Uttarakhand Chamoli Dhauliganga Flood LIVE : उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से 8 की मौत, 170 लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
uttarakhand, joshimath, chamoli, glacier, dhauliganga, uttarakhand flood, tapovan, rishikesh news, alaknanda Live updates : उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली( Chamoli ) जिले में आज एक ग्लेशियर टूटने से भयंकर तबाही हुई है. ग्लेशियर (Glacier) टूटने कई घर बह गये हैं और कई पावर प्रोजेक्ट को इससे नुकसान होने की आशंका है.
मुख्य बातें
uttarakhand, joshimath, chamoli, glacier, dhauliganga, uttarakhand flood, tapovan, rishikesh news, alaknanda Live updates : उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली( Chamoli ) जिले में आज एक ग्लेशियर टूटने से भयंकर तबाही हुई है. ग्लेशियर (Glacier) टूटने कई घर बह गये हैं और कई पावर प्रोजेक्ट को इससे नुकसान होने की आशंका है.
लाइव अपडेट
उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से 8 की मौत, 170 लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उत्तराखंड हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और 6 घायल हैं. जबकि बाढ़ की वजह से अब तक 170 लोग लापता बताये जा रहे हैं. इधर राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है.
त्रिवेंद्र सरकार के बाद मोदी सरकार ने की मुआवजे की घोषणा
उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार के बाद मोदी सरकार ने भी मुआवजे की घोषणा कर दी है. केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष ने दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.
चमोली हादसे में 7 शव बरामद, 120 लोग लापता, 16 बचाये गये
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि चमोली हादसे में सात लोगों के शव बरामद किये गये हैं, जबकि कम से कम 125 लापता हैं. 16 लोगों को बचाया जा सका है.
चमोली हादसे में उत्तराखंड सरकार ने मुआवजे की घोषणा की, मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये
चमोली हादसे में उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार ने मुआवजे की घोषणा की. मुख्यमंत्री रावत ने ऐलान किया कि मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये दिये जाएंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि हादसे में कई लोगों के बह जाने की आशंका है. उन्होंने बताया 16 लोगों को बचाया गया है. सीएम रावत ने बताया कि करीब 180 गाय-बकरियां भी बाढ़ में बह गयी हैं.
उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के बाद यूपी में योगी ने जल शक्ति विभाग को किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से भीषण त्रासदी हुई है. पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है. अलकनंदा गंगा की सहायक नदी है और उत्तर प्रदेश के अंदर गंगा लगभग 1,000 किलोमीटर का रास्ता तय करती है. हमने अपने जल शक्ति विभाग को अलर्ट कर दिया है.
तपोवन डैम टनल से 16 लोग सुरक्षित निकाले गये
चमोली स्थित तपोवन डैम टनल से 16 लोग सुरक्षित निकाल लिये गये हैं. यह सूचना गृहमंत्रालय की ओर से दी गयी है. इस टनल में 16 लोगों के फंसे हुए की सूचना के बाद बचाव कार्य जारी था और अंतत: सफलता हाथ आयी है.
Tweet
रावत ने हेल्पलाइन नंबर फिर शेयर किया
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. उन्होंने लिखा है कि अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नंबर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें. कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं.
तपोवन डैम में फंसे 16 लोगों को निकाला गया
तपोवन डैम में फंसे 16 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. इस संबंध में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी दी.
तीन शव बरामद
ITBP की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि एनटीपीसी साइट से तीन शव बरामद किया गया है.
Tweet
सेना को किया गया अलर्ट
उत्तराखंड की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सेना को अलर्ट कर दिया गया है. सेना की ओर से किये गये एक ट्वीट में कहा गया है कि सेना हेलीकॉप्टर के जरिये प्रदेश में आये बाढ़ से निपटने में मदद करेगी. ऋषिकेश के पास स्थित मिलिट्री स्टेशन स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर बचावकार्य में जुटा है.
NDRF के डीजी ने कहा-एक पुल प्रभावित हुआ
एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने मीडिया को जानकारी दी बीआरओ द्वारा बनाया गया एक पुल प्रभावित हुआ है. ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को बहुत नुकसान हुआ है. चमोली और जोशीमठ इलाके सर्वाधिक प्रभावित हैं. दिल्ली से देहरादून के लिए तीन-चार टीम एनडीआरएफ की भेजी जायेगी.
Tweet
ITBP के 200 जवान बचाव कार्य में जुटे
ITBP के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने बताया कि 200 जवान स्थानीय प्रशासन की मदद से बचाव कार्य में जुटे हैं. एक टीम घटनास्थल पर मौजूद है और दूसरी टीम जोशीमठ के पास तैनात है जो लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. स्थिति नियंत्रण में है और कम से कम नुकसान हो इसके प्रयास किये जा रहे हैं.
