.
Posted By : Amitabh Kumar