Loading election data...

बाबा रामदेव ने बढ़ाई बृजभूषण शरण सिंह की टेंशन, कहा- जेल में डाल देना चाहिए

योग गुरु बाबा रामदेव ने जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों का समर्थन किया है और कहा है कि कुश्ती संघ के मुखिया को तुरंत गिरफ्तार करके जेल में डाल देना चाहिए. वह रोज बहन, बेटियों के बारे में बकवास करता रहता है.

By Amitabh Kumar | May 27, 2023 9:21 AM
an image

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की टेंशन योग गुरु बाबा रामदेव ने बढ़ा दी है. दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान पिछले एक महीने से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं जिसके समर्थन में कई राजनीतिक दल, संगठन और खिलाड़ी लगातार आगे आ रहे हैं. इन सबके बीच मामले पर बाबा रामदेव का बयान सामने आया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार योग गुरु ने भी यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण सिंह का नाम लिये बगैर उनको कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने पहलवानों के धरने का समर्थन करते हुए कहा कि कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष पर दुराचार व्यभिचार के आरोप लगाना बहुत ही शर्मनाक है.

तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए

राजस्थान के भीलवाड़ा में बाबा रामदेव ने कहा कि देश के पहलवानों का जंतर मंतर पर बैठना और कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष पर दुराचार व्यभिचार के आरोप लगाना बहुत ही शर्मनाक बात है. ऐसे व्‍यक्ति को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और जेल में डाल देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह रोज मुंह उठा-उठाकर बार-बार मां बहन बेटियों के बकवास कर रहा है यह बहुत ही निंदनीय है ये कुकृत्‍य है और पाप की तरह है.

Also Read: पहलवानों के आंदोलन में मोदी-योगी के खिलाफ लगाये जा रहे हैं नारे, बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा आरोप
क्या है मामला

यहां चर्चा कर दें कि विनेश फोगाट और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग, साक्षी मलिक सहित देश के शीर्ष पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं, जिसमें एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की गयी है.

बृजभूषण शरण सिंह ने क्या कहा

इधर सात महिला पहलवानों के कथित यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि दिल्ली में जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के आंदोलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारे लगाये जा रहे हैं. कैसरगंज से भाजपा के सांसद सिंह ने कहा, यह आंदोलन दिल्ली से चलकर पंजाब और खालिस्तान की तरफ बढ़ रहा है.

भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version