15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News : दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना जरूरी, वरना देना होगा 2000 का जुर्माना

Breaking News LIVE Today: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला (Terroriost attack on CRPF convoy) हुआ है, हमले में 12 नागरिक घायल हुए हैं. वहीं नगरोटा में टॉल प्लाजा के पास मुठभेड़ )Encounter at toll plaza) शरू होने कारण कारण राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. इस मुठभेड़ में चार आतंकी मार गिराये गये हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बेंगलुरु टेक समिट, 2020 )Bengaluru Tech Summit 2020) का उद्घाटन किया.. लोन मोराटोरियमन (Loan Moratorium) मामले में आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में सुनवाई होगी. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 89 लाख 58 हजार हो गयी है. देश और दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

दिल्ली में मास्क पहनना जरूरी है

दिल्ली में कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ

J & K में कांग्रेस का दोहरा मापदंड उजागर हो गया है. यह आतंकवाद और अलगाववाद में शामिल लोगों को प्रोत्साहित करके राष्ट्रीय एकता और अखंडता के साथ खेल रहा है. 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की अवधारणा को नहीं बनने देने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है

कूच बिहार में TMC और BJP कार्यकर्ताओं में झड़प

कूच बिहार में TMC और BJP कार्यकर्ताओं में झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज. इलाके में बीजेपी के कार्यकर्ता की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने के बाद बीजेपी ने 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है.

बड़े हमले की योजना बना रहे थे आतंकी

नगरोटा मुठभेढ़ मामले पर जम्मू क्षेत्र के आईजी मुकेश सिंह ने बताया कि जिस ट्रक पर आतंकी सवार थे हम उस ट्रक चालक की तलाश कर रहे हैं. यह संभव है कि वे एक बड़े हमले की योजना बना रहे थे. इस तरह की जब्ती अभूतपूर्व है. यह संभव है कि वे डीडीसी चुनाव को निशाना बना रहे थे. हालांकि, हम जांच कर रहे हैं.

‘बेंगलुरु टेक समिट-2020’ में पीएम मोदी का संबोधन

प्रौद्योगिकी के माध्यम से, हमने मानवीय गरिमा को बढ़ाया है। एक क्लिक में लाखों किसानों को मौद्रिक समर्थन मिला. COVID19 लॉकडाउन के चरम पर, यह तकनीक थी जिसने यह सुनिश्चित किया कि भारत के गरीबों को उचित और त्वरित सहायता मिले.

भारतीय मछुआरों ने श्रीलंका की नौसेना पर लगाया हमले का आरोप

तमिलनाडु: स्टेट सी वर्कर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने आरोप लगाया कि रामेश्वरम के मछुआरों पर श्रीलंका की नौसेना द्वारा हमला किया गया था. टीएन सी वर्कर्स एसोसिएशन के स्टेट सेकी के सीआर सेंथिलवेल कहते हैं, "उन्होंने पत्थर फेंके, मछली पकड़ने के जाल काट दिए और हमारे मछुआरों का पीछा किया. उन्हें खाली हाथ घर लौटना पड़ा."

ड्रग तस्करी के अंतरराष्ट्रीय रैकेट का भंडाफोड़

राजस्व खुफिया निदेशालय ने 3 दिनों में फैले एक ऑपरेशन में ड्रग तस्करी के एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट का भंडाफोड़ किया. स्टीम प्रेस के लोहे में छुपा कर त्रिनिदाद और टोबैगो से मुंबई भेजे गए 504 ग्राम कोकीन जब्त किया गया. इस मामले में दो अफ्रीकी नागरिकों सहित चार लोग गिरफ्तार.

मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर, हथियार बरामद

जम्मू और कश्मीर: जम्मू में बान टोल प्लाजा के पास सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए. घटना स्थल से हथियार बरामद.

भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में बंद

पश्चिम बंगाल: कूचबिहार के तुफानगंज में बीजेपी कार्यकर्ता की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या के बाद पश्चिम बंगाल भाजपा ने आज 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है, "टीएमसी द्वारा हमारे कार्यकर्ताओं को लगातार मारा जा रहा है लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही है. इसलिए, आज का बंद इस तरह की हत्याओं के खिलाफ हमारा विरोध है."

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कल रात गाजीपुर मंडी मंडी गोल चक्कर के पास एक छोटे मुठभेड़ के बाद एक अपराधी नदीम को गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई मामले दर्ज थे. नदीम ने जुलाई 2020 में एक मुठभेड़ के दौरान डीसीपी सेंट्रल पर गोलीबारी की थी.

जम्मू कश्मीर के नगरोटा में जारी है मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर: नरगोटा में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. टोल प्लाजा के पास मुठभेड़ जारी है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है.

राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि

दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज अपनी जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी दादी इंदिरागांधी को शक्तिस्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

सुरक्षाबलों ने नगरोटा में 4 आतंकी मार गिराए, मुठभेड़ जारी

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को गुरुवार तड़के बड़ी कामयाबी हाथ लगी. एक ट्रक में छिपकर भाग रहे चार आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है. यह मुठभेड़ जम्मू श्रीनगर राजमार्ग पर नगरोटा के समीप बैन टॉल प्लाजा के पास हुई है. ताजा जानकारी के अनुसार मुठभेड़ अभी जारी है. सुरक्षाबलों ने इलाके को चारो तरफ से घेर लिया है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है.

आज से बंद हो जायेंगे बद्रीनाथ के कपाट

उत्तराखंड: सर्दियों के मौसम के लिए मध्यमहेश्वर मंदिर आज सुबह 7 बजे बंद हो गए. बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन आज दोपहर 3.35 बजे बंद होंगे. केदारनाथ मंदिर और गंगोत्री मंदिर मंदिर पहले ही सीजन के लिए बंद हो गए.

जम्मू कश्मीर में मुठेभड़

जम्मू और कश्मीर: नगरोटा में सुरक्षा कड़ी कड़ी कर दी गयी है. इस बीच टोल प्लाजा के पास मुठभेड़ शुरू होने कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है.

बेंगलुरू में टेक समिट 2020 का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बेंगलुरु टेक समिट, 2020 का उद्घाटन करेंगे. बेंगलुरु टेक समिट 19 से 21 नवंबर 2020 तक निर्धारित है. शिखर सम्मेलन का आयोजन कर्नाटक इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी सोसाइटी (केआईटीएस), कर्नाटक सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी और स्टार्टअप, भारत के सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्कों (एसटीपीआई) और एमएम एक्टिविटी साइंस-टेक कम्युनिकेशंस द्वारा किया जाता है.

जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ काफिले पर हमला

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को CRPF के काफिले पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. उस हमले में 12 नागरिक घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी

Posted By : Pawan Singh 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें