Loading election data...

भारत-बांग्लादेश सीमा से 9 घुसपैठिए गिरफ्तार, बंगाल के रास्ते दूसरे शहरो‍ं में जाने की थी प्लानिंग

बीएमसी ने बताया कि गिरफ्तार घुसपैठिए इस्माइल हल्दर (67), नशीर हुसैन (30), नर्गिस बेगम (25) के अलावा नईमा अख्तर, फहीमा बेगम और सैफुल इस्लाम है. सभी घुसपैठिए बांग्लादेश के बगेरहाट जिले के रहने वाले हैं. इनके साथ दो बच्चों को भी पकड़ा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2021 6:32 PM

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की भारत-बांग्लादेश (India-Bangladesh Border) की सीमा पर बीएसफ (BSF) ने नौ बांग्लादेशियों (Bangladeshi Infiltrators) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सभी को दक्षिण बंगाल के उत्तर 24 परगना (South 24 Pargana) जिले से अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) से पकड़ा गया. बीएसएफ (BSF Action On Infiltrators) की इस कार्रवाई में दो बच्चे, पांच महिला और दो पुरुष को पकड़ा गया है.

Also Read: मोदी के मंत्री जॉन बारला की बंगाल विभाजन की मांग, ममता बनर्जी पर अल्पसंख्यकों की अनदेखी का आरोप

बीएमसी ने बताया गिरफ्तार घुसपैठिए इस्माइल हल्दर (67), नशीर हुसैन (30), नरगिस बेगम (25) के अलावा नईमा अख्तर, फहीमा बेगम और सैफुल इस्लाम हैं. सभी घुसपैठिए बांग्लादेश के बगेरहाट जिले के रहने वाले हैं. इनके साथ दो बच्चों को पकड़ा गया है. बीएसएफ ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नौ बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है.


Also Read: ‘शहीदों के द्वार मोदी सरकार’, क्या BJP के ऐलान के बाद बंगाल में ममता की बढ़ेंगी मुश्किलें?

सीमा सुरक्षा बल के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर 99वीं वाहिनी की जीतपुर की सीमा चौकी पर कार्रवाई की गई. इसी दौरान 16 अगस्त की आधी रात 9 बांग्लादेशियों को भारत में अवैध रूप से घुसने के दौरान पकड़ने में सफलता मिली. पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने बताया कि उन्हें बांग्लादेश के दलालों ने सीमा पार कराने का जिम्मा लिया था. सभी को भारत में भेजने के लिए 5 से 10 हजार रुपए (प्रति व्यक्ति) वसूला गया था. सभी रोजगार के सिलसिले में भारत आ रहे थे. आरोपियों ने बताया वो पश्चिम बंगाल से भारत के दूसरे राज्यों में जाने की प्लानिंग में थे.

Next Article

Exit mobile version