लाइव अपडेट
राज्यसभा की 18 सीटों के लिए 19 जून को होगा चुनाव
निर्वाचन आयोग की बैठक के बाद आज निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि राज्यसभा की 18 सीटों के लिए 19 जून को होगा चुनाव. यह चुनाव कोरोना वायरस के कारण स्थगित हो गया था.
गृह मंत्रालय के आदेश के बाद KPKB ने 1000 से अधिक आयातित उत्पादों को किया डी-लिस्ट
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार (KPKB) ने 1000 से अधिक आयातित उत्पादों को डी-लिस्ट किया है, आदेश में कहा गया था कि सभी KPKB कैंटीन में केवल 'मेड इन इंडिया' उत्पाद बेचे जाएंगे.
पंजाब सरकार ने लॉकडाउन 5.0 के लिए जारी किए दिशा निर्देश
पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश ने भी केंद्र सरकार की घोषणा के अनुरूप पाबंदियां बढ़ा दी हैं. पंजाब सरकार ने लॉकडाउन 5.0 के अपनी गाइडलाइंस जारी कर दी है.
Tweet
केरल में मॉनसून की दस्तक,
केरल में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून केरल पहुंच गया है. केरल में भारी बारिश के बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है
Tweet
कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले हो सकते हैं
आज थोडी देर में होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में महामारी एक्ट की जगह नए कानून को मंजूरी मिल सकती है. अध्यादेश के जरिए इन नए कानून को लागू करने का प्रस्ताव पेश किया जा सकता है. किसान जिसे चाहे उसे अनाज बेचने की अनुमति मिल सकती है. एक राज्य से दूसरे राज्य में जाकर अनाज बेचने की भी छूट मिल सकती है
भारत के डॉक्टरों पर दुनिया की नजरें
PM मोदी कर्नाटक की राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के सिल्वर जुबली कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधितक करते हुए कहा कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद आज सबसे बड़ा संकट आया है, जैसे विश्व युद्ध के बाद दुनिया बदल गई. वैसे ही कोरोना के बाद दुनिया पूरी तरह से बदल जाएगी. उन्होंने कहा कि पहले वैश्विकरण को लेकर आर्थिक मसले पर चर्चा होती थी, लेकिन अब मानवता के आधार पर चर्चा करना जरूरी होगा. स्वास्थ्य के मामले में भारत ने पिछले 6 साल में बड़े फैसले लिए हैं, हम चार पिलर पर काम कर रहे हैं.
Tweet
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज,
पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज बुलाई गयी है. केंद्र सरकार द्वारा अपने पदभार ग्रहण करने के बाद दूसरे वर्ष में यह केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक होगी. आज पीएम मोदी के आवास पर आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति की भी बैठक होगी. बता दें कि कोरोना की महामारी से जूझ रहे देश में लॉकडाउन 5 आज से लागू हो चुका है.
Tweet
कोरोना अपडेट: आज भी 8 हजार से ज्यादा नए मामले
देश में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा. संक्रमण के मामले बढ़कर 190535 हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, आज भी 8 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. अबतक 93322 केस ऐक्टिव हैं और अब तक 91818 लोग ठीक हुए हैं. देश में कोरोना से 5394 लोगों की जान जा चुकी है. बीते 24 घंटे में 8,392 नए केस जबकि 230 मरीजों की मौत भी हुई है.
Tweet
दिल्ली: निर्माण भवन की चौथी मंजिल पर लगी आग
दिल्ली के निर्माण भवन में सोमवार सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. यह आग बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर लगी. हादसे के फौरन बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबित आग को बुझा लिया गया है. विस्तृत जानकारी का इंतजार है. निर्माण भवन में कई केंद्रीय मंत्रालयों का दफ्तर है. आज सोमवार है ऐसे में दफ्तर भी खुले हैं.
Tweet
अमेरिका में वबाल
कोरोना संकट से जूझ रहे अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद देश के कई हिस्सों में हिंसा भड़क उड़ी है. अमेरिका के मिनियापोलिस के अलावा फ्लोरिडा, जैक्सनविल, लॉस एंजेलिस, पीटसबर्ग, न्यूयॉर्क समेत कई शहरों में कर्फ्यू लगा है. व्हाइट हाउस के पास लगातार तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा. मिनियापोलिस में जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के बाद शुरू हुए हिंसक प्रदर्शन के बीच कई इलाकों में नेशनल गार्ड की तैनाती की गई है. सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने अपनी प्रोफाइल और कवर फोटो को ब्लैक कर दिया है. Twitter Together ने अपने ट्वीट में कहा है कि जातिवाद सामाजिक भेद का पालन नहीं करता है.
Tweet
म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का मुम्बई में निधन
बॉलीवुड के फेमस संगीतकार वाजिद खान (Wajid Khan) का 42 साल की उम्र में रविवार रात निधन हो गया है. वाजिद को मुंबई के चेम्बूर स्थित अस्पताल में किडनी की गंभीर समस्या के चलते एडमिट किया गया था. किडनी के इलाज के दौरान उनका टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया था. बॉलीवुड सिंगर संगीतकार सलीम मर्चेंट ने वाजिद खान के निधन की दुखद खबर सोशल मीडिया के जरिए शेयर की.
9वें से 7वें स्थान पर पहुंचा भारत
भारत में कोरोना से 1 लाख 88 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं 5100 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच भारत कोरोना के सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देशों की सूची में 9वें से 7वें स्थान पर पहुंच गया है. रविवार रात तक भारत में कोरोनावायरस से 1 लाख 88 हजार 883 मामले हैं. फ्रांस को पीछे छोड़ते हुए भारत 7वें स्थान पर पहुंचा है. फ्रांस में फिलहाल संक्रमितों की संख्या 1,88,752 है.