BRICS Summit: पीएम मोदी ने व्लादिमीर पुतिन के साथ की द्विपक्षीय बैठक, रूस-यूक्रेन युद्ध पर कह दी बड़ी बात

BRICS Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान कजान में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की.

By ArbindKumar Mishra | October 22, 2024 5:13 PM
an image

BRICS Summit: 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने रूस की दो दिवसीय यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, पिछले 3 महीनों में मेरा दो बार रूस आना हमारे करीबी समन्वय और गहरी मित्रता को दर्शाता है. मैं आपकी मित्रता और गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं..इस शहर के साथ भारत के गहरे और ऐतिहासिक संबंध रहे हैं. कजान में भारत के नए कांसुलेट खुलने से ये संबंध और मजबूत होंगे.

रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोले पीएम मोदी- समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के विषय पर हम लगातार संपर्क रहे हैं. जैसा कि मैंने पहले कहा है, हमारा मानना ​​है कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए. हम शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली का पूरा समर्थन करते हैं. हमारे सभी प्रयास मानवता को प्राथमिकता देते हैं. भारत आने वाले समय में हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पिछले 15 वर्षों में BRICS ने अपनी विशेष पहचान बनाई है और अब विश्व के सफल देश इससे जुड़ना चाहते हैं. कल मैं BRICS सम्मलेन में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हूं.

व्लादिमीर पुतिन ने कह दी बड़ी बात

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, अंतर सरकारी आयोग की अगली बैठक 12 दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाली है. हमारी परियोजनाएं लगातार विकसित हो रही हैं. आपने कजान में भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने का फैसला किया है. हम इसका स्वागत करते हैं. भारत की नीतियों से हमारे सहयोग को फायदा होगा. हमें आपको और आपके प्रतिनिधिमंडल को रूस में देखकर बहुत खुशी हुई.

Exit mobile version