विकास गुप्ता (कोलकाता): बेहतर आमदनी और अच्छी जिंदगी के लिए बांग्लादेश से किन्नर भारत को ठिकाना बना रहे हैं. इसके लिए बांग्लादेश के किन्नर भारतीय सीमा में अवैध तरीके से प्रवेश कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने बांग्लादेश से भारतीय सीमा में प्रवेश करने के दौरान ऐसे ही एक किन्नर को पकड़ा है. उस किन्नर को सीमा पार कराने वाली महिला दलाल को भी उसके साथ गिरफ्तार किया गया है.
Also Read: शुभेंदु से BJP के 24 विधायक ‘नाराज’, बंगाल में सियासी कयासों के बीच नेता प्रतिपक्ष कहां खड़े हैं?
पकड़ी गई किन्नर का नाम बिंदु बीबी (35) है. वो बांग्लादेश के टेंगियल गांव की रहने वाली है. जबकि, गिरफ्तार महिला दलाल का नाम अलोका दास (48) है. वो बंगाल के नदिया जिले के सरदार पाड़ा गांव की रहने वाली है. बीएसएफ के 82वीं बटालियन की टीम ने महाकोला सीमा से दोनों को अवैध घुसपैठ के आरोप में पकड़कर तेहट्ट थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है.
सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किन्नर बिंदू ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि वो बांग्लादेश से दो साल पहले ही भारत आकर यहां शीला नाम की किन्नर के साथ मिलकर अपना स्थायी ठिकाना बना चुकी थी. यहां से मोटी आमदनी करके समय-समय पर अवैध तरीके से सीमा पार करके बांग्लादेश में अपने परिवार से मिलने भी जाया करती थी.
Also Read: TMC में आने को तैयार BJP के कई नेता, CM ममता बनर्जी के नेतृत्व में आस्था का दावा?
इस बार भी शीला ने ही अलोका को उसे बांग्लादेश से वापस भारतीय सीमा में प्रवेश कराने के लिए 2,500 रूपये दिये थे. इस जानकारी के बाद अब तेहट्ट थाने की पुलिस किन्नर को शरण देने वाली शीला की तलाश में जुटी है. इस मामले की जांच की जा रही है. बीएसएफ ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की है. लोगों को सीमा पार कराने वालों की तलाश भी की जा रही है.