लाइव अपडेट
ड्रग्स मामले में कॉमडेयिन भारती सिंह गिरफ्तार
ड्रग्स मामले में जानी-मानी कॉमेडियन भारती सिंह को NCB ने गिरफ्तार कर लिया है. NCB ने भारती सिंह के प्रोडक्शन ऑफिस और घर पर छापा मारा और दोनों जगहों से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया. भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया दोनों ने ड्रग्स सेवन की बात मान ली है. भारती सिंह के पति हर्ष लिम्बाचिया से अब भी पूछताछ चल रही है.
Tweet
चेन्नई पंहुचे गृहमंत्री अमित शाह
तमिलनाडु: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह चेन्नई पहुंचे. वह तमिलनाडु में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
त्रिपुरा के डोलुबरी गांव ब्रू शरणार्थियों के पुनर्वास का विरोध
स्थानीय लोगों ने उत्तर त्रिपुरा जिले, त्रिपुरा के डोलुबरी गाँव में मिजोरम से ब्रू शरणार्थियों के पुनर्वास का विरोध किया
Tweet
दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर लगा जुर्माना
दिल्ली: दिल्ली-नोएडा सीमा पर अधिकारियों ने यात्रा के दौरान मास्क नहीं पहनने पर लोगों पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया. उन्होंने कहा, '' हमें 2,000 रुपये लेने के नए दिशानिर्देश मिले हैं.
कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर NCB ने की छापेमारी
मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई में कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर छापेमारी की है. यह जानकारी एनसीबी ने दी है.
Tweet
पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, एक जवान शहीद
जम्मू और कश्मीर: राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया.
Tweet
मुंबई में तीन साल की बच्ची के सात गैंगरेप
महाराष्ट्र: मुंबई में तीन साल की बच्ची के साथ दो नाबालिग लड़कों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया. आरोपियों के खिलाफ POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और दोनों लड़कों को सुधारगृह भेज दिया गया है .
Tweet
तेलंगाना में मिले 925 नये कोरोना संक्रमित
तेलंगाना में 20 नवंबर को 925 नए # COVID19 मामले आये जबकि 1,367 लोग कोरोना से ठीक हुए, वहीं तीन संक्रमितों की मौत के साथ मरनेवालों की संख्या 1,426 हो गयी. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 2,62,653 हो गयी है जबकि अब तक 2,49,157 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 12,070 है.
देश में 90 लाख 50 हजार के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 लाख 50 हजार के पार हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 46,232 नये मामले सामने आये हैं. देश में कोरोना से अब तक 1,32,726 लोगों की मौत हो चुकी है.
असम में 10 से अधिक घरों में लगी आग
असम: जोरहाट में राजा मैदान रोड पर 10 से अधिक घरों में आग लग गई है. अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग बुझाने का कार्य चल रहा है.
Tweet
पुलिस की अनोखी पहल, एक दिन के लिए बालिका को बनाया थाना प्रभारी
कानपुर पुलिस स्टेशन मे एक दिन के लिए एक बालिका को थाना प्रभारी बनाया गया था. इसे बार में पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपने अधिकारों और कानून प्रक्रियाओं की जानकारी महिलाओं को होनी चाहिए. उन्हें इसके प्रति जागरूक करना जरूरी है. जबकि एक दिन के लिए प्रभार संभालने वाली बच्ची ने कहा कि यह बहुत ही मनोरंजक था. मैंने बहुत कुछ सीखा कि पुलिस स्टेशन कैसे काम करते हैं.
Tweet
दिल्ली में कम नहीं हो रहा प्रदूषण
सिस्टम ऑफ़ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR-India) के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में है.
Tweet
दिल्ली में पेड़ से टकरायी यूपी रोडवेज की बस, 12 घायल
दिल्ली: यूपी रोडवेज बस के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बीती रात एक पेड़ से टकरा जाने से 12 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को एम्स ट्रामा सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया.
Tweet
सीएम नीतीश कुमार ने दिया अर्घ्य
पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज #ChhathPuja के अंतिम दिन उगते सुर्य को अर्घ्य दिया और प्रार्थना की.
Tweet
धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन
ओडिशा: भुवनेश्वर में पुजारियों ने राज्य में धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. ओडिशा मंदिर सेवायत संघ के अध्यक्ष कामेश्वर त्रिपाठी ने कहा, "सरकार को हमारी शिकायतों पर विचार करना चाहिए. अगर मंदिर बंद रहेंगे तो हम अपनी आजीविका कैसे बनाए रखेंगे?"
Tweet
चेन्नई दौरे पर गृहमंत्री
गृहमंत्री अमित शाह आज चेन्नई दौरे पर हैं. चेन्नई में वो अलग-अलग विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
जी 20 समिट में शामिल होंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जी 20 समिट में शामिल होंगे. इसके अलावा गुजरात के पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे.