14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Punjab News: फिरोजपुर के सतलज नदी पर मिला पाकिस्तानी नाव, जांच में जुटी एजेंसियां

पंजाब के फिरोजपुर जिले में सीमा सुरक्षा बल को एक पाकिस्तानी नाव बरामद हुआ है. पाकिस्तानी नाव सतलुज नदी से मिला है. हालांकि, लाव लावारिस हालत में मिली है. यह पता नहीं चल पाया है कि इस नाव में कौन सवार होकर आया था.

पंजाब के फिरोजपुर जिले में सीमा सुरक्षा बल को एक पाकिस्तानी नाव बरामद हुआ है. पाकिस्तानी नाव सतलुज नदी से मिला है. हालांकि, लाव लावारिस हालत में मिली है. यह पता नहीं चल पाया है कि इस नाव में कौन सवार होकर आया था. वहीं, नाव बरामद होने के बाद से ही जांच एजेंसिया मामले की जांच में जुटी है.

इस जगह से मिली पाकिस्तानी नाव: संदिग्ध पाकिस्तानी नाव जहां से बरामद की गई है, वहां से सतलुज नदी पाकिस्तान से भारत में दाखिल होती है. नाव मिलने के बाद जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी है कि, नाव आकस्मिक आ गई है या इसमें सवाल होकर कोई आया था.

फिरोजपुर पंजाब का काफी संवेदनशील इलाका है. इसकी सीमाएं पाकिस्तान से लगती हैं. इस कारण यह और भी संवेदनशील हो जाता है. हथियारों के साथ साथ ड्रग्स की भी यहां धडल्ले से तस्करी होती है. बीते दिनों पीएम मोदी का काफिला फिरोजपुर में ही फंस गया था.

गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात में भी भारतीय तटरक्षक और गुजरात एटीएस ने संयुक्त रुप से चालक दल के साथ पाकिस्तानी नाव अल हुसैनी को पकड़ा था. भारतीय तटरक्षक का कहना था कि, गश्त के दौरान पाकिस्तानी नौका को पकड़ा गया. वहीं वोट में सवार 6 लोगों को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया था.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें