Breaking News : बोले अमित शाह- राहुल गांधी कर रहे हैं छिछली राजनीति, चीन के मामले में हर मुद्दे पर बात करने को तैयार
Breaking News: भारत में रविवार को पहली बार एक दिन में कोविड-19 (coronavirus in india) के सर्वाधिक करीब 20,000 मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 5,28,859 पर पहुंच गई है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 16,095 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 19,906 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 410 लोगों की मौत हो चुकी है. इधर, लद्दाख (ladackh) में भारत और चीन के बीच तनाव (india china face off) जारी है. करीब छह विवादित स्थानों पर चीनी सेना (pla) के हजारों सैनिक द्वारा डेरा जमाने के बाद भारत ने भी तीन डिवीजन सेना (indian army) को लद्दाख सेक्टर में एलएसी (lac) पर तैनात कर दिया है. इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) देश की जनता से 'मन की बात' करेंगे. देश और दुनिया की खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Breaking News: भारत में रविवार को पहली बार एक दिन में कोविड-19 (coronavirus in india) के सर्वाधिक करीब 20,000 मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 5,28,859 पर पहुंच गई है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 16,095 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 19,906 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 410 लोगों की मौत हो चुकी है. इधर, लद्दाख (ladackh) में भारत और चीन के बीच तनाव (india china face off) जारी है. करीब छह विवादित स्थानों पर चीनी सेना (pla) के हजारों सैनिक द्वारा डेरा जमाने के बाद भारत ने भी तीन डिवीजन सेना (indian army) को लद्दाख सेक्टर में एलएसी (lac) पर तैनात कर दिया है. इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) देश की जनता से ‘मन की बात’ करेंगे. देश और दुनिया की खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 813 नए मामले
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 813 नए मामले सामने आये हैं. इसके अलावा 12 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में कोरोना के कुल मामले 13098 हो गए हैं. अब तक 169 लोगों की मौत हो चुकी है.
जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति की मौत, मृतक संख्या 94 हुई
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 76 वर्षीय व्यक्ति की यहां एक अस्पताल में मौत हो गई. इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 94 हो गई है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि कुलगाम के मरीज की शनिवार देर शाम यहां चेस्ट डिजीज अस्पताल में मौत हो गई.
पुडुचेरी में सेवानिवृत्त पुलिस कांस्टेबल की कोविड-19 से मौत, 29 नए मामले आए
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में एक सेवानिवृत्त पुलिस कांस्टेबल की कोविड-19 से मौत हो गई और संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही रविवार को यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 648 हो गई तथा मृतकों की संख्या 11 तक पहुंच गई है.
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के चलते बाबा गरीबनाथ मंदिर का पट बंद
बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार श्रावणी महोत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा और मुजफ्फरपुर शहर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर का पट पूर्णत: बंद रहेगा. बाबा गरीबनाथ मंदिर के पुजारी विनय पाठक ने रविवार को बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए मानवीय हित में इस बार श्रावणी महोत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा। एक जुलाई से अगली सूचना तक बाबा गरीबनाथ मंदिर का पट पूर्णत: बंद रहेगा.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि संसद होनी है, चर्चा करनी है तो आइए करेंगे. 1962 से आज तक दो-दो हाथ हो जाएंगे. आगे अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी छिछली राजनीति कर रहे हैं. चीन के मामले में हर मुद्दे पर बात करने को तैयार.
Tweet
राजस्थान में कोरोना वायरस से पांच मरीजों की मौत, 175 नये मामले
राजस्थान में कोरोना वायरस से रविवार को पांच और मरीजों की मौत के साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्या 396 हो गई. राज्य में संक्रमण के 175 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 17119 हो गयी है. इनमें से 3297 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है.
अंडमान और निकोबार द्वीप के पास 4.1 रिक्टर तीव्रता का भूकंप
आज सुबह 8:56 बजे डिगलीपुर, अंडमान और निकोबार द्वीप के पास 4.1 रिक्टर तीव्रता का भूकंप आया. इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने दी है.
निषिद्ध क्षेत्रों के 45,000 लोगों सहित करीब 2.45 लाख लोगों की जांच
दिल्ली में कोविड-19 के प्रकोप का पता लगाने के लिए अब तक निषिद्ध क्षेत्रों के 45,000 लोगों सहित करीब 2.45 लाख लोगों की जांच की गई है. एक अधिकारी ने यक जानकारी दी.
मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले, कुल मामलों की संख्या 151 हुई
मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं जिससे पूर्वोत्तर राज्य में रविवार को इस महामारी के कुल मामलों की संख्या 151 तक पहुंच गई है. राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने एक बयान में कहा कि संक्रमण के तीन नए मामलों में से दो ममित जिले से तथा एक मामला आइजोल में सामने आया है.
पिछले 24 घंटों में एक दिन में सर्वाधिक 410 मौतें और 19,906 नए कोविड 19 मामले
पिछले 24 घंटों में एक दिन में सर्वाधिक 410 मौतें और 19,906 नए कोविड 19 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. भारत में कुल पॉजिटिव मामले 5,28,859 हैं जिसमें 2,03,051 सक्रिय मामले, 3,09,713 ठीक / छुट्टी / विस्थापित और 16,095 मौतें शामिल हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी है.
22 जून के बाद कल दिल्ली में पहली बार कोरोना के 3000 से कम मामले सामने आए
22 जून के बाद कल दिल्ली में पहली बार कोरोना के 3000 से कम मामले सामने आए हैं. इधर ICMR ने जानकारी दी है कि अब तक देश में कोरोना के 82,27,802 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इसमें से 2,31,095 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
एकतरफा प्यार के चलते युवक ने लड़की के घर जाकर फायरिंग की
मेरठ: टीपी नगर थानाक्षेत्र में एकतरफा प्यार के चलते एक युवक ने साथियों संग मिलकर लड़की के घर जाकर फायरिंग की. फायरिंग में लड़की की मौके पर और पिता की रास्ते में मौत हो गई. घायल भाई अभी स्वस्थ है. मामला दर्ज़ कर,अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं. राम अर्ज (SP क्राइम ) ने यह जानकारी दी.
योगी ने तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर में प्रार्थना की
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर में प्रार्थना की.
21 दिन बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं
आज 21 दिन बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.38 रुपये और डीजल के दाम 80.40 रुपये प्रति लीटर हैं.
'मन की बात' करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जून को यानी आज सुबह 11 बजे रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से जुड़ेगे। ये जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है.
लद्दाख गतिरोध : जोमैटो के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन में कंपनी की टी-शर्ट जलायी
लोगों के घरों तक भोजन पहुंचाने वाली ऐप आधारित कंपनी जोमैटो के कुछ कर्मचारियों ने गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने पर, चीन के खिलाफ विरोध जताते हुए शनिवार को कोलकाता में कंपनी के टी-शर्ट फाड़े और जलाए.
बिहार में कोविड-19 के रिकॉर्ड 301 नए मामले सामने आये, दो लोगों की मौत
बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 301 मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई. राज्य में इस महामारी से अब तक कुल 58 लोगों की जान गई है. अधिकारियों ने बताया कि इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 8,979 हो गई.
असम में बाढ़ की स्थिति और गंभीर हुई, दो और की मौत
असम में शनिवार को बाढ़ के बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई. राज्य में इसमें दो और लोगों की मौत हुई है. वहीं, बागजान में क्षतिग्रस्त गैस कुएं में आग बुझाने के सारे कार्य स्थगित कर दिये गये हैं क्योंकि वहां बाढ़ का पानी घुस गया है. अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ का पानी राज्य के 21 जिलों में प्रवेश कर चुका है, जिससे 4.6 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.
301 नए मामलों के साथ बिहार में कोरोना का आंकड़ा नौ हजार के बेहद करीब, अब तक 58 मौतें
लॉकडाउन और आगे बढ़ाने का फैसला हालात पर निर्भर करेगा : अमरिंदर
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि राज्य में 30 जून के बाद लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला फैसला हालात पर निर्भर करेगा. साथ ही, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह वायरस के प्रसार को काबू करने के लिए कोई भी जरूरी कदम उठाने को तैयार हैं. उन्होंने ''फेसबुक लाइव'' के दौरान कहा कि अगर हम महामारी को काबू करने में समर्थ हैं ,तो लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं होगी। लेकिन अगर यह नियंत्रण से बाहर जाता है तो हमारे पास कोई अन्य विकल्प नहीं होगा.
कोविड-19: दिल्ली सरकार ने सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण शुरू किया
दिल्ली में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कोविड-19 के प्रसार के व्यापक विश्लेषण के लिये शहर के कुछ इलाकों में शनिवार को ‘‘सीरोलॉजिकल'' सर्वेक्षण शुरू किया गया. इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,948 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार पहुंच गई है.