पीएम मोदी ने सीएम रावत से की बात, स्थिति की समीक्षा की
पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की. साथ ही उन्होंने बचाव और राहत कार्य का जायजा लिया.
Tweet
Tweet
गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम रावत से बात की
गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में आये प्राकृतिक आपदा की सूचना मिलने के बाद CM त्रिवेंद्र सिंह रावत, DG ITBP व DG NDRF से बात की. अमित शाह ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारी लोगों को सुरक्षित करने में युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं. NDRF की टीमें बचाव कार्य के लिए निकल गयी हैं. देवभूमि को हर संभव मदद दी जाएगी.
100 से 150 लोगों के मारे जाने की आशंका
उत्तराखंड के चीफ सेक्रटरी ओम प्रकाश ने जानकारी दी है कि इस दुर्घटना में 100-150 लोगों के मारे जाने की आशंका है.
अलकनंदा नदी के पानी का बहाव सामान्य से कम हुआ
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है किनंदप्रयाग से आगे अलकनंदा नदी का बहाव सामान्य हो गया है. नदी का जलस्तर सामान्य से अब 1 मीटर ऊपर है लेकिन बहाव कम होता जा रहा है. राज्य के मुख्य सचिव, आपदा सचिव, पुलिस अधिकारी एवं समस्त टीम आपदा कंट्रोल रूम में स्थिति पर लगातार नज़र बनाये हुए हैं.
योगी आदित्यनाथ ने की सहायता की अपील
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि ग्लेशियर टूटने से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर उत्तराखंड को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाये.
ITBP की दो टीम घटनास्थल के लिए रवाना NDRF की तीन टीम भी पहुंचेगी
गृहमंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि ITBP की दो टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है, जबकि NDRF की तीन टीम को देहरादून से बुलाया गया है. इसके अलावा तीन अन्य टीम को भी वायुसेना की मदद से वहां पहुंचाया जायेगा. SDRF और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और बचाव कार्य जारी है.
अलकनंदा नदी के किनारे बसे लोगों से जगह खाली करने की अपील
चमोली पुलिस ने अलकनंदा नदी के किनारे बसे लोगों से जगह खाली करने की अपील की है. पुलिस ने ट्वीट किया है कि तपोवन रेणी क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने कारण ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को क्षति पहुंची है,जिससे नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, अत: लोगों से अपील है कि अतिशीघ्र सुरक्षित स्थानों पर चले जायें
मुख्यमंत्री की अपील अफवाह ना फैलाएं, हेल्पलाइन नंबर जारी
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी है कि अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नंबर 1070, 1905 और 9557444486 पर संपर्क करें. कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं।
Tweet
भागीरथी व अलकनंदा नदी के पानी को रोका गया
ग्लेशियर के टूटने से धोली गंगा नदी में पानी का स्तर बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है, इसलिए प्रशासन ने भागीरथी और अलकनंदा नदी के पानी के बहाव को रोक दिया गया है.
हालात का जायजा लेने जा रहे हैं मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि चमोली के रिणी गांव में ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को भारी बारिश व अचानक पानी आने से क्षति की आशंका है नदी में अचानक पाने आने से अलकनंदा के निचले क्षेत्रों में भी बाढ़ की संभावना है. तटीय क्षेत्रों में लोगों को अलर्ट किया गया है. वे घटनास्थल की ओर रवाना हो रहे हैं.
Tweet
ग्लेशियर टूटने से कई घर बह गये हैं और कई पावर प्रोजेक्ट को इससे नुकसान होने की आशंका है. हालांकि अभी यह स्पष्ट सूचना नहीं मिल पायी है कि कितने लोग इससे प्रभावित हुए हैं, लेकिन आशंका जतायी जा रही है कि इससे बड़ा नुकसान होगा.
जानकारी के अनुसार चमोली के रेणी गांव के पास ग्लेशियर टूटने की घटना हुई है.बताया जा रहा है कि ग्लेशियर टूटने का असर श्रीनगर के पावर प्रोजेक्ट पर भी पड़ सकता है. जिले के रेणी गांव के पास ग्लेशियर टूटा है. बहुत तेज आवाज के साथ बर्फ का पहाड़ टूटा है. प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं और आसपास के गांव को खाली करा दिया गया है.
Tweet
ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट के 50-60 मजदूर इस सैलाब में बह गये हैं ऐसी आशंका है. सीएम त्रिवेंद्र रावत ने ट्वीट कर अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है और कहा है कि बचाव कार्य जारी है. ग्लेशियर धोली गंगा के साथ बह रहा है नदी का बहाव बहुत तेज हो गया है. प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.
Posted By : Rajneesh Anand