17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistani arrested: BSF ने पाक की नापाक हरकत को किया नाकाम, कच्छ से घुसपैठ करते 4 मछुआरे गिरफ्तार

बीएसएफ के एक गश्ती दल ने गुजरात में भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा पर गुरुवार को कच्छ के क्रीक क्षेत्र से चार पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा और उनकी 10 नौकाएं जब्त कर ली.

बीएसएफ के एक गश्ती दल ने गुरुवार को भारत पाकिस्तान सीमा के समीप घुसपैठ करते 4 मछुआरों को गिरफ्तार किया है. बीएसएफ के अनुसार मछुआरें भारत पाक सीमा स्थित जल चैनल के पास से भारत में घूसने की कोशिश कर रहे थे. इस ऑपरेशन में कुल 15 पाक मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त किया गया है.

बीएसएफ भूज ने ट्वीट कर बताया कि सीमा चौकी संख्या 1165 और 1166 के बीच कुछ हलचल देखने को मिली थी. जिसके बाद जवानों ने घूसपैठ कर रहे मछुआरों को घेर लिया. बीएसएफ के एक विशेष दल ने मछुआरों को कच्छ जिले के हरामी नाला से होते हुए भारतीय क्षेत्र में घुसते देखा. उन्होंने बताया कि चार पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा गया और उनकी 10 नौकाएं जब्त की गयीं. पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है.


सीमा पार से नापाक हरकत के बाद बीएसएफ की कार्रवाई

आपको बता दें कि इससे पहले भी बीएसएफ ने सीमा पार पाकिस्तान से घुसपैठ कते हुए कई मछुआरों को गिरफ्तार किया है. बीते कुछ दिनों पहले ही बीएसएफ ने दो मछुआरों को गिरफ्तार किया था. बीएसएफ के एक अधिकारी के अनुसार दोनों मछुआरों को लंबी दूरी तक पीछा किया गया था, जिसके बाद दोनों बीएसएफ की गिरफ्त में आए थे. दोनों मछुआरे पाकिस्तान की ओर भाग रहे थे तभी जवानों ने उनके टखने में गोली मारी गई थी. इस दौरान बीएसएफ ने 9 पाकिस्तानी नौका की जब्त किया था.

Also Read: Indo Bangladesh Border: बीएसएफ ने 20.5 Kg गांजा के साथ 29 मवेशी के सिर बरामद किए, दो तस्कर गिरफ्तार
भारत ने 536 कैदियों की रिहाई की मांग की

भारत और पाकिस्तान ने अपने अपने देश के कैदियों और मछुआरों की रिहाई को लेकर एक दूसरे के साथ सूची साझा की है. इस दौरान भारत ने 536 मछुआरों की रिहाई की मांग की है. वहीं, पाकिस्तान ने 49 कैदियों और 633 मछुआरों की सूची भारत को दी हैं, इनमें वे लोग है जो पाकिस्तान की जेल में बंद हैं. और भारतीय होने का दावा किया है. विदेश मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान की जेल में बंद 536 कैदियों ने अपनी सजा पूरी कर ली है और मंत्रालय ने उनके भारतीय नागरीक होनी की पुष्टि की है. इस संबंध में भारत ने पाकिस्तान को अवगत कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें