19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी और भारत से रिश्तों पर खूब बोले ब्रिटिश PM ऋषी सुनक, सनातन धर्म को लेकर कह दी बड़ी बात

G- 20 Summit: भारत में G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आये ब्रिटिश पीएम सुनक ने अपने हिन्दू होने पर गर्व जताया है. उन्होंने हिंदू धर्म से अपने जुड़ाव पर कहा कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और इसी तरह मेरा पालन-पोषण हुआ है.

G- 20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्रिटेन के प्रधानमंक्षी ऋषि सुनक भारत पहुंचे गये हैं. दिल्ली में उनके आगमन का जोरदार स्वागत किया गया. भारत आने के बाद उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने भारत के साथ दोस्ती, पीएम मोदी और भारत से रिश्ता, रूस यूक्रेन युद्ध, ब्रिटेन भारत संबंध, खालिस्तानी आतंकवाद समेत कई मुद्दे पर अहम बातें कीं. वहीं, भारत में G 20 शिखर सम्मेलन को लेकर यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि G20 भारत के लिए एक बड़ी सफलता है.  भारत इसकी मेजबानी के लिए सही समय पर सही देश है. सुनक ने कहा कि  मुझे लगता है कि हमारे पास कुछ दिनों तक विचार-विमर्श और निर्णय लेने का बहुत अच्छा मौका होगा.

अपने हिन्दू होने पर सुनक ने जताया गर्व
भारत में G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आये ब्रिटिश पीएम सुनक ने अपने हिन्दू होने पर गर्व जताया है. उन्होंने हिंदू धर्म से अपने जुड़ाव पर कहा कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और इसी तरह मेरा पालन-पोषण हुआ है. मैं ऐसा ही हूं. मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों तक मेरे यहां रहने के दौरान मैं किसी मंदिर के दर्शन कर सकूंगा. सुनक ने कही कि अभी रक्षा बंधन था जिसमें मेरी बहनों ने मुझे राखी बांधी, मेरे पास दूसरे दिन ठीक से जन्माष्टमी मनाने का समय नहीं था लेकिन उम्मीद है जैसा कि मैंने कहा कि हम अगर किसी मंदिर जाएं तो मैं इसकी भरपाई कर सकूंगा. मेरा मानना है कि आस्था एक ऐसी चीज है जो हर उस व्यक्ति की मदद करती है जो अपने जीवन में आस्था रखता है.

‘वसुधैव कुटुंबकम बेहतरीन विषय- ऋषि सुनक
वहीं, G-20 भारत की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम’ पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि उन्हें लगती है कि यह एक बेहतरीन विषय है. जब आप ‘एक परिवार’ कहते हैं, तो मैं उस अविश्वसनीय जीवंत पुल का उदाहरण हूं जिसका वर्णन प्रधानमंत्री मोदी ने यूके और भारत के बीच किया है . यूके में मेरे जैसे लगभग 2 मिलियन भारतीय मूल के हैं. इसलिए, ब्रिटिश प्रधान मंत्री के रूप में उस देश में रहना मेरे लिए बहुत खास है जहां से मेरा परिवार है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और मैं हमारे दोनों देशों के बीच एक व्यापक और महत्वाकांक्षी व्यापार समझौते को संपन्न होते देखना चाहते हैं. व्यापार सौदों में हमेशा समय लगता है, उन्हें दोनों देशों के लिए काम करने की जरूरत है. हालांकि हमने काफी प्रगति की है लेकिन अभी भी कड़ी मेहनत बाकी है.

रूस- यूक्रेन युद्ध को लेकर कही यह बात
रूस यूक्रेन युद्ध पर भारत की नीति को लेकर ऋषि सुनक ने कहा कि यह उनका काम नहीं है कि मैं भारत को बताऊं कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर क्या रुख अपनाना चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा कि वो जानते हैं कि भारत अंतरराष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने वाला देश है. सुनक ने कहा कि मुझे लगता है कि ये ऐसी चीजें हैं जो सार्वभौमिक मूल्य हैं जिन्हें हम सभी साझा करते हैं. वे चीजें हैं जिन पर मैं विश्वास करता हूं, और मैं जानता हूं कि भारत भी उन चीजों में विश्वास करता है.  

यूके आतंकवाद और हिंसा का समर्थन नहीं करता- सुनक
खालिस्तान मुद्दे पर यूनाइटेड किंगडम (UK) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा की यह बेहद अहम मुद्दा है. उन्होंने कहा कि यूके किसी भी तरह का उग्रवाद या हिंसा स्वीकार्य नहीं है. इसीलिए हम विशेष रूप से खालिस्तान समर्थक उग्रवाद से निपटने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.सुनक ने कहा है हमारे सुरक्षा मंत्री भारत में अपने समकक्षों से बात कर रहे थे. हमारे पास खुफिया जानकारी और जानकारी साझा करने के लिए एक साथ कार्य करने वाले समूह हैं जिससे हम इस तरह के हिंसक उग्रवाद को जड़ से खत्म कर सकें. यह सही नहीं है और मैं इसे यूके में बर्दाश्त नहीं करूंगा.


Also Read: G20 Summit: भारत पहुंचे ऋषि सुनक, कहा- दामाद के रूप में यह खास विजिट, PM मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

पीएम मोदी के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान- सुनक
पीएम मोदी के साथ समीकरण पर यूनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने समाचार एजेंसी ANI से कहा कि मेरे मन में पीएम मोदी के प्रति बहुत सम्मान है और वह व्यक्तिगत रूप से मेरे प्रति बहुत स्नेही रहे हैं. हम भारत और यूके के बीच एक महत्वाकांक्षी और व्यापक व्यापार समझौते को पूरा करने की अपनी साझा महत्वाकांक्षा पर बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं, क्योंकि हम दोनों सोचते हैं कि यह एक अच्छी बात होगी और हम दोनों को इसे सुनिश्चित करने की आवश्यकता है. इस तरह के मंचों पर, मैं यह सुनिश्चित करने में प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करने के लिए बहुत उत्सुक हूं कि यह G 20 भारत के लिए एक बड़ी सफलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें