Viral Video: शादी के सीजन में कई वीडियो और रील जमकर वायरल होते हैं. लेकिन इस समय सोशल मीडिया में शादी का जो वीडियो वायरल हो रहा है, दावा है कि आपने इससे पहले ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा. दरअसल भरी महफिल में दूल्हे को छोड़ दुल्हन पंडित जी पर फिदा हो गई और जमकर नैनो के बाण भी छोड़े, जिससे पंडित जी भी शर्मा गए और मुस्कुराने लगे.
वायरल वीडियो में क्या है?
शादी का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दूल्हा और दुल्हन शादी के मंडप पर बैठे दिख रहे हैं. पंडित जी शादी की रस्मों को पूरा में जुटे दिख रहे हैं. उनका फोकस शादी कराने और मंत्र पढ़ने पर दिख रहा है. मंडप पर मौजूद सभी लोगों की नजरें दूल्हे और दुल्हन पर है, लेकिन दुल्हन का ध्यान शादी की रस्मों पर नहीं, बल्कि पंडित जी पर रहता है. दुल्हन एकटक पंडित जी को देखते रहती है. इस दौरान दुल्हन यह भी भूल जाती है कि उनकी शादी हो रही है और उसके साथ उनका दूल्हा भी बैठा है. दुल्हन के नैनो के बाण से पंडित जी भी घायल हो जाते हैं और शर्माने लगते हैं. पंडित जी को हंसी आ जाती है.
सोशल मीडिया यूजर्स दूल्हे के ले रहे मजे
शादी के इस वीडियो को सोशल मीडिया में तेजी से शेयर किया जा रहा है और प्रतिक्रिया भी आ रही है. लोग दूल्हे के मजे ले रहे हैं. वीडियो oye_jaypee नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है. जिसमें एक यूजर हंसी की इमोजी के साथ लिखा, “पंडित जी का ध्यान भटक गया.” एक अन्य ने लिखा, “पंडिज जी ज्यादा हैंडसम है पति से.” एक ने लिखा, दुल्हन उसी को देख रही है. एक ने मजाक करते हुए लिखा, “अरे दूल्हा तो रोज देखते रहेंगे आज पंडित जी को देख लेते हैं.” एक ने लिखा, “बस करो मंत्र भूल जाएंगे.”
यह भी पढ़ें: Viral Video: ‘जितना बैंक में हो…’ महिला का अनोखा चेक वायरल, रकम देखकर हो जाएंगे हैरान