Loading election data...

DELHI NEWS: आप नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ीं, LG ने POC के तहत जांच को मंजूरी दी, क्या है पूरा मामला

DELHI NEWS: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं. उपराज्यपाल ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (पीओसी) अधिनियम के तहत जांच का आदेश दे दिया है.

By ArbindKumar Mishra | July 6, 2024 6:13 PM

DELHI NEWS: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रिश्वतखोरी के मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (पीओसी) अधिनियम के तहत जांच को मंजूरी दे दी है. दिल्ली एलजी कार्यालय ने बताया, एलजी ने एसीबी द्वारा जैन के खिलाफ जांच को मंजूरी देने के लिए पीओसी अधिनियम, 1998 की धारा 17 ए के तहत मामले को केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजने के डीओवी के प्रस्ताव पर सहमति जताई.

आप नेता पर क्या है आरोप

आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन पर 70 विधानसभा क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने की 571 करोड़ रुपये की परियोजना के संबंध में 7 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है.

सत्येंद्र जैन के खिलाफ जांच की अनुमति दिए जाने पर भड़की AAP, बीजेपी पर साधा निशाना

एलजी वीके सक्सेना द्वारा आप नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ जांच की अनुमति दिए जाने पर आप नेता आतिशी ने कहा, बीजेपी दिन-रात दिल्ली सरकार के खिलाफ साजिश में लगी हुई है. आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ 10 साल में 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. लेकिन आज तक कहीं से भ्रष्टाचार का एक रुपया भी बरामद नहीं हुआ. अब यह एक और फर्जी मामला है. बीजेपी दिल्ली सरकार को पंगु बनाना चाहती है.

Also Read: Budget session 2024: 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, संसद का सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक

Next Article

Exit mobile